प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021-22 / लोन पाने का ये मौका न गवाएं

प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021-22 के अंतर्गत कई बैंक एवं MSME की सिडबी महिलाओं को लोन प्रदान करती हैं। और साथ ही इन योजनाओं का मकसद होता है औरतों को अधिक से अधिक लोन देना और उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना।

छोटी और बड़ी को मिलाकर लगभग 17 से ज्यादा योजनायें चलती हैं जो महिलाओं को लोन प्रदान करती हैं।

फिर भी कई परिवार चाहकर भी इन योजंनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं और शायद आप भी उनमें से एक हो सकते हैं।

मेरा मानना है कि, इसके पीछे दो कारण मौजूद हो सकते हैं।

पहला कारण जिससे प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021-22 का लाभ पाने से आप वंचित हैं वह यह है कि, किस प्रक्रिया को अपना कर लोन मिलेगा, इसकी जानकारी आपके पास नहीं होगी।

और दूसरा कारण कि, संबंधित बैंक से आपको उचित सहयोग नहीं मिल पाता होगा।

इन दोनों समस्याओं का हल तो मिलेगा ही और साथ में महिला लोन से जुड़े अन्य तमाम सवालों का जवाब भी आज आपको मिल जायेगा।

प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021-22

सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ” प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021-22 ” नाम पर कोई एक योजना नहीं है। बल्कि महिलाओं को लोन देने वाली कई योजनाओं को मिला कर इसे प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021 की संज्ञा दी जाती है।

प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021

एक प्रश्न आपके दिमाग में आता होगा कि, महिला लोन अन्य किसी प्रकार के लोन से बेहतर होता है क्या ? तो इसका जवाब हाँ है क्योंकि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए इस प्रकार के प्लान लाती है, जिससे वह महिलाओं को अधिक सब्सिडी प्रदान करती है और कम ब्याज भी वसूलती है

मैं प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021-22 के तहत टॉप 3 प्लान की जानकारी दे रहा हूँ जो वास्तव में बहुत अच्छी योजनायें हैं।

इन 12 योजनाओं में से हमने टॉप 3 को चुना है

1 – अन्नपूर्णा योजना
2 – देना शक्ति योजना
3 – उद्योगिनी योजना

4 – सेन्ट कल्याणी योजना
5 – महिला उद्यम निधि योजना
6 – स्त्री शक्ति योजना
7 – लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड
8 – प्रधानमंत्री रोजगार योजना
9 – वैभव लक्ष्मी योजना

10 – ओरिएंटल महिला विकास योजना
11 – भारतीय महिला बैंक व्यावसायिक ऋण
12 – मुद्रा योजना महिला उद्यमी

महिला उद्यम निधि योजना

इस योजना की शुरुआत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शुरू की गयी थी। और इस योजना की सबसे खास बात यही है की लोन लेते वक्त आपको कोई भी सिक्योरिटी नहीं रखनी पड़ती है।

लोन चुकाने के लिए आपको लगभग 10 वर्षो का लम्बा समय मिल जाता है।

इसमें आप मोबाइल रिपेरिंग, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर सेंटर, फोटो कॉपी आदि व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।

प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021-22 के अंतर्गत यह एक बेहतरीन योजना है। इसमें आप आसानी से शामिल हो सकते हैं। और साथ ही 10 लाख रुपये तक बड़ा एमाउंट प्राप्त कर सकती हैं।

उद्योगिनी योजना

यदि आप छोटा बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तब आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं, उद्योगिनी योजना में आपको 1 लाख तक का लोन आसानी से मिल जायेगा।

लेकिन इस योजना में गरीब परिवार को शामिल किया जाता है जिनकी सालाना आय 45 हजार होती है।

अधिक जानें : महिला लोन स्कीम 2022 – महिलाओं को मिलेगा अब आसान लोन

इसी प्रकार का एक दूसरा प्लान है जिसका नाम महिला समृद्धि योजना है इसका लाभ आप प्राप्त कर सकती हैं।

मुद्रा लोन योजना

इस योजना को 3 भागों में विभाजित किया गया है जो कि निम्नलिखित है।

A – शिशु लोन योजना
B – किशोर योजना
C – तरुण लोन योजना

शिशु लोन योजना के अंतर्गत आपको 50 हज़ार तक लोन आसानी से मिल जायेगा। लेकिन यदि आप 50 हज़ार के ऊपर और 5 लाख तक का लोन पाना चाहती हैं तो आपको किशोर योजना में शामिल होना पड़ेगा।

5 से 10 लाख रुपये के बीच का लोन आप तरुण लोन योजना के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

यह तीन प्रमुख योजनायें जो प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021-22 के अंतर्गत शामिल की गई है। इसका लाभ आपको उठाना चाहिए, यदि आप अपना नया व्यवसाय शुरू करने जा रहीं हैं।

निष्कर्ष

इन तीन योजनाओं की जानकारी से पहली समस्या का समाधान आपको मिल गया होगा जिसका जिक्र हमने शुरुआत में किया था।

दूसरी समस्या का समाधान यही है कि, जितना अधिक आप अपने ग्राहक अधिकार के प्रति जागरूक बनें रहेगें उतना अधिक सहयोग बैंक से प्राप्त होगा।

कम शब्दों में कहें तो आपको पॉजिटिव मानसिकता के साथ लोन के लिए बातचीत करना चाहिए, आप देखेंगे कई रास्ते आपको स्वयं ही समझ में आ जायेंगे।

Leave a Comment