सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 में कौन से रहेगें तो इसका जवाब यही होगा कि, यह सब कंपनी के सेक्टर पर निर्भर करेगा कि, यह कंपनी किस क्षेत्र से जुड़ी हुई है।
2023 में आप जब भी शेयर खरीदें सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप किस क्षेत्र के शेयर खरीद रहे हैं और उनका भविष्य क्या होगा।
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023
जो सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 में होगें वे फार्मा और आई.टी. सेक्टर से जुड़े हुए होगें।
क्योंकि अभी भी कोविड का असर दुनिया पर बना हुआ है और जिस प्रकार से नये-नये वैरिएंट पैदा हो रहे हैं संभव है कि 2023 में भी लोग इससे जूझते रहेगें।
एक बार फिर पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए क्षेत्र में गिरावट देखी जा सकती है।
अगर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 के बारे में बात करें तो फार्मा सेक्टर को हमने नम्बर 1 पर रखा है।
इसका ये मतलब कदापि नहीं है कि, सभी फार्मा की कंपनियां अपना ग्रोथ दिखायेगी !
खासकर उन कंपनियों के शेयर में ग्रोथ दिखेगा जो कोविड की वैक्सीन और दवाइयों के रिसर्च से जुडी हुई हैं। यह कौन सी कंपनियां हैं इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं।

आई. टी.सेक्टर
सभी कंपनियां इस बैकअप में लगी हैं कि, अगर भविष्य में दुबारा किसी वाइरस की महामारी फैले तो उनका कार्य बाधित न हो।
इसके अलावा नये लोग भी ऑनलाइन काम को ज्यादा तलाश रहे हैं।
जितने लोग पिछले 20 वर्षों में ऑनलाइन कार्य से नहीं जुड़े होगें उससे कहीं ज्यादा लोग पिछले 2 वर्षों में इससे जुड़ चुके हैं
अधिक सीखें : शेयर बाजार से पैसा कमाने का तरीका / राकेश झुनझुनवाला अपनाते हैं ये ट्रिक
अतः आई. टी. सेक्टर के शेयरों में ग्रोथ की संभावना बनती हैं।
एलआईसी का आईपीओ
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा कि ये सिर्फ मेरा आंकलन है किसी अन्य की राय मुझसे अलग भी हो सकती है जब भी आप शेयर खरीदें पूरी तरीके से रिसर्च करके खरीदें और अपने विवेक का इस्तेमाल करें।