बिटकॉइन का भविष्य 2025 में कैसा रहेगा यह जानने की जरूरत होगी, यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में लॉन्ग टर्म निवेश के बारे में सोंच रहे होगें और आजकल का बाजार देखकर मन में कुछ शंका भी बैठ रही है।
कुछ भी हो, एक बात तो आप सोंचते ही होंगे कि, भविष्य का अनुमान भला कोई कैसे लगा सकता है ? और कोई कैसे बता सकता है कि, बिटकॉइन का भविष्य 2025 में क्या होगा ?
मैं भी आपकी बात से सहमत हूँ लेकिन आपने मौसम की भविष्यवाणी के बारे में जरूर सुना होगा !
आजकल मौसम भविष्यवाणी 95% से ज्यादा सही होने लगी क्योंकि हमारी टेक्नोलॉजी काफी विकसित हो चुकी है। यह मौसम से सम्बंधित सभी फैक्टर को आसानी से समझकर भविष्य का अनुमान लगा लेती हैं जो कि, काफी हद तक सही होता है।
इसी प्रकार बिटकॉइन का भविष्य 2025, के बारे में पता लगाने के लिए हमें इसके सभी फैक्टर को सही प्रकार से समझना होगा।
बिटकॉइन का भविष्य 2025
आजकल सरकार, क्रिप्टोकरेंसी पर इतना अधिक टैक्स वसूल रही है कि, लोगों ने इसमें निवेश करना कम कर दिया है।

लेकिन कोई भी सरकार हो या कोई भी समाज, वह नई टेक्नोलॉजी से मुँह नहीं मोड़ सकती है तथा इसे तो भविष्य की करेंसी के तौर पर देखा जा रहा है।
अगर मैं बिटकॉइन का भविष्य 2025 के बारे में अनुमान लगाऊँ तो मुझे लगता है कि, 2025 तक सरकार जरूर ऐसे नियम लायेगी जिससे क्रिप्टोकरेंसी या बिटकॉइन के लेन-देन से बढ़ावा मिलेगा।
लॉन्ग टर्म निवेश सुरक्षित है क्या ?
अब तक आपको इस बात पर यकीन लेना चाहिए कि, बिटकॉइन कोई ऐसी चीज तो है नहीं जो भविष्य में बंद हो जायेगी। जानकारों का तो यहाँ तक मानना है कि, यह समय के साथ और मजबूत होगी।
अगर स्पर्ट की बात मानें तो उनका कहना है कि, भले ही आजकल बिटकॉइन के बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन 3 साल के भीतर ही इसमें स्थिरता और तेजी देखने को मिलेगी।
अधिक जानें : ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है ?
आजकल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फैक्टर हैं जिनकी वजह से पूरी मार्केट में मंदी दिखती है। लेकिन जैसे ही इसका प्रभाव कम पड़ेगा हर जगह तेजी देखने को मिलेगी।
खासकर बिटकॉइन का भविष्य 2025 तक और बेहतर होने की उम्मीद है।
दूसरी बात जो आपको हमेशा याद रखनी है कि, लॉन्ग टर्म निवेश में कभी आपका नुकसान नहीं होगा और अगर किस्मत ने साथ दिया तो कई गुना तक ग्रोथ मिल जायेगी।