स्पर्ट म्यूचुअल फंड का भविष्य कैसा देखते हैं / सच को जानें

म्यूचुअल फंड का भविष्य कैसा होगा इसकी भविष्यवाणी आपके सामने रख रहे हैं। क्योंकि आपके सामने अलग-अलग कंपनियों द्व्रारा कई दावा पेश किये जाते रहते हैं, इसके अलावा आपके कई मित्र या सहकर्मी, अपनी राय आपके सामने रखते होगें।

इनमें से जिन लोगों ने म्यूचुअल फंड में निवेश किया होगा वे इसकी तारीफ करते होगें और 20 % तक रिटर्न पाने की बात करते होगें।

लेकिन कई मित्र इसकी बुराई भी करते होगें और इसमें निवेश करने से नुकसान भी गिनाते होगें।

कौन सही बोल रहा है और कौन गलत बोल रहा है इसका निर्णय करना आपके लिए मुश्किल होता होगा इसलिए हम आपके सामने स्पर्ट की राय लेकर आये हैं जिन्होने बताया है कि, म्यूचुअल फंड का भविष्य कैसा होगा और कौन सा निर्णय आपको भविष्य में अच्छे रिजल्ट दिलाने में मदद करेगा।

प्रौद्योगिकी की प्रगति ने म्युचुअल फंड के संचालन के तरीके को महत्वपूर्ण रूप से बदल दिया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्लिकेशन ने निवेशकों के लिए म्युचुअल फंड तक पहुंचना, निगरानी करना और निवेश करना आसान बना दिया है।

प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण ने दक्षता में सुधार किया है और परिचालन लागत को कम किया है, जिससे म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले लोग बढ़े हैं।

म्यूचुअल फंड का भविष्य

म्यूचुअल फंड एक निवेश का तरीका है जहाँ पर कई लोग एक साथ पैसा लगाकर उसे निवेश करते हैं।

म्यूचुअल फंड का भविष्य

यह पैसा कोई बैंक या अन्य वित्तीय संस्था एकत्रित करती है और उसे आगे निवेश करती है, निवेश कहाँ करना है यह सब फंड मैनेजर निर्धारित करता है।

यह म्यूचुअल फंड का सबसे बेसिक कंसेप्ट है अगर यह आपके समझ में आ गया तो म्यूचुअल फंड का भविष्य कैसा होगा इसे समझना आपके लिए आसान हो जायेगा।

जैसा बताया गया कि कई लोगों का पैसा एक साथ मिलाकर लगाया जाता है तो आपके दिमाग में आ सकता है कि, यह काम में अकेले भी कर सकता हूँ।

यहाँ पर आपके समझने वाली बात है कि, अकेले निवेश करने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा होना चाहिए जिससे अच्छे शेयर खरीद पायें।

और दूसरी जो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आपके पास इतनी वित्तीय समझ होनी चाहिए जिससे आप कहीं पर धोखा न खायें।

वित्तीय समझ को विकसित करना कोई बड़ी बात नहीं होती है लेकिन यह जरूरी होता है कि आप बाजार के साथ अच्छा समय बितायें, किताबें पढ़ें और जहाँ से संभव हो वित्तीय ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें।

अधिक जानें : भारतीय जीवन बीमा निगम का इतिहास जानें अगर आप IPO के बारे में सोंच रहे हैं

लेकिन हर व्यक्ति के पास इतना समय नहीं रहता कि वह इन सब कामों में समय दे पाये इसलिए सबसे समझदारी वाली बात यह है कि अपने निवेश को किसी स्पर्ट के हवाले कर दिया जाये।

अगर आकड़ों की बात करें तो म्यूचुअल फंड अपने देश में तेजी से बढ़ रहा है और 2026 तक यह दोगुनी रफ़्तार पकड़ लेगा।

स्पर्ट की राय

स्पर्ट बताते है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करना भविष्य के लिए अच्छा रहेगा इसके पीछे दो वजह हैं पहली वजह यह बताते है कि पिछले दो वर्षों में इतनी कंपनियां और ऐप विकसित हो चुके हैं जो निवेश को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो रहे हैं।

इनसे फायदा यह हो रहा कि, आम लोग भी बाजार में निवेश करने के प्रति जागरूक हो रहें हैं।

यह बात मैनें कहीं पर सुनी हुई है पर आपको जानकारी दे रहा हूँ कि अमेरिका में लगभग 40 % से जनसंख्या बाजार में निवेश करती है, और अपने देश में 4 % से भी कम निवेश करती है।

इस आधार पर भी कहा जा सकता है कि भविष्य में निवेश करने वालों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा होगा।

म्यूचुअल फंड का भविष्य

स्पर्ट पहली वजह बताते हैं कि अपने देश में निवेश का बहुत ज्यादा स्कोप है और आम व्यक्ति के लिए म्यूचुअल फंड को चुनना सबसे सरल रास्ता होता है। यह एक बहुत बड़ी वजह है जो म्यूचुअल फंड का भविष्य बहुत अच्छा बताते हैं।

दूसरी जो स्पर्ट सलाह देते है कि, इसमें बहुत ज्यादा लचक होती है आप आसानी से कंपनी को बदल सकते हैं यह सब काम एक ऐप के डाउनलोड करने से ही पूरे हो जाते हैं ।

मेरी राय

जो आपके मित्र बताते हैं कि, उन्हें 20% तक रिटर्न मिला है इनकी बात सही भी होती है लेकिन वह एक निश्चित अंतराल के भीतर सच साबित होता है।

जिस प्रकार से मार्केट में रिस्क होता है उसी प्रकार से म्यूचुअल फंड में भी रिस्क होता है।

यदि किसी ने ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर लिया तो जरूरी नहीं अगली बार भी उसको उतना रिटर्न मिले इसी प्रकार से अगर किसी को नुकसान हुआ है तो यह भी जरूरी नहीं की अगली बार भी उसको नुकसान हो।

मेरी यही सलाह है कि, इसमें निवेश करें लेकिन रिस्क को नजर अंदाज न करें, इसमें उतना ही पैसा लगायें जितना कि रिस्क वहन करने की क्षमता हो।

Leave a Comment