शेयर बाजार से पैसा कमाने का तरीका होता है जो लोगों को अनुभव के साथ आता है। लेकिन जो जल्दबाजी में रहता है उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिर भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हे आप जितनी जल्दी सीख लेगें, उतनी जल्दी आप शेयर बाजार के खिलाड़ी बन जायेगें।
शेयर बाजार में पैसा कैसे कमाया जाता है ?
शेयर बाजार से पैसा कमाने का तरीका है कि, आप ट्रेडिंग करें। शेयर को खरीदना और बेचना एक तरह का व्यापार होता है जिससे आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लेकिन इसमें रिस्क बहुत होता है और हमेशा नुकसान की संभावना बनी रहती है।
इस रिस्क को बहुत हद तक कम किया भी जा सकता है।
शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ी एक निश्चित तरीका अपनाते है और उनके कुछ सीक्रेट्स भी होते हैं।
यहाँ पर मैं कुछ सीक्रेट्स आपसे साझा कर रहा हूँ जो कि बहुत रिसर्च द्व्रारा मुझे ज्ञात हुआ है।

शेयर बाजार से पैसा कमाने का तरीका
शेयर मार्केट से आप दो तरीके से रेगुलर बेस पर पैसा कमा सकते है।
1 – इंट्राडे ट्रेडिंग
2 – स्विंग ट्रेडिंग
इंट्राडे ट्रेडिंग
इंट्राडे ट्रेडिंग, एक दिन की ट्रेडिंग होती है जिसमें आपको उसी दिन खरीदकर मार्केट बंद होने से पहले बेचना पड़ता है।
इसमें आपको शेयर ईशू नहीं किया जाता है, आप केवल इसकी खरीद और बिक्री में शामिल होते है। शेयर मार्केट से पैसा कमाने का यह एक प्रमुख तरीका है।
स्विंग ट्रेडिंग
स्विंग ट्रेडिंग आपकी एक दिन से कई हफ़्तो तक की हो सकती हैं। जब आपको वैल्यू ज्यादा मिले तो आप उसे बेच सकते हैं।
इसमें आपको वास्तविक शेयर ईशू किये जाते है।
अधिक सीखें : शेयर बाजार के फायदे और नुकसान को जान लें ! अगर इसमें निवेश की सोंच रहे हैं
शेयर बाजार से पैसा कमाने का तरीका जिसे लोग सीक्रेट रखते हैं वह यह कि, जिस दिन ट्रेडिंग करते हैं उसकी तैयारी पहले से कर लेते हैं।
इस प्रकार की तैयारी स्पर्ट करते हैं।
1 – एक दिन पहले ही उस क्षेत्र की न्यूज पता करते हैं जिससे सम्बंधित कम्पनी के शेयर वे अगले दिन खरीदने वाले हैं और इस बात पर विशेष ध्यान देते हैं कि, सोशल मीडिया पर इस क्षेत्र से संबंधित क्या चल रहा है।
2 – ट्रेडिंग करने से पहले स्पर्ट यह निश्चित कर लेते हैं कि, इतने प्रतिशत का लाभ मिलते ही शेयर को बेंच देगें।
उससे आगे का लालच वे बिल्कुल भी नहीं कराते है।

3 – कितना नुकसान वे सहन कर सकते हैं इसका निर्धारण भी वे पहले ही कर लेते हैं। इसलिए स्पर्ट हमेशा स्टॉप लॉस लगाते हैं।
स्टॉप लॉस हानि रोकनें का एक पैमाना होता है जिससे एक निश्चित गिरावट के बाद शेयर ऑटो मेटिक ही बिक जाते हैं।
4 – स्पर्ट हमेशा कैंडल स्टिक पैटर्न को फॉलो करते हैं जिससे कि उनका अनुमान अधिकतर सही साबित होता है।