स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए, अगर आप भी बाजार में निवेश के बारे में सोंच रहे हैं। पिछले दो वर्षों कोरोना की वजह से बाजार जरूर गिरा है, लेकिन इसमें निवेश करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।
लॉकडाउन की वजह से लोगों ने घर से निकलना कम किया तब लोगों ने इनकम के नये रास्ते तलाशने शुरू कर दिये।
तब लोगों की नजर में शेयर बाजार भी आया क्योंकि लोगों को दिखाई दिया कि, यहाँ पर घर बैठ कर कम समय में अधिक पैसा बना सकते हैं।
अधिक पैसा बनाने की जल्दबाजी में कुछ गलतियाँ करके लोगों ने अपना पैसा गवां दिया।
ऐसा आपके साथ न हो इसलिए आपको बताना चाहते है कि, स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए।
स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले रखें इन बातों का ध्यान

डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
1 – सबसे पहला सबक कि, कभी भी आपका सारा निवेश एक ही कंपनी के शेयर में नहीं होना चाहिए।
एक रिसर्च बताती है कि, आपका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड ( विविधता से भरा ) होगा उतना कम रिस्क होगा, इसका मतलब ये कदापि न समझें कि आप, आँख बंद करके अलग-अलग कंपनी के शेयर खरीद लें।
यह बात मैं आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हूँ, मान लीजिये कि, आपके पास निवेश के लिए 10 लाख रुपये हैं तो आप अगर किसी एक कंपनी में सारा पैसा लगा देते हैं और उस कंपनी का शेयर गिरता है तब आपका भारी नुकसान हो जायेगा।
लेकिन अगर आप एक-एक लाख रुपये, 10 अलग-अलग कंपनियों में निवेश करते हैं और एक-दो कंपनियों का शेयर गिरता भी है तो उस नुकसान की भरपाई बाकी दूसरी कंपनियों के माध्यम से हो जायेगा।
इस प्रकार से आप ओवरआल नुकसान से बच जायेगें।
पेनी स्टॉक
2 – दूसरा सबक ये है कि, आपको बहुत सस्ते शेयर, जिनकी कीमत 10 रुपये से भी कम हो उन्हें खरीदने से बचना चाहिए।
जो लोग शेयर बाजार में शुरुआत करते हैं उन्हें लगता है कि अगर हम सस्ते शेयर खरीदेगें तो हम अधिक लाभ कमा पायेगें लेकिन ऐसा बहुत कम होता है।
अधिकतर पेनी स्टॉक धोखा देते हैं और इसमें ज्यादा निवेश करना ज्यादा जोखिम भरा कार्य होता है।
आय का प्रमुख साधन न बनायें
3 – जैसा कि, मैनें इस लेख के शुरुआत में बताया है कि, अधिकतर लोग ज्यादा कमाई के लालच में शेयर बाजार से जुड़ते हैं और लोग इस कोशिश में रहते हैं कि इसे ही आय का प्रमुख साधन बना लें।
लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो सबसे गलत निर्णय होगा।
कभी भी आप इसे अपने आय का प्रमुख साधन न बनायें।
रिस्क को नजर अंदाज न करें

4 – चौथा सबक है कि, शेयर बाजार में रिस्क होता है इस बात को दिमाग में बैठाने के बाद ही निवेश करें।
यह बात कहने के पीछे मेरा मकसद है कि, शेयर बाजार की शुरुआत करने के पहले आपको रिस्क मैनेजमेंट सीखना जरूरी है।
जब तक आप, रिस्क को स्वीकार नहीं करेगें तब तक उससे बचने के उपाय भी नहीं करेगें।
इसे आप इस तरीके से भी समझ सकते हैं कि, आप बाइक चलाते हैं और आप हेलमेट भी पहनते हैं और दूसरा कोई बाइक चालक जो हेलमेट नहीं पहनता है तब उसे गंभीर चोट लगने की संभावना अधिक होती है।
एक आकड़े के अनुसार हर साल हेलमेट की वजह से लाखों लोगों की जान बच पाती है।
अधिक जानें : शेयर बाजार की भविष्यवाणी 2022 / जानिये कब आयेगा निवेश का सही मौका
जब तक किसी को इस बात का अहसास नहीं होगा कि, यहाँ पर खतरा है तो, वह बचाव के कोई साधन नहीं अपनायेगा।
इसी तरीके से शेयर बाजार में भी होता है क्योंकि उन्हें यूट्यूब या अच्छा सोशल मीडिया से जानकारी मिलती है कि, किसी ने लाखों रुपये बनाये तो किसी ने करोड़ों में पैसे कमाये हैं।
लेकिन इसकी जानकारी कोई नहीं दिखाता है कि, कितने लोगों ने पैसे गवायें हैं अतः आप रिस्क समझते हुए उतने ही पैसे निवेश करे जितना नुकसान आप झेल पायें।
जब आप साल दो साल पुराने हो जाये, तभी कोई बड़ा रिस्क उठायें।
रिसर्च कर लें
5 – स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए, इस विषय पर में अंतिम एवं महत्वपूर्ण सलाह है कि, निवेश के पहले कंपनी पर जरूर रिसर्च कर लें।
रिसर्च में आपको यह देखना है कि, कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है, उसका प्रोडक्ट कौन सा है और भविष्य में इसका क्या उपयोग होगा ?
इस प्रकार की बातों पर भी आपको ध्यान देना होगा, जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदने के बारे में सोंच रहे हों।