कौन से शेयर में निवेश करें जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा लाभ हो ? यह सवाल जब राकेश झुनझुनवाला से पूछा गया तो उन्होंने बहुत सटीक जवाब दिया और जवाब सुनकर वहाँ पर मौजूद सभी लोग बहुत प्रभावित हुए।
यह घटना एक समाचार पत्र के इंटरव्यू की है।
कौन से शेयर में निवेश करें, इसके बारे में उन्होनें बताया कि “जिन कंपनी के प्रोडक्ट आप दैनिक जीवन में जीवन यूज करते हों और आगे भी यूज करना चाहें तो उस कंपनी के शेयर आपको जरूर खरीदने चाहिए।”
दैनिक जीवन के प्रोडक्ट कोई भी ही सकते हैं जैसे साबुन, तेल, मंजन, घड़ी, पंखे, कूलर आदि !
और किस शेयर में निवेश नहीं करना चाहिए इसके जवाब में उन्होंने बताया कि, जिन शेयर की वैल्यू बहुत तेजी से ऊपर जाये और नीचे आये उनसे दूर रहना चाहिए।
वास्तव में उनकी इन बातों में कितनी सच्चाई है उसका अन्दाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, बड़े से बड़ा खरीददार इस फिराक में रहता है कि, राकेश झुनझुनवाला कौन से शेयरों की खरीद और बिक्री कर रहे हैं, इसकी कहीं से भी जानकारी उनको मिल जाये।

इसके अलावा भी मैं आपको और ऐसे सीक्रेट बताऊंगा जिससे आप जान सकेगें कि, कौन से शेयर में निवेश करें जो हमें करोड़पति बना दे।
कौन से शेयर में निवेश करें
आगे का सीक्रेट भी मैं राकेश झुनझुनवाला के अलग-अलग इंटरव्यू में कही गयी बातों का जो निष्कर्ष निकलता है मैं उसके बारे में आपको बताऊँगा।
किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आपको कंपनी को समझाना होगा। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर वार्षिक डाटा का एनालिसिस करना चाहिए।
आपको हमेशा उन कंपनी के शेयर को चुनना चाहिए जिनका भविष्य में डिमांड बनी रहे और यदि आप ऐसे सेक्टर को चुन सकें जिन पर भविष्य ही टिका हो तो और भी बेहतर है।
उदाहरण के लिए भविष्य में सौर्य ऊर्जा और आर्टिफिसियल इंटलीजेंस की मांग बढ़ने वाली हैं।
अधिक जानें : आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए ? आखिर कैसे करें इस बात का फैसला
अगर आप इनसे संबंधित कंपनियों के शेयर खरीदते हैं तो लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
कौन से शेयर में निवेश करें इसके कई सारे उत्तर दिए जा सकते हैं। लेकिन आपको क्या देखकर चुनना है इसकी सही जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए।