किसान क्रेडिट कार्ड – कितनी जमीन चाहिए फौरन लोन पास होने के लिए ? जानिए सही जानकारी

किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए जिससे आसानी से ग्रीन कार्ड बन जाये और आप अपनी जरूरत का पैसा बैंक से निकाल पायें ? इसके बारे में तो आप जानेगें ही लेकिन साथ में उन जरूरी बातों के बारे में पता चलेगा जिसके बिना बैंक किसान क्रेडिट कार्ड लोन पास ही नहीं करती है।

किसान क्रेडिट कार्ड वास्तव में कई परिवारों की आर्थिक समस्या का समाधान कर देता है। लेकिन जब तक आपको सही तरीका नहीं पता होगा इसे बैंक से पास करवाना, लोहे के चने चबाने जैसा ही साबित होगा।

आम जरूरतमंद लोगों के पास केवल एक रास्ता बचता है कि, वे बिचौलियों का सहारा लेकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवायें।

इस प्रकार से किसान क्रेडिट कार्ड तो बन जाता है लेकिन बिचौलियों को 10 से 15 प्रतिशत रकम देना पड़ता है। इस प्रकार से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना एक गरीब आदमी के लिए पर्सनल लोन देने से ज्यादा मंहगा पड़ जाता है।

सही और आसान तरीके से आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायेगें इसका तरीका तो आप जानेगें लेकिन पहले आप अपने सवाल का जवाब जान लीजिये कि, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितनी जमीन चाहिए जिससे लोन मिलने में कोई दिक्कत ना हो।

किसान क्रेडिट कार्ड – कितनी जमीन चाहिए

किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए

किसान क्रेडिट कार्ड हेतु कितनी जमीन चाहिए इसके बारे में RBI ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है।

नियम के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम कितनी जमीन चाहिए, इस बात का निर्धारण नाबार्ड या RBI ने नहीं किया है अर्थात न्यूनतम सीमा कोई नहीं रखी है।

इसके साथ ही नियम ये भी कहता है कि, यदि आपने बटाई या पट्टे पर भी जमीन ले रखी है तो भी आप किसान क्रेडिट बनवाने के हकदार होगें।

यदि आपके मन में यह प्रश्न है कितने जमीन पर कितना लोन मिलेगा तो इसका उत्तर आपकी जमीन में नहीं बल्कि आपके खेत में बोई जाने वाली फसल पर निर्भर करेगा।

कितनी जमीन पर कितना लोन मिलेगा ?

जब भी आप KCC लोन के लिए बैंक में अप्लाई करेगें तो वहाँ पर आपका खसरा देखा जायेगा। जिसमें रबी, खरीब और जायद फसल चक्र में कौन सी फसल आपके क्षेत्र में होती है उसकी जानकारी होगी।

अब, लोन आपको फसल के लागत के हिसाब से मिलेगी

प्रत्येक जिले और क्षेत्र के हिसाब से लागत में अंतर होता है तथा भूमि के पैमानों में भी अंतर होता है। जैसे कि, कहीं पर 1 एकड़ में 5 बीघा होता है तो कहीं पर 4 या 2.5 बीघा होता है। इसी वजह से कितनी जमीन पर कितना लोन मिलेगा कोई सही नहीं बताता है।

अतः जब तक आपका कोई खसरा-खतौनी न देख ले और बोने वाली फसल के बारे में जान लें , तब तक कोई भी सही नहीं बता सकता है कि, आपको कितना लोन मिलेगा।

उदाहरण

मान लीजिये रमेश के पास 1 एकड़ जमीन है जिस पर वह KCC से लोन लेना चाहता है।

यदि वह उसमें आलू की खेती करना चाहता है तो उसे जो पैसा बैंक से मिलेगा तो बैंक से मिलने वाले पैसों में काफी अंतर होगा जब वह उसी खेत में धान की फसल के लिए बैंक से लोन लेगा।

इस प्रकार से आपको दो बातों की जानकारी हो गयी कि, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु कितनी जमीन चाहिए तथा जमीन पर कितना लोन मिलेगा।

अब आपके सबसे बड़े प्रश्न के जवाब पर आते हैं कि, आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें।

इसका सटीक जवाब है कि, जितनी सही जानकारी आपके पास होगी उतना ही आसान आपके लिए लोन निकलवाना होगा।

अधिक जानें : जानिए गरीब पेंशन योजना की सच्चाई ! वरना आप भी खा जायेंगे धोखा

वास्तव में आपके पास सारे डाक्यूमेंट मौजूद होगें तथा आपको जानकारी होगी तो बैंक की तरफ से कोई क्योरी नहीं लग पायेगी तथा न चाहते हुए भी कोई आपका लोन नहीं रोक पायेगा।

इस लेख में पूरी जानकारी देना संभव नहीं हो पाया अतः आगे के लेख में सारी प्रक्रिया कैसे करनी है ये बताया जायेगा।

इसकी सारी प्रक्रिया सही तरीके से आप तक पहुँचे इसके लिए हमारी टीम कार्यरत है। जैसे ही हमारा कार्य पूर्ण होता है उसका मैसेज आपको पहुँचा दिया जायेगा।

1 thought on “किसान क्रेडिट कार्ड – कितनी जमीन चाहिए फौरन लोन पास होने के लिए ? जानिए सही जानकारी”

Leave a Comment