जब लोग शेयर बाजार में ट्रेडिंग की शुरुआत करते हैं तो उनका पहला प्रश्न यही होता है कि, इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या है ? और इससे कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए लोग सबसे ज्यादा आकर्षित रहते हैं।
जब भी इंट्रा डे ट्रेडिंग की बात होती है तो मुझे राकेश झुनझुनवाला की बात याद आती है कि लोग उनसे पूँछते हैं कि आप खुद इंट्रा डे ट्रेडिंग करते हैं और नये लोगों को इसे करने से रोकते हैं ! ऐसा क्यों ?
उनका जवाब मुझे गदगद कर देता है वे जवाब में कहते हैं कि ” बाप खुद सिगरेट पीता है लेकिन बेटे को पीने से रोकता है, ऐसे ही मैं भी इंट्रा डे ट्रेडिंग करने से रोकता हूँ। “
इस एक जवाब से आप समझ सकते हैं कि, इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या है।
कम शब्दों में कहें तो यह जोखिम भरा लेकिन आकर्षक होता है।

इंट्रा डे ट्रेडिंग बहुत लुभावनी होती है और आपको इसकी लत लग सकती है क्योंकि आप इसमें बिना पैसों के बहुत पैसा बना सकते हैं।
इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या है ?
इंट्रा डे ट्रेडिंग का मतलब है एक दिन की ट्रेडिंग। इसमें आप जिस दिन शेयर खरीदते हैं उसी दिन बाजार बंद होने के पहले बेंच देते हैं। अगर आप खुद शेयर नहीं बेंचते तो क्लोजिंग तक शेयर स्वतः बिक जाते हैं।
इंट्रा डे ट्रेडिंग के लाभ
इंट्रा डे ट्रेडिंग करने का सबसे अधिक लाभ है कि, जिस ब्रोकर के माध्यम से आप ट्रेड कर रहे हैं उसकी तरफ से आपको अच्छी खासी लीवरेज मिल जाती है।
कहने का मतलब है कि, अगर आपके खाते में शेयर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं तो ब्रोकर कंपनी ( zerodha, angelone आदि ) की तरफ से आपको एक दिन के लिए उधार मिल जाता है जिससे आप ज्यादा शेयर बहुत आसानी से खरीद कर अधिक लाभ कमा सकते हैं।
बाजार में उतार और चढ़ाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण रोल न्यूज और सोशल मीडिया अदा करते हैं।
अधिक जानें : बिटकॉइन का भविष्य 2022 में कैसा रहेगा ? स्पर्ट की भविष्यवाणी , स्टॉक मार्केट
लेकिन इंट्रा डे ट्रेडिंग पर इसका असर कम पड़ता है क्योंकि इंट्रा डे ट्रेडिंग की अवधि बहुत कम की होती है। जब तक इसका प्रभाव बाजार पर पड़ता है बाजार बंद हो जाती है।
अब आप समझ गये होगें कि, इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या है और इनके क्या लाभ हैं।

हानि
लेकिन हानि की बात करें तो इसमें रिस्क सबसे अधिक होता है अगर आपका सौदा घाटे में गया और आपने कंपनी से एक दिन का उधार भी ले रखा है तब बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इंट्रा डे ट्रेडिंग से कितना कमा सकते हैं ?
कमाने की बात करें तो इसकी कोई लिमिट नहीं है, जितना बड़ा आपने सौदा किया है उतना ज्यादा आप कमा सकते हैं।
अगर आपके पास कम पैसा है तब भी आप एक बड़ा सौदा कर सकते हैं।
यदि आपने अच्छा लाभ कमाया तो बिना पैसों के आप बहुत बड़ी रकम अर्जित कर सकते हैं।
इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या है इसे समझना कोई टेढ़ी खीर नहीं है। साधारण सी बात है जब आप शुरुआत करें, तब ज्यादा रिस्क उठाने से बचें, जब आप पुराने खिलाड़ी बन जायें, तब ज्यादा खतरा उठायें।