जानिए शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है ? ये 3 तरीके कोई नहीं बतायेगा

एक महाशय ने मुझसे पूँछा कि, शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है ? तो मैनें उन्हें जवाब दिया कि, शेयर मार्केट कोई खेलने वाली चीज नहीं है। वह एक प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप निवेश कर सकते हैं।

इससे आगे और बढ़कर आप इसमें ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। इतना सुनकर वे चुप हो गये क्योंकि उन्हें लगा कि, मैं बुरा मान कर जवाब दे रहा हूँ।

लेकिन मैं हँसने लगा और कहा कि, जो आप पूँछ रहे हैं कि, शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है। वह मैं जानता हूँ कि, आप क्या पूँछना चाहते हैं ! वास्तव में आप जानना चाहते हैं कि, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे की जाती है।

उन्होने कहा हाँ मैं यही जानना चाहता हूँ।

शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है ?

आज से 5 साल पहले तक इसकी शुरुआत करना भले ही थोड़ा कठिन हो लेकिन आजकल शेयर मार्केट में निवेश करना बहुत ही आसान हो चुका है।

आप अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करके इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आप शेयर बाजार के बड़े खिलाडी बनना चाहते हैं तो इसकी कुछ रणनीति होती हैं जिन्हें आपको अपनानी ही पडेंगी अगर आप शेयर बाजार से लाभ कमाना चाहते हैं।

शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है

रणनीति 1

1 – सबसे पहली रणनीति कि, आपको अपने मन की आवाज सुनकर शेयर नहीं खरीदने चाहिए। जब तक आप उनकी पूरी फंडामेंटल और टेक्निकल ऐनालिसिस न कर लें तब तक शेयर न खरीदें।

शुरुआत में लोग मन की आवाज सुनकर ही शेयर खरीदते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि, मुझे पर्याप्त ज्ञान हो चुका है।

ऐसी मानसिकता वाले लोगों का ही सबसे अधिक नुकसान होता है।

जब एक आदमी पानी भरने वाला घड़ा खरीदने जाता है, जिसकी कीमत 20 रुपये होती है उसे भी ठोंक बजा कर देख लेता है और उसके बाद ही खरीदता है तो आप शेयर खरीदने के पहले इतनी लापरवाही कैसे बरत सकते हैं।

अतः पहला सबक यही है कि निवेश करने से पहले शेयर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

रणनीति 2

2 – शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है इसे समझने के लिए आपको नुकसान से भयभीत नहीं होना है यही इस खेल की दूसरी रणनीति है।

अधिकतर लोगों को मैनें देखा है कि, उन्हें जैसे ही थोड़ा सा नुकसान होता है वे शेयर बाजार को ही छोड़ देते हैं और इससे तौबा कर लेते हैं।

अधिक जानें : शेयर बाजार से पैसा कमाने का तरीका / राकेश झुनझुनवाला अपनाते हैं ये ट्रिक

लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता कि, इस खेल की शुरुआत ही नुकसान के साथ होती है। जब तक आप शेयर बाजार में नुकसान नहीं उठाते हैं तब तक कुछ नया नहीं सीख पाते हैं।

आपको अपने नुकसान को सीखने की फीस समझ कर उसे भूल जाना चाहिए और उसमें आगे बढ़ना चाहिए।

शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है

रणनीति 3

3 -शेयर की तीसरी रणनीति कहती है कि, शुरुआत में आपको आक्रामक रुख नहीं अपनाना चाहिए अर्थात पहले खुद को नुकसान से बचाने की नियत से शुरुआत करें और किसी बड़े लालच से बच कर रहें।

इसके लिए आपको शुरुआत में पेनी स्टॉक नहीं खरीदना चाहिए।

शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है इसका जवाब देते हुए यही तीन रणनीति मैनें महाशय जी को समझाया था। उम्मीद है कि आपको भी इसका थोड़ा लाभ जरूर प्राप्त हुआ होगा।

Leave a Comment