जब आप पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो अधिकतर आधी-अधूरी ही जानकारी मिल पाती है। और तमाम मेहनत के बावजूद हमें सारे जवाब नहीं मिल पाते हैं। हमारा यही प्रयास है की इस पोस्ट के माध्यम से आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएं और यदि आपके मन में कोई सवाल बाकी रह जाते हैं तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूँछ सकते हैं।
पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी
Public Provident Fund पैसा और टैक्स बचाने का एक माध्यम होता है। इसमें कोई भी व्यक्ति एकाउंट खुलवा सकता है। और इसमें आप एक साल में कम से कम 500 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
पीपीएफ अकाउंट को आप 100 रुपये में भी खुलवा सकते हैं, बशर्ते उसी वित्तीय वर्ष में आपको बाकी के 400 रुपये भी जमा करना होगा।
कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष के नीचे है वह भी PPF एकाउंट खुलावा सकता है। इसमें सरकार बहुत अच्छा ब्याज दर देती है। जो कि, कम्पाउन्डेन्ट यनुअली होता है। कम्पाउन्डेन्ट यनुअली का मतलब क्या है कि, सरकार ब्याज पर ब्याज देती है।
उदाहरण
मान लीजिये अमित नाम के व्यक्ति ने PPF एकाउंट खुलवाया और उसने पहले वर्ष खाते में 1 लाख रुपये जमा किये।

उस समय ब्याज दर 8% की थी, तो अमित के खाते में 1 लाख 8 हजार रुपये खाते में जुड़ जायेगें। अगले वर्ष भी अमित ने 1 लाख रुपये जमा किये, तो उसे दो लाख पर ब्याज की बजाय 2 लाख 8 हजार पर ब्याज मिलेगा।
एक बात आपको ध्यान देने वाली है कि, यह एकाउंट कम से कम 15 वर्ष के लिए खुलता है। 15 वर्ष के पहले आप इसमें से पूरा पैसा नहीं निकाल सकते है।
इसके अलावा पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए एक बात और बताना चाहूँगा कि, आप चाहें तो 1.5 लाख रुपये से ज्यादा पैसा एक साल में जमाकर सकते हैं, लेकिन उस पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
लोन के विषय पर पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी
क्या हम पीपीएफ अकाउंट से लोन ले सकते है? इसका उत्तर है हाँ, आप PPF खाते से लोन ले सकते है। PPF खाते से लोन कैसे ले इसे हम विस्तार से समझते हैं।
PPF खाते में से हम तीसरे वर्ष से लेकर छठे वर्ष के बीच लोन ले सकते हैं।
मान लीजिये कि, अमित ने अगस्त 2020 में PPF खाता खुलवाया तो उसे लोन लेने की सुविधा 1 अप्रैल 2022 से मिलना शुरू होगी और यह सुविधा 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी
आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि, अगर हमारी maturity 15 वर्ष बाद होगी तो लोन केवल छठे वर्ष तक ही क्यों मिलेगा। इसका उत्तर है कि, आप छठे वर्ष के बाद अपने PPF एकाउंट से कुछ पैसा निकाल सकते है।
हम अपने PPF खाते से कितना लोन ले सकते है और उसकी ब्याज दर क्या होगी इसे भी हम समझते हैं।
जब भी हम लोन लेने जा रहे हैं उसके पिछले दूसरे वर्ष के अंत (31 मार्च) में खाते में जितना पैसा होगा उसका 25% आपको लोन मिल सकता है।
मान लीजिये कि, अमित अप्रैल 2022 में लोन लेना चाहता है तो उसे 31 मार्च 2021 के दिन खाते में जितना पैसा होगा उसका 25% मिलेगा।
अगर अमित के PPF खाते में 31 मार्च 2021 को 2 लाख रुपये है तो अमित को लोन के तौर पर 50 हजार रुपये मिल जायेगें।
