जानिए 60 से पहले अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर पैसा वापसी नियम- नहीं तो होगी मुश्किल

कई बार ये प्रश्न उठता है कि, अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर क्या लाभ प्रदान करती है ? क्योंकि व्यक्ति पूरे जीवन अपनी क्षमता के अनुसार इस प्लान में हर महीने पैसे जमा करता है।

अगर दुर्भाग्यवश 60 वर्ष पूर्ण होने से पहले वह इस दुनिया से चला जाये, तो उसके परिवार को इस योजना से कुछ मिलेगा या नहीं !

कई लोगों के मन में यह भी शंका बनी रहती है कि, अटल पेंशन योजना में मृत्यु होने पर सारा पैसा डूब जायेगा। क्योंकि जब प्लान लेने वाला व्यक्ति ही नहीं रहा तो पेंशन किसे मिलेगी ?

वास्तव में यह एक बड़ा प्रश्न है इसलिए पहले आप इसके बारे में जान लीजिये कि, पेंशन या अन्य लाभ प्राप्त करने का सही नियम क्या है।

अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर पेंशन किसे देगी ?

अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर

जब भी आप अटल पेंशन योजना में शामिल होते हैं उसी दिन से आपका जीवनसाथी ( पति या पत्नी ) इस योजना का डिफाल्ट नॉमिनी बन जाता है। और उसी डिफाल्ट नॉमिनी को अटल पेंशन योजना में मृत्यु होने पर पेंशन तथा अन्य लाभ प्राप्त होते हैं।

अन्य लाभ के बारे में आगे बताया जा रहा है लेकिन अभी आप ये जान लीजिये कि, यदि डिफाल्ट नॉमिनी की भी मृत्यु हो जाये तब सारे लाभ नॉमिनी को प्राप्त होगें, जिसे योजना लेते समय घोषित किया गया था।

लाभ

अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर क्या लाभ प्रदान करेगी ? तो इसका सही उत्तर है कि, उस समय तक जितना पैसा जमा हुआ है वह पैसा डिफाल्ट नॉमिनी को ब्याज के साथ वापस मिल जायेगी।

अगर डिफाल्ट नॉमिनी ( जीवनसाथी ) पैसा वापस न ले तो वह उस प्लान का हिस्सेदार बनकर पेंशन प्राप्त कर सकता है। यह बात भी जानना जरूरी है कि, जीवनसाथी ( पति अथवा पत्नी ) पेंशन प्राप्त करना चाहे तो उसे बचा हुआ प्रीमियम भरना पड़ेगा।

यहाँ पर प्रीमियम माफी नहीं होगी तथा जीवन साथी का नया PRAN एक्टिवेशन किया जायेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, PRAN एक प्रकार का अकाउंट नंबर होता है जो नेशनल पेंशन स्कीम की तरफ से प्रदान किया जाता है।

संक्षेप में कहें तो अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर बीमा का लाभ छोड़ कर बाकी सारे लाभ प्रदान करती है।

अटल पेंशन योजना की जानकारी

भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी, तथा इसमें शामिल होने की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच की है।

अधिक जाने : प्रधान मंत्री महिला लोन योजना – लोन पाने का ये मौका न गवाएं

इस योजना में पेंशन की शुरुआत 60 वर्ष पूर्ण होने पर होती है। और प्रत्येक महीने 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 रुपये का पेंशन प्राप्त होगा।

इस पाँचों पेंशन में आपने पहले से जो भी चुना होगा वही पेंशन प्राप्त होगा।

Leave a Comment