डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या करना चाहिए, यदि इसकी सही जानकारी ना हो तो आपको ट्रेडिंग से दूर ही रहना चाहिए! ऐसा हमारे शेयर मार्केट के विशेषज्ञ बताते हैं।
यह बात सच है कि आप इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से 1 दिन में लाखों रुपए बना सकते हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा सच यह है कि आप इसमें लाखों रुपए गवां भी सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जितने लोग डे-ट्रेडिंग में पार्टिसिपेट करते हैं, उनमें से कुछ ही लोग प्रॉफिट के साथ बाहर निकल पाते हैं । और ऐसा पाया गया है कि, जिन लोगों का नुकसान होता है उनमें से 90% लोग बिगनर्स होते हैं जो बिना कुछ सीखे इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत कर देते हैं।
एक सत्य घटना आपसे साझा करूंगा कि मेरे एक मित्र ने किसी से प्रभावित होकर इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत कर दी ! पहले 2 दिनों में उसने ₹220 का प्रॉफिट कमाया, लेकिन लगातार एक हफ्ते में उसने ₹5500 गवां दिए।
ऐसी स्थित आपके साथ ना हो इसलिए आप को जान लेना चाहिए कि, डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या करना चाहिए और इसी वजह से आगे, इसके लिए जानकारी दी जा रही है।
डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या करना चाहिए
यदि आप डे ट्रेडिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो कुछ बातों का आपके लिए विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी होता है। इनमें से जो, सबसे प्रमुख 5 बातें हैं उसकी जानकारी आपको दी जा रही है। यदि आप इन बातों का पालन करेंगे तो आप एक बेहतर ट्रेडिंग कर पाएंगे और अपने नुकसान को भी कम कर पाएंगे।

1 – स्टॉप लॉस लगाएं
यदि आप किसी भी शेयर बाजार के जानकार से यह सवाल पूछे कि डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या करना चाहिए? तथा इसका उत्तर आप मुझे एक वाक्य में दें तो लगभग सभी का जवाब यही होगा कि डे ट्रेडिंग में सबसे पहले आपको स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
अधिक जानें : कौन से शेयर में निवेश करें – जानिए राकेश झुनझुनवाला के कुछ सीक्रेट्स
स्टॉप लॉस जोखिम कम करने का एक तरीका होता है, जिसमें एक निश्चित गिरावट के बाद आपके शेयर ऑटोमेटिक बिक जाते हैं।
यह आपको पहले से निर्धारित करना होता है कि आप अधिकतम कितना नुकसान उठाने के लिए तैयार हैं।
2 – ज्यादा लिक्विडिटी वाले शेयर चुने
ज्यादा लिक्विडिटी होने से शेयर में उतार-चढ़ाव बना रहता है, जिसमें आप अधिक लाभ कमा सकते हैं।
जिस शेयर की लिक्विडिटी कम होती है उसमें ट्रेडिंग करने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले आपको यह एनालिसिस कर लेनी चाहिए कि स्टॉक में कितनी लिक्विडिटी मौजूद है।
3 – भावनाओं से बचें
शेयर बाजार में जो आपको सबसे अधिक नुकसान पहुंचा सकता है वह आपकी भावनाएं हैं।
यह मैं एकदम सच कह रहा हूं कि लोग अपनी भावनाओं में बहकर किसी भी स्टॉक को चुन लेते हैं। जबकि उन्हें पूरी तरीके से एनालिसिस करने के बाद ही किसी स्टॉक को चुनना चाहिए।
इसलिए आपके प्रश्न के जवाब में कि डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या करना चाहिए? मैं कहना चाहूंगा कि आप, अपने दिल की बजाए दिमाग का इस्तेमाल सबसे पहले और सबसे अधिक करें।
4 – पिछले दिन के बाजार पर गौर करें
वास्तव में डे ट्रेडिंग की शुरुआत के पहले पिछले दिन की मार्केट पर जरूर नजर रखें और उसके बाद आज के दिन का फैसला करें।
पिछले दिन के बाजार का प्रभाव अधिकतर वर्तमान में देखने को मिलता है ऐसा विशेषज्ञ बताते हैं।
अगर आपके पास समय हो तो पिछले 1 दिन की बजाए, कुछ दिनों का एनालिसिस जरूर कर लें उसके बाद ही डे ट्रेडिंग में पैसा लगायें।
5 – लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहें
अक्सर आप देखते होंगे कि किसी न्यूज़ के आने के बाद, बाजार में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव रहता है।
अभी हाल ही में आपने इसका उदाहरण फेसबुक के स्टॉक में देखा होगा जो एक रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद लगातार गिरावट दर्ज करती जा रही है।
या एक दूसरी न्यूज़ आपने और देखी होगी, कि ट्यूटर के बिकने की न्यूज़ आने के बाद इसके शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आया और वह मार्केट से बाहर हो गयी। आप देख सकते हैं कि न्यूज़ का कितना बड़ा फर्क शेयर बाजार पर पड़ता है।
इस प्रकार से आप समझ सकते हैं कि, डे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले क्या करना चाहिए।
Hi Baba Nice information
thanks