भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं जो वास्तव में टॉप 3 में शामिल होंगी

भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं जो वास्तव में खास हैं तथा आपको आर्थिक रूप से सबल बनाती हैं वे कौन सी योजनाएं हैं तथा आपको किस प्रकार से लाभ पहुँचाती हैं, उसे आज, आप जानने वाले हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाओं की जानकारी होना कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा तब हुआ, जब मेरे पिताजी के एक मित्र नगर निगम की एक अच्छी पोस्ट से रिटायर हुए।

सुनने में आया था कि, उन्हें 40 या 50 लाख रुपये रिटायर होने पर मिले, जिसे वे ठीक से मैनेज नहीं कर पाये और उनका पैसा कहाँ चला गया उन्हें पता भी नहीं चला।

उनके बारे में मैं ठीक से तो नहीं जानता हूँ लेकिन पिताजी इस घटना का जिक्र कई बार कर चुके हैं, जिससे मुझे इस बात का अहसास हुआ कि, उम्र चाहे जो भी हो फाइनेंशियल प्लानिंग बहुत जरूरी होती है।

इसलिए भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं जो सबसे अच्छी हैं उनके बारे में मैं आपसे बताना चाहता हूँ, इनमें आपको जरूर शामिल होना चाहिए अगर आप एक अच्छा रिटर्न चाहते हैं।।

काफी रिसर्च करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुँचा कि, भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्य रूप से 3 योजनाएं सबसे अच्छी हैं।

भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं

भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं

पहली योजना जो सीनियर सिटीजन के लिए सबसे अच्छी है उसका नाम है प्रधानमंत्री वय वंदन योजना।

1 – प्रधानमंत्री वय वंदन योजना

यह योजना आपको पेंशन प्रदान करती है तथा पेंशन को आप अपने अनुसार चुन सकते हैं कि कब पेंशन लेना है, आप चाहें तो इसे मासिक, तिमाही, छमाही पर ले सकते है।

इस प्लान में आपको ब्याज दर बहुत अच्छी मिलती है वर्तमान की बात करें तो 7.40 % ब्याज दर इस योजना में दी जाती है।

प्लान को लेने के लिए आप lic की किसी शाखा में संपर्क कर सकते हैं।

अगर लिमिट की बात करें तो अधिकतम 15 लाख रुपये आप इसमें जमा कर सकते हैं और 10 वर्षों तक पेंशन का आनंद ले सकते है।

मैच्चोरिटी पर पूरा पैसा आपको या नॉमिनी को वापस मिल जाता है इस प्लान की सबसे खास बात है कि, यह सबसे अधिक ब्याज दर देता है और इसमें टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

2 – सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं, जिसे मैनें टॉप 3 में रखा है उसमें दूसरे नंबर पर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को रखा है।

इसे दूसरे नंबर पर रखने की वजह है कि, इसकी मैच्चोरिटी जल्द ही हो जाती है।

जहाँ पर प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में 10 साल का टर्म मिलता था। वहीं पर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम आपको केवल 5 वर्ष का ही टर्म देती है। हालाँकि, 5 वर्ष पूर्ण करने के बाद इसे आप 3 वर्षों के लिए और आगे बढ़ा सकते है।

ब्याज दर की बात करें तो इसमें भी आपको वर्तमान 7.4 % का ब्याज दर मिल रहा है जो कि एक अच्छा दर है।

अधिकतम इसमें आप 15 लाख निवेश कर सकते हैं। अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खुलवाना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस या बैंक के द्व्रारा खुलवा सकते हैं।

3 – मंथली इनकम स्कीम

भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं

वरिष्ठ नागरिकों की योजनाओं में मैनें तीसरे स्थान पर रखा है, जबकि मैं RBI सेविंग बॉन्ड को मैं तीसरे नंबर पर रखना चाहता था।

इसके पीछे वजह है कि RBI सेविंग बॉन्ड में मैं आपको 7.1 % प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होती है जबकि मंथली इनकम स्कीम में आपको 6.6 % की ही ब्याज दर मिलती है। लेकिन मंथली इनकम स्कीम से आप रेगुलर अंतराल पर पैसे प्राप्त करते रहेगें।

अधिक जानें : सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

वैसे तो किसी भी बैंक के माध्यम से आप इसे खुलवा सकते हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस में खुलवाना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

इस प्रकार से भारत में भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं जिसे मैनें टॉप 3 में रखा है वे हैं प्रधानमंत्री वय वंदन योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और मंथली इनकम स्कीम।

Leave a Comment