शेयर बाजार में ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है ? इसे जानना आपके लिए जरूरी है यदि आप शेयर मार्केट से रेगुलर पैसा बनाना चाहते हैं। बहुत से लोगों का सवाल रहता है कि, क्या हम शेयर बाजार से रेगुलर इनकम कर सकते हैं जिससे हमारे घर का खर्चा चल सके?
तो हमेशा मेरा जबाव यही रहता है कि यदि आपको घर का खर्चा चलाने की जरूरत रहती है तो आपको इससे दूर रहना चाहिए।
स्पष्ट तरीके से कहें तो इसे आप इनकम का स्रोत तब तक नहीं बना सकते, जब तक आप इसमें करोड़ों रुपये निवेश न कर दें।
और यदि आपके पास इतना पैसा है, कि दैनिक खर्चों के बारे में नहीं सोंचना पड़ता है। तब आप उन पैसों को और बढ़ाने के लिए आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग और निवेश कर सकते हैं।
ट्रेडिंग कैसे किया जा सकता है इसे समझने के लिए आपका पहला कदम यह होना चाहिए कि, आप ट्रेडिंग को समझें और बेसिक जानें कि, ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है एवं शुरुआत में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है जिसमें ट्रेडिंग की शुरुआत में नुकसान न उठाना पड़े।

ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है ?
ट्रेडिंग का मतलब होता है किसी कंपनी का स्टॉक खरीद कर उसे बेंच देना।
ट्रेडिंग दो तरीके से किया जा सकता है
1 – डे ट्रेडिंग
2 – स्विंग ट्रेडिंग
डे ट्रेडिंग
यदि आप कोई शेयर खरीद कर उसी दिन बेंच देते हैं तो वह डे ट्रेडिंग कहलाती है।
स्विंग ट्रेडिंग
यदि आप कोई शेयर खरीदकर उस दिन न बेचें उसके अगले दिन या बाद में बेचें तो यह स्विंग ट्रेडिंग कहलाता है।
किसी एक बिजनेस में हम कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं और उस पर थोड़ा सा प्रॉफिट लेकर उसे मँहगें में बेच देते हैं। हमारी दुनिया में इसे ट्रेडिंग कहा जाता है।
लेकिन शेयर बाजार की दुनिया थोड़ी सी अलग है।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है और यह साधारण बाजार से कैसे अलग है, इसे समझते हैं।
1 – शेयर बाजार में आप खरीदते तो अपनी मर्जी से हैं किन्तु बेंचने के लिए एक समय निर्धारित होता है। यदि आप इंट्रा डे ट्रेडिंग कर रहे हैं तो अगर आपने बाजार बंद होने से पहले अपने शेयर नहीं बेचें तो वह अपने आप बिक जाता है। चाहे आपका फायदा हो रहा हो या नुकसान।
अधिक जानें : स्पर्ट म्यूचुअल फंड का भविष्य कैसा देखते हैं
लेकिन यदि आप स्विंग ट्रेडिंग करते हैं तो उसमें समय का बंधन नहीं होता है।
2 – आम दुनिया में हम प्रोडक्ट को खरीद कर उसे बेंचते हैं जबकि शेयर बाजार में हम प्रोडक्ट नहीं बल्कि वैल्यू खरीद कर उसे बेंचते हैं।
3 – शेयर बाजार की ट्रेडिंग के लिए आपके पास डी-मैट एकाउंट होना चाहिए एवं बिना ब्रोकर के इसमें ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं जबकि आम दुनिया में ट्रेडिंग आप सीधे तौर पर कर सकते हैं।