शेयर खरीदने के नियम अधिकतर लोग नहीं समझ पाते हैं इसलिए लोग शेयर बाजार से जुड़ने की इच्छा रखते हुए भी इससे जुड़ नहीं पाते हैं और अपना अधिकांश समय सोंचने में बिता देते हैं।
जहाँ तक मुझे याद है कि, पिछले 5 वर्षों के दौरान शेयर खरीदने के नियम काफी आसान हुए हैं या ऐसा समझिये कि, आप घर पर अपने कंप्यूटर के सामने बैठ का शेयर बाजार से जुड़ सकते थे।
लेकिन वर्तमान में सब कुछ और भी आसान हो गया है, अब आप अपने मोबाइल से इससे जुड़ सकते हैं और कहीं भी रहकर आप इसमें खरीद और बिक्री कर सकते हैं।
शेयर खरीदने के नियम
शेयर खरीदने का पहला नियम है कि, आप सीधे कंपनी से शेयर नहीं खरीद सकते हैं, शेयर खरीदने के लिए आपको किसी न किसी ब्रोकर का सहारा लेना ही पड़ेगा।
आजकल ब्रोकर कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरी की पूरी एक कंपनियां होती हैं जो आपको शेयर खरीदने और बेंचने में मदद करती हैं, जैसे ऐंजल वन, जेरोधा, अपस्टॉक आदि।
आपको इन कंपनियों के पास जाने की जरूरत नहीं है तथा आपको अपने मोबाइल पर ही इन सभी कंपनियों के ऐप मिल जायेगें।

डीमैट एकाउंट
सबसे महत्वपूर्ण बात शेयर खरीदने के नियम में ये शामिल है कि, आप शेयर की खरीद और बिक्री एक अलग एकाउंट में ही कर सकते हैं जिसे डीमैट एकाउंट कहते हैं।
जब आप मोबाइल पर ब्रोकर कंपनियों के ऐप डाउनलोड करेगें तो ऐप की मदद से ही ऑनलाइन आपका डी मैट एकाउंट खुल जायेगा।
अधिक जानें : इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुनें / कमाना है तो जरूर करें ये 3 काम , डॉव जोंस शेयर मार्किट
यह सारी प्रक्रिया बहुत ही आसान रहेगी।
अगर डाक्यूमेंट की बात करें तो आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य होगा। इसके अलावा आपका बैंक एकाउंट होना चाहिए।
डी मैट एकाउंट खुलने के बाद आप शेयर की खरीद-बिक्री शुरू कर सकते हैं।
शेयर खरीदने के नियम 3
तीसरा और अंतिम नियम है कि जब मार्केट खुली हो तभी शेयर खरीद सकते हैं।
मेरा कहने का मतलब है कि, कुछ लोगों को लग सकता है कि, अगर हम ऑनलाइन शेयर खरीद रहे हैं तो फिर हम 24 घंटे में कभी भी खरीद सकते हैं क्योंकि अमेजन और अन्य शॉपिंग ऐप पर ऐसा ही होता है।
शेयर बाजार में एक समय अंतराल के बीच में ही आप शेयर खरीद और बेच सकते हैं।
यह भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे से अपरांह 3:30 का समय होता है जब बाजार खुली रहती है।
इसके अलावा अवकाश वाले दिन भी आप शेयर नहीं खरीद सकते हैं।