क्या कोई महिला लोन स्कीम 2022 में चल रही है जिससे आपको आसानी से मिल जाये ? आप जान कर हैरान होगें कि, एक-दो नहीं कई सारी स्कीम मौजूद हैं जो खास तौर पर महिलाओं को लोन का लाभ प्रदान करती हैं।
एक बात कम लोगों को पता है कि यदि खराब सिबिल की वजह से लोन मिलने में दिक्कत आ रही है तो आप अपनी पत्नी को लोन दिलवा सकते हैं।
इसके अलावा महिलाओं को कई लाभ प्राप्त हैं, अगर कोई महिला खुद का बिजनेस करना चाहे तो उसे सरकारी योजना के तहत आसानी से लोन मिल जाता है।
पुरूषों की तुलना में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु सरकार इस प्रकार की स्कीम लाती है जिसमें महिलाओं को कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिलता है। जैसे कि, महिला समृद्धि योजना में केवल 1 से 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
आप महिला लोन स्कीम 2022 में आसान लोन कैसे पायेगें और इसमें कौन से दस्तावेज लगेगें इसकी सारी जानकारी आपको दी जा रही है। एक बात आपको ध्यान रखना है कि, जिस योजना के तहत आपको लोन मिले, आपको खर्चा भी उसी कार्य में ही करना है।
उदाहरण के लिए बिजनेस के लिए लोन लेकर आप कार या घर नहीं खरीद सकते।
महिला लोन स्कीम 2022

वैसे महिला लोन स्कीम 2022 के तहत कई सारी योजनाएं आती हैं जैसे कि, वैभव लक्ष्मी योजना, मुद्रा योजना महिला उद्यमी, स्त्री शक्ति योजना, महिला समृद्धि योजना, महिला उद्यम निधि योजना आदि।
इन सभी योजनाओं में महिलाओं को लोन प्रदान किया जाता है। किन्तु इनमें से एक योजना के बारे में मैं आपको बताना चाहूँगा जो मुझे महिला लोन स्कीम 2022 में सबसे बेस्ट लगी।
महिला उद्यम निधि स्कीम
यह योजना आपके सामने रखने के पीछे दो मकसद हैं पहला कि, इसमें अच्छे एमाउंट का लोन भी मिलता है और साथ ही साथ कई सारे व्यवसाय इस लोन के माध्यम से शुरू किये जा सकते हैं।
महिला उद्यम स्कीम की खास शर्ते
1 – इस लोन को लेने के लिए आपकी कोई सिक्योरिटी नहीं रखनी पड़ती है।
2 – अगर आप किसी अन्य महिला लोन स्कीम 2022 का लाभ पहले से प्राप्त कर रहें हैं तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
3 – लोन एमाउंट के बारे में बताये तो इसमें आपको 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता हैं।
लोन चुकाने का समय
महिला उद्यम निधि के तहत लोन पाने के बाद उसे चुकाने के लिए काफी लम्बा वक्त मिलता है। जिस तारीख में आपके खाते में लोन का पैसा आता है उसके बाद उसे चुकाने के लिए 5 से 10 वर्ष का समय दिया जाता है।
इस लोन से कौन-कौन से बिजनेस शुरू कर सकते हैं
लोन प्राप्त करने के बाद आप कई सारे बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जैसे कि, ब्यूटी पालर्र, साइबर कैफे, लॉन्ड्री, डे केयर सेक्टर, कारों की खरीद, सिलाई सेंटर आदि। इसी प्रकार के कई सारे बिजनेस की लिस्ट आपको मिल जायेगी, जब आप इस योजना का लाभ लेने बैंक जायेगें।
लोन का ब्याज दर
इस योजना का लाभ आपको MSME के माध्यम से दिया जाता है और सिडबी इसके ब्याज का निर्धारण करती है जो कि, समय अनुसार बदलता रहता है।
अतः सही ब्याज दर आपको बैंक में विजिट करने के बाद पता चलेगी।
लोन लेने की प्रक्रिया
आम लोन की प्रक्रिया की तरह ही इसकी भी प्रक्रिया अपनाई जाती है। फर्क सिर्फ इतना है कि, इस योजना के लिए अप्लाई करने से पहले आपके बिजनेस का ब्लू प्रिंट तैयार होना चाहिए।
ब्लू प्रिन्ट का मतलब है जो बिजनेस आप करना चाहते हैं उसका पूरा प्लान आपके पास मौजूद होना चाहिए।
अधिक जानें : भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं जो वास्तव में टॉप 3 में शामिल होंगी
आपको नजदीकी सरकारी बैंक में जाकर मैनेजर को लोन अप्लीकेशन देना है। साथ ही आवेदन पत्र भरकर अपने डाक्यूमेंट ( आधार, पैन, राशन कार्ड आदि ) को जमा करना है।
बाकी प्रक्रिया बैंक से पूरी होने के बाद आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा।
महिला लोन स्कीम 2022 के तहत यह योजना आपके भविष्य को संवारने में मददगार साबित होगी।