LIC Jeevan Akshay VII Pension Plan 857 / जीवन अक्षय 7 हिंदी में

मित्रों, जैसा कि, आप जानते हैं कि, कोरोना की महामारी के चलते लोगों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते LIC एक नया प्लान, जीवन अक्षय 7( Jeevan Akshay VII) ला रही है।

यह प्लान 25 अगस्त 2020 से शुरू होगा।

LIC Jeevan Akshay VII –

जीवन अक्षय 7 का प्लान नम्बर 857 है और यह एक पेंशन प्लान है। इससे पहले जीवन अक्षय 6 प्लान जो कि, सिंगल प्रीमियम लाइफटाइम गारंटीड पेंशन प्लान था।

इस प्लान में और सुधार करके lic जीवन अक्षय 7 लॉंन्च कर रही है।

भुगतान विधि (LIC Jeevan Akshay VII) –

यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। जिसमें आप एक बार पैसा देकर जीवन भर पेंशन का आनंद ले सकते है।

पेंशन लेने का मोड –

इस प्लान में आपको 4 प्रकार के मोड मिलेगें।

1 – मंथली (माहवारी) – अगर आप दैनिक जरूरतों को पूरी करने के लिए पेंशन प्लान लेना चाहते हैं, तो आप मंथली मोड को चुन सकते हैं।

2 – तिमाही – इस मोड को चुन कर आप परिवार पर पड़ने वाले बोझ को हल्का कर सकते हैं। इसमें आपको तीन महीने के अन्तराल पर पेंशन प्राप्त होगा।

3 – छमाही – इस मोड को चुन कर आप परिवार पर होने वाले बड़े खर्चे की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। इस मोड को चुनने पर आपको प्रत्येक 6 महीने के अन्तराल पर पेंशन की प्राप्ति होगी।

4 – सालाना – इस मोड को चुनने पर आपको प्रत्येक वर्ष पेंशन प्राप्त होगा।

चारों विकल्प में आप सालाना मोड में ज्यादा पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

पेंशन लेने का विल्कप –

जीवन अक्षय 7 प्लान (LIC Jeevan Akshay VII) में आपको A से J तक विकल्प मौजूद होगें। इसमें से आप अपनी सुविधा अनुसार विकल्प चुन कर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

न्यूनतम आयु –

इस प्लान को लेने की न्यूनतम आयु 30 वर्ष है।

अधिकतम आयु –

इस प्लान में अधिकतम आयु 85 वर्ष है। अगर कोई व्यक्ति f विकल्प को चुनता है, तो अधिकतम आयु 100 तक मानी जाएगी।

न्यूनतम राशि (Jeevan Akshay VII) –

इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम राशि 1 लाख होनी चाहिए। अर्थात कोई व्यक्ति जो 30 वर्ष से 85 वर्ष के बीच का है और वह एक लाख रुपये निवेश कर सकता है। वह व्यक्ति इस प्लान में शामिल हो सकता है।

अधिक सीखें : नेशनल पेंशन स्कीम में शामिल होने के पहले इसे जरूर पढ़ें

न्यूनतम पेंशन प्राप्ति (Jeevan Akshay VII)-

LIC Jeevan Akshay VII

आपको कितना पेंशन प्राप्त होगा, यह आपकी उम्र और बीमा धन पर निर्भर करता है। इसलिए इस योजना में न्यूनतम पेंशन प्राप्ति की व्यवस्था की गयी है।

न्यूनतम पेंशन प्राप्ति से तात्पर्य है कि, आपको कम से कम इतना पेंशन तो प्राप्त होना ही चाहिए। इसे आपके द्वारा चुने गये मोड के अनुसार न्यूनतम पेंशन रखी गई।

मंथली – अगर आप मंथली मोड चुनते हैं तो आपको न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये लेना पड़ेगा।

तिमाही – तिमाही मोड पर न्यूनतम पेंशन 3000 रुपये अनिवार