आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए ? आखिर कैसे करें इस बात का फैसला

आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए इसका फैसला करने से पहले आपके दिमाग में कुछ चीजें स्पष्ट होनी चाहिए, नहीं तो आपका फैसला गलत होगा इस बात की संभावना अधिक बनती है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि, 99% लोग अपना निर्णय किसी न किसी भावना के वश में आकर लेते हैं और बाद में वही भारी नुकसान उठाते हैं।

थोड़ा सा मनोविज्ञान की बात करें तो दिन भर आप जो खबरे देखते हैं फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब आदि सभी कुछ आपके निर्णय को प्रभावित करते हैं। और आप इस बात से अंजान रहते हैं कि, आपने किसी प्रभाव में आकर निर्णय लिया है।

इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं।

मान लीजिये आपने, अपने पड़ोसी मित्र जिसका नाम रमेश है उससे आपने पूँछा कि, आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए ? रमेश ने उत्तर दिया कि, A कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए।

थोड़ी देर बार आपने ऑफिस के मित्र मुकेश से भी यही सवाल पूँछा कि, आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए तो मुकेश ने जवाब दिया कि, A या B में कोई भी शेयर खरीद लो !

अब आप बिना समय गवायें किस कंपनी का शेयर खरीद लेगें उसके बारे में मुझे पहले से ही पता है।

आप शर्तिया ही A कंपनी के शेयर को चुन लेगें।

आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए

अब मैं आपको निर्णय के मनोविज्ञान में बिना फंसाये सीधे तरीके बताऊँगा कि आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए, इसका सही निर्णय आप खुद कैसे ले पायेगें।

आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए

वास्तव में टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद ही आप सही शेयर को चुन पायेगें।

लेकिन इतने गहरे ज्ञान लेने की बजाय आपको एक आसान रास्ता चुनना चाहिए, जिससे आप शेयर का सही आंकलन करने में सफल हो पायें।

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करने जा रहें हैं तो मार्केट खुलने के 1 घंटे पहले, आपको मार्केट से संबंधित न्यूज चैनल जैसे कि CNBC आवाज, ZEE BUSINESS, आदि को देख लें।

उसमें स्पर्ट जो भी राय देते हैं उस पर गौर करने के पश्चात आपको खुद एक निर्णय पर पहुँचना होगा यह सबसे आसान तरीका है, जिससे आप यह जान सकते हैं कि, आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए।

अधिक जानें : भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 से 2025 में कौन से होंगे ?

इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि, आपके किसी एक मित्र ने कोई शेयर खरीद लिया है और वह आपको भी उसे खरीदने के लिए सलाह दे रहा है।

इस प्रकार के शेयर पर बिल्कुल भी पैसा लगाना चाहिए क्योंकि उसमें धोखा मिलने की संभावना अधिक रहेगी।

Leave a Comment