ये कन्यादान योजना पोस्ट ऑफिस से खरीदें ! अगर बेटी की शादी के लिए जुटाने हैं ढेरों रूपये

जब आप अपनी बेटी के लिए कन्यादान योजना पोस्ट ऑफिस से खरीदने जाते हैं। तब आपको इस प्लान की सही-सही जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई आती है। अतः मेरा प्रयास है कि, मैं इस योजना की सही जानकारी आप तक पहुँचा पाऊँ !

हर एक पिता को अपनी बेटी के भविष्य की चिंता बनी रहती है। चाहे अमीर हो या गरीब हर कोई अपने बेटी की शादी अच्छे परिवार में कराना चाहता है।

जिस दिन से बेटी पैदा होती है, पिता एक-एक पैसा जुटाने में लग जाता है जिससे वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर पाये।

इसी कोशिश को साकार करने के लिए भारत सरकार ने योजना लॉन्च की है जो कि, बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद प्रदान करेगी।

कन्यादान योजना पोस्ट ऑफिस वाली

जनवरी 2015 में सरकार ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना को लॉन्च किया और इसे ही बोलचाल की भाषा में कन्यादान योजना पोस्ट ऑफिस वाली कहते हैं।

कन्यादान योजना पोस्ट ऑफिस

अगर आप भी इस योजना में शामिल होकर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो पहले इसकी योग्यता जान लें कि, इसमें कौन शामिल हो सकता है।

कन्यादान योजना पोस्ट ऑफिस (योग्यता)

इस योजना में शामिल होने के लिए कन्या की अधिकतम उम्र 10 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही एक वर्ष का ग्रेस पीरियड भी दिया गया है।

केवल असली माता-पिता या आधिकारिक संरक्षक ही इस खाता को अपनी बेटी के लिए खुलवा सकते हैं।

कन्यादान योजना पोस्ट ऑफिस के अन्य फीचर

एक कन्या का केवल एक ही एकाउंट खुलवाया जा सकता है, दूसरा एकाउंट खुलवाने पर वह मान्य नहीं होगा।

इस कन्यादान योजना (सुकन्या समृद्धि योजना) को चालू रखने के लिए आपको न्यूनतम 250 रुपये प्रति वर्ष जमा करने होगें, इसके अलावा इसमें आप एक वर्ष में 1.5 लाख से अधिक नहीं जमा कर सकते हैं।

यह प्लान खाता खुलवाने के 21 वर्ष बाद मेच्चोर होगा।

शुरुआत के 15 सालों हर वर्ष खाते में कुछ न कुछ पैसे डालने जरूरी होगें लेकिन 15 वर्ष के बाद खाते में पैसा डालना जरूरी नहीं होगा।

जब कन्या 18 वर्ष की पूर्ण हो जाये तो आप खाते का 50% पैसा निकालने के योग्य हो जाते हैं।

लाभ

इस योजना का लाभ है कि, इसमें आपको सेविंग एकाउंट और FD से ज्यादा ब्याज दर प्राप्त होती है।

अगर आप बचत खाता खुलवाते हैं तो उसमें आपको बहुत कम ब्याज दर प्राप्त होती है लेकिन फायदा यह रहता है कि बचत खाते में आप जब चाहें पैसा जमा करें और जब मन करे पैसा निकाल लें।

कन्यादान योजना पोस्ट ऑफिस

यदि आप इस योजना के तहत खाता खुलवाते हैं तो उसमें आपको बहुत कम ब्याज दर प्राप्त होती है लेकिन फायदा यह रहता है कि, बचत खाते में आप जब चाहें पैसा जमा करें और जब मन करे पैसा निकाल लें।

अधिक सीखें : पीएम किसान सम्मान निधि योजना जानें, क्या आप इसका लाभ ले सकते हैं और कैसे

यदि आप इस योजना के तहत खाता खुलवाते हैं तो आपको बचत खाते के ब्याज दर से दो गुने से भी ज्यादा ब्याज दर मिलेगा साथ ही साथ इसमें आपका पैसा जमा रहेगा जो समय के साथ एक बड़ी रकम बन जायेगी जिससे आपके बेटी की शादी के वक्त पैसों की कोई भी समस्या नहीं आयेगी।

वर्तमान जून 2023 में भारत सरकार 8 प्रतिशत के ब्याज दर पर आपके जमा पैसों पर ब्याज देती है।

यदि आपकी अपनी बेटी है तो आपको भी कन्यादान योजना पोस्ट ऑफिस से ले लेनी चाहिए।

Leave a Comment