गरीब पेंशन योजना के तहत 5 हजार रुपये तक मासिक पेंशन का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे वाले व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि किसी को भी मिल सकता है ! योजना की सबसे खास बात है कि, इसमें बहुत कम प्रीमियम में एक अच्छा पेंशन मिलता है। इसमें पेंशन व्यक्ति के 60 वर्ष पूर्ण होने पर ही शुरू होता है।
यह गरीब पेंशन योजना भी नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS ) के अन्तर्गत ही आती है।
अब मैं आपसे बताऊँ कि, ऊपर बतायी गयी जानकारी बिल्कुल सही है लेकिन यह गरीब पेंशन योजना नहीं है बल्कि कोई और योजना है तो आपको कैसा लगेगा ? अतः पहले आप सच्चाई जान लें।
गरीब पेंशन योजना
भारत सरकार ने 2015 में एक योजना की शुरुआत की जिसमें कम आय वर्गों के लिए 60 वर्ष से पेंशन देने की बात कही गयी।
वास्तव में इसका नाम अटल पेंशन योजना रखा गया लेकिन बोलचाल की भाषा में लोग इसे गरीब पेंशन योजना कहने लगे।
इसका असर सोशल मीडिया के माध्यम से जल्दी फैला, इस वजह से इसे एक नया और स्पेशल प्लान बता कर कुछ लोग मिस गाइड करने लगे।
यहाँ पर ध्यान दें कि, यह अटल पेंशन प्लान है जिसमें गरीब पेंशन योजना बता कर उसके लाभ गिनायें जाते हैं।
इनसे रहें सावधान

इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि, कम प्रीमियम देकर इसमें ज्यादा पेंशन प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन कई बार आपको प्लान बिना बताये दे दिया जाता है क्योंकि कुछ लोगों को मंथली टारगेट पूरा करना होता है।
कई साथियों ने मुझे ईमेल के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि, उन्हें बिना बताये बैंक ने अटल पेंशन प्लान दे दिया गया और उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब उनके खाते से पैसा कटने लगा।
मैनें उनको यही सलाह दिया कि यदि आपका बजट साथ दे तो इस योजना में शामिल होने के कई हर्ज नहीं है। इसके अलावा यदि आप प्लान नहीं लेना चाहें तो बैंक में अप्लीकेशन देकर उसे बंद कराया जा सकता है।
अधिक जाने : जानिए 60 से पहले अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर पैसा वापसी नियम
आगे गरीब पेंशन योजना अथवा अटल पेंशन योजना की जानकारी दी जा रही है, इसे जानने के बाद ही इस प्लान के बारे में आप सही निर्णय ले पायेगें।
प्लान की विशेषतायें
इस योजना में शामिल होने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
पेंशन प्रांरभ होने की उम्र 60 वर्ष है तथा इसमें आपको फिक्स पेंशन प्राप्त होगा जो कि, पहले से तय की गयी है।
इसमें आपको 1000 प्रतिमाह, 2000 प्रतिमाह, 3000 प्रतिमाह, 4000 प्रतिमाह और 5000 प्रतिमाह पेंशन तय है। इसका लाभ लेने के लिए आपको कम से कम प्रीमियम देना होगा।