क्या है कोस्पी शेयर बाजार ? जानें, इसका असर भारतीय बाजार पर

कोस्पी शेयर बाजार के बारे में आपको जानने की जरूरत है, क्योंकि दुनिया के तमाम बड़े शेयर बाजार का अन्वेषण और अवलोकन करके आप एक समझ विकसित कर पायेगें। इस समझ के सहारे आप बाजार के उतार-चढ़ाव को आसानी से समझ लेगें क्योंकि इन सबका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ता है।

कोस्पी शेयर बाजार

कोस्पी शेयर बाजार साउथ कोरिया का शेयर मार्केट है जिसकी शुरुआत जनवरी 1980 में 100 रुपये की बेस वैल्यू से हुई थी। आज की तारीख में इसकी वैल्यू 33,00 के ऊपर पहुँच चुकी है।

कोस्पी इंडेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों की चयनित मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर होता है। यह इंडेक्स प्रमुख क्षेत्रों जैसे वित्तीय सेवाएं, उद्योग, वित्तीय उपकरण, सामग्री और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों की कंपनियों को शामिल करता है।

कोस्पी निवेश

कोस्पी स्टॉक स्चेन्ज या कोस्पी निवेश में रुचि रखने वालों के पास अलग-अलग इंडेक्स में निवेश करने का विकल्प मौजूद होता है।

उदाहरण के लिए कोस्पी 200, KRX 100 आदि।

कोस्पी शेयर बाजार

कोस्पी 200

कोस्पी 200 इंडेक्स में 200 बड़ी कम्पनियॉं शामिल हैं। 1990 में इसकी बेस वैल्यू 100 पर थी और आज इसकी पकड़ कोस्पी शेयर बाजार में 70 % मार्केट पर है।

KRX 100

इसमें 100 कम्पनियों की लिस्टिंग है यह भी कोस्पी शेयर बाजार का एक इंडेक्स है।

भारतीय शेयर बाजार पर असर

अगर आप अभी शेयर बाजार को समझना शुरू कर रहे हैं और खुद को अभी बिगनर्स समझते हैं तो आपको ये बात जानना जरूरी है कि, आपको एक आदत बनानी पड़ेगी कि, प्रतिदिन इंडेक्स पर एक बार नजर डाली जाये।

उसके अगले स्टेप में केवल भारतीय इंडेक्स ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े-बड़े पर भी नजर बनाने की जरूरत पड़ेगी।

उदाहरण के लिए USA, जापान, कोरिया आदि के शेयर बाजार।

कोस्पी शेयर बाजार

आप अगर शेयर बाजार का इतिहास उठा कर देखें तो आप पायेगें कि, कोस्पी शेयर बाजार का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिलता है। ग्लोबलाजेशन इसकी सबसे प्रमुख वजह है।

अधिक सीखें : निवेश के लिए स्टॉक मार्केट को चुनना एक जुआँ है क्या ?

दुनिया के किसी एक कोने की घटना पूरे विश्व पर असर डालती और इसका प्रभाव पूरे विश्व के शेयर बाजारों पर भी पड़ता है। एक उदाहरण से आप इसे समझ सकते हैं कि, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे थे तो इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर कैसे पड़ा था, यह तो आपने देखा ही होगा।

अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तब आपको इन बातों को गहराई से समझने की जरूरत है अन्यथा आपके ज्ञान के लिए इतनी जानकारी पर्याप्त है

एक जानकारी आपको और देना बाकी रह गया कि, कोरोना काल में जहाँ पर पूरी दुनिया में शेयर बाजार लुढ़क गया था वहाँ पर कोस्पी शेयर बाजार की स्थित दूसरों की तुलना में सही बनी रही थी।

Leave a Comment