शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं ? बिना किसी झंझट के

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं यह सवाल नए निवेशक के दिमाग में आता है जब वे शेयर बाजार में निवेश के बारे में सोंचते हैं। वैसे भी आजकल डिजिटल युग में सबकुछ बहुत आसान हो चुका है।

आज से 20 साल पहले की ही बात है, जब मेरे पिताजी और उनके दोस्त, शेयर बाजार के बारे में बात किया करते थे। उस समय आजकल की तरह न तो न्यूज चैनल थे और न ही कोई वेबसाइट जो शेयर बाजार के बारे में जानकारी देती हो।

शेयर बाजार के भाव देखने के लिए अखबार का सहारा लेना पड़ता था और शेयर खरीदने और बेचने के लिए लैंडलाइन से फोन करना पड़ता था।

लेकिन आज शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं इसकी प्रक्रिया में न तो आपको ज्यादा समय लगेगा और न ही कोई झंझट !

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास एक डीमैट एकाउंट होना चाहिए।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं

आम एकाउंट से अलग डीमैट एकाउंट में ही आप शेयर बाजार की खरीद और बिक्री कर सकते हैं, यह डीमैट एकाउंट आप किसी बैंक से अथवा किसी ब्रोकर कंपनी ( जिरोधा लेंजलवन आदि ) से खुलवा सकते हैं।

डीमैट एकाउंट के लिए जरूरी डाक्यूमेंट

1 – आय का प्रूफ
2 – पैन कार्ड
3 – आधार कार्ड

अगर आपके पास ये 3 डाक्यूमेंट मौजूद हैं तो फिर आपको किसी से पूँछने की जरूरत नहीं है कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, आप सीधे ही किसी ब्रोकर ऐप को डाउनलोड करके उस पर रजिस्टर कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, किसी शेयर की खरीद और बिक्री केवल डीमैट के एकाउंट होने से ही नहीं कर सकते हैं।

शेयर की खरीद और बिक्री के लिए किसी ब्रोकर की मध्यस्थता जरूरी है।

ब्रोकर कोई भी कंपनी हो सकती है और उन सबका विज्ञापन तो आप रोज यूट्यूब और गूगल पर देखते ही होगें जैसे जिरोधा, ग्रो, ऐंजल वन आदि।

पैसा कैसे लगायें ?

जैसा कि, मैनें शुरुआत में बताया कि, पहले शेयर खरीदने के लिए या बेचनें के लिए आपको फोन करना पड़ता था किन्तु आज कल सारा काम आपके मोबाइल ऐप में ही हो जायेगा।

अधिक जानें : क्या इंट्रा डे ट्रेडिंग में ट्रिगर कीमत है या नहीं / जानें और बनाएं रणनीति

आप किसी भी ब्रोकर कंपनी का ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करिये, पूँछी जाने वाली जानकारी भरिये और शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू कर दीजिये।

Leave a Comment