UPI123Pay सिस्टम – लेकर आया है एक जबरदस्त बदलाव पेमेंट के तरीके में

UPI123Pay सिस्टम क्या है ? और कैसे ये पेमेंट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहा है तो आप इस बात से ही समझ सकते हैं कि, अब पेमेंट करने के लिए आपको इन्टरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

और साथ ही साथ अगर आपके पास स्मार्ट फोन भी न हो तब भी आसानी से आप अपने पेमेंट को पूरा कर पायेगें।

अभी हाल ही में RBI ने UPI123Pay सिस्टम को लॉन्च किया है और साथ में डिजी साथी, जो एक हेल्पलाइन पता है, जहाँ पर आप डिजिटल पेमेंट के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसे भी लॉन्च किया है।

UPI क्या होता है इसे तो आप जानते होगें लेकिन UPI123Pay क्या है इसके बारे में कम लोग ही जानते होगें। अब इसे हम विस्तार से समझते हैं।

UPI123Pay सिस्टम क्या होता है ?

UPI सिस्टम फीचर फोन के लिए जिसमें आप अपने फीचर फोन की मदद से पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकते हैं।

UPI123Pay

अगर आप फीचर फोन नहीं समझते तो जान लीजिये कि कोई भी साधारण फोन जो स्मार्ट फोन नहीं है वह फीचर फोन ही होगा।

जैसा कि नाम से जाहिर 123 Pay, इसमें आप 3 स्टेप में कोई भी पेमेंट कर पायेगें।

1 – कॉल करें

सबसे पहले आपको बैंक खाते को फीचर फोन से लिंक करना है। आप अपने डेबिट कार्ड की मदद से अपना UPI पिन को सेट कर सकते हैं।

जब भी आपको पेमेंट करना हो आपको सबसे पहले IVR नम्बर पर कॉल करना होगा।

2 – चूज करें

इसके बाद आपके फीचर मोबाइल पर कई सारे ऑप्शन आयेगें जिसमें से आपको किसी एक को चुनना होगा।

उदाहरण के लिए

  • मनी ट्रान्सफर
  • LPG गैस रिफिल
  • मोबाइल रिचार्ज
  • fastag रिचार्ज
  • EMI पेमेंट

3 – पे करें

किसी एक ऑप्शन को चुनने के बाद आप अपने UPI पिन को डालकर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

इन तीन स्टेप से अब आप आसानी से कोई भी पेमेंट कर पायेगें इसलिए इस सिस्टम को UPI123Pay सिस्टम कहा जाता है।

ध्यान देने योग्य बातें

1 – इसमें पेमेंट को पूरा करने के लिए किसी भी प्रकार के इन्टरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है इसलिए आप दूर दराज के क्षेत्रों में आसानी से अपना भुगतान कर पायेगें जहाँ पर आज भी इन्टरनेट की सुविधा मौजूद नहीं है।

अधिक जानें : भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं जो वास्तव में टॉप 3 में..

2 – इसमें भुगतान करने के लिए आपको स्मार्ट फोन की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए बहुत बड़ा वर्ग जिनके पास स्मार्ट फोन मौजूद नहीं है वह कोई भी भुगतान आसानी से कर पायेगें।

3 – इसमें आप मिस कॉल देकर भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके आलावा इसमें IVR आधारित भुगतान, फीचर फोन पर उपलब्ध ऐप आदि से अपना भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

RBI द्व्रारा उठाया गया ये बहुत अच्छा कदम है जिससे करोड़ों लोग लाभान्वित होगें।

Leave a Comment