लोन का ब्याज दर (ppf account kya hai in hindi)
पहले पीपीएफ अकाउंट पर लिए गये धन पर 2% ब्याज दर थी जो कि, 2020 की दूसरी तिमाही पर ब्याज दर घटा कर 1% कर दी गई है।
अगर हम वर्तमान की बात करें तो सरकार PPF में जमा पैसे पर 7.10% ब्याज देती है। अगर हम लोन लेते है तो इसमें 1% जुड़ जायेगा और आपको 8.10% की दर से ब्याज देना होगा।
यहाँ पर पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए एक बात और बताना चाहूँगा कि लिये गये लोन को आपको 36 महीने के भीतर वापस करना है।
public provident fund से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें –
1 – PPF खाते में जितना भी आपको ब्याज मिलता है, वह टैक्स फ्री होता है।
2 – आप PPF खाते से पूरा पैसा 15 वर्ष बाद निकाल सकते हैं।
3 – आप सौ रुपये से अपना PPF खाता शुरू कर सकते हैं।
PPF खाते से पैसा निकासी –
जैसा कि, आपको पहले बताया गया कि, आपको 15 वर्ष बाद maturity मिलती है। तो आप चाहे तो पूरा पैसा लेकर खाता बंद कर सकते हैं।
इसके अलावा आपके पास दूसरा विकल्प है कि, आप चाहें तो खाते को आगे भी चला सकते है।
आगे खाता आप 5 वर्ष के लिए बढ़वा सकते है, अर्थात आपका 15 वर्ष का खाता 20 वर्ष का हो जायेगा और आगे चाहें तो 20 वर्ष के बाद 25 वर्ष तक भी चला सकते हैं।
15 वर्ष बाद आपको 5-5 वर्ष का ब्लाक मिलता है।
इसके अलावा जिस वर्ष आपने खाता खुलवाया उस वित्तीय वर्ष को छोड़ कर 5 वर्ष पूर्ण करने के बाद आप आंशिक पैसा निकासी कर सकते हैं।

मान लीजिये आप जून 2020 में खाता खुलवाते है, तो आप 1 अप्रैल 2026 को पैसा निकालने के लिये योग्य होगें।
टैक्स से छूट –
PPF खाते में जमा किये गये धन पर आपको धारा 80c के तहत आयकर में छूट मिलती है।
Maturity पर मिलने वाला पैसा भी आयकर से मुक्त रहेगा।
PPF खाते में 2020 की दूसरी तिमाही के महत्वपूर्ण बदलाव –
वर्तमान में लोन पर ब्याज दर घटा कर 1% कर दी गई है। जो कि, पहले 2% थी।
वर्तमान (जून 2022) में सरकार पीपीएफ अकाउंट में जमा धनराशि पर 7.1% की ब्याज दर से ब्याज देती है।
महत्वपूर्ण प्रश्न –
दोस्तों, अब हम पीपीएफ अकाउंट से जुड़े अक्सर पूँछे जाने वाले प्रश्नों को देखते हैं।
प्रश्न – क्या हम एक से अधिक पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते है?
उत्तर – नहीं, अगर आप दूसरी किसी जगह खाता खुलवाते है, तो बाद में खोला गया खाता बंद हो जायेगा।
प्रश्न – बैंक या पोस्ट ऑफिस, कहाँ खाता खुलवाना ज्यादा बेहतर है?
उत्तर – यह आपके सुविधा के ऊपर निर्भर करता है क्योकि दोनों जगह आपको एक ही जैसा लाभ मिलेगा। बैंक में आपको केवल बेहतर सर्विस मिल सकती है।
प्रश्न – क्या अलग-अलग बेंको में पीपीएफ अकाउंट पर अलग ब्याज दर मिलता है?
उत्तर – नहीं, सभी बैंको में ब्याज दर समान रहती है। क्योंकि इसे सरकार निर्धारित करती है।
प्रश्न – अगर हम किसी वर्ष न्यूनतम राशि जमा करना भूल जायें तो क्या होगा?
उत्तर – किसी वर्ष न्यूनतम राशि न जमा करने पर आपको 50 रुपये फाइन लगेगा और न्यूनतम राशि जमा करनी होगी।
अधिक जाने : sukanya yojna in hindi
दोस्तों, पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी सही-सही आप तक पहुँचाने के लिए हमारी टीम ने काफी रिसर्च किया है। समय के साथ-साथ नियम में बदलाव आते रहते हैं हमारा प्रयास है कि, आप तक लेटेस्ट और सही जानकारी पहुँचे, इसके हम प्रयासरत हैं।
धन्यवाद!