भारत का पहला क्रिप्टो इंडेक्स IC15 लॉन्च हो चुका है। आप पर इसका प्रभाव क्या पड़ेगा इसे समझने के पहले आपको यह जानना जरूरी है कि, क्रिप्टो इंडेक्स क्या है और इसे क्यों लाया गया ?
सेंसक्स और निफ्टी की तरह क्रिप्टो इंडेक्स IC15 भी एक तरह का इंडेक्स है, जिसमें 15 टॉप की क्रिप्टोकरेंसी शामिल है।
ये 15 क्रिप्टोकरेंसी बाजार में लगभग 80% की हिस्सेदारी या वैल्यू रखती हैं, इसमें बिटकॉइन, इथेरियम, एक्सआरपी, बाइनेन्स कॉइन, डोज कॉइन आदि शामिल है।
इसमें बिटकॉइन की बाजार वैल्यू सबसे अधिक है जो कि 51 प्रतिशत की है।
क्रिप्टो बाजार में बिटकॉइन की इतनी वैल्यू है कि, आम लोग क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन का अंतर ही नहीं जान पाते हैं।
आम लोगों को ये नहीं पता होता है कि, क्रिप्टो करेंसी के अंतर्गत बहुत से कॉइन आते हैं और बिटकॉइन भी इसी का हिस्सा है।
क्रिप्टो इंडेक्स IC15
यह देश का पहला क्रिप्टो करेंसी इंडेक्स है।

क्रिप्टो करेंसी इंडेक्स IC15 में 15 क्रिप्टो करेंसी शामिल है।
इनका सबका मूल्यांकन प्रत्येक तीन माह के उपरांत होगा। अगर किसी अन्य करेंसी की वैल्यू इसमें शामिल करेंसी की वैल्यू अधिक पायी जाती है तो ज्यादा वैल्यू वाली करेंसी इसमें शामिल कर ली जायेगी।
IC15 इंडेक्स को ग्लोबल क्रिप्टो सुपर ऐप के जरिये लॉन्च किया गया है तथा इसे क्रिप्टो वायर ने लॉन्च किया है।
इसकी बेस तिथि 1 अप्रैल 2018 को माना गया है।
और इसकी बेस वैल्यू 10,000 से शुरू होती है। इसमें एक सरकारी कमेटी भी शामिल है जो कि IGC कहलाती है।
क्रिप्टो इंडेक्स के लाभ
अब क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना आम लोगों के लिए आसान हो गया क्योंकि क्रिप्टो इंडेक्स के आने से लोगों में इसके बाजार की समझ बढ़ेगी।
इसकी मदद से आप अपना पोर्टफोलियो को और बेहतर बना सकते हैं क्योंकि अब आप क्रिप्टो बाजार का और बेहतर तरीके से रिसर्च कर पायेगें।
अधिक जानें : शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं ? बिना किसी झंझट के
इसके अलावा बाजार के लिए भी यह फायदेमंद रहेगा क्योंकि क्रिप्टो इंडेक्स IC15 के आने से निवेशकों की संख्या में भी वृद्धि होगी।
किसी भी इंडेक्स का यह लाभ तो रहता ही है कि, आप एक नजर में मार्केट की स्थित को समझ सकते हैं। क्रिप्टो बाजार में भी लोगों को इस तरह का फायदा मिलेगा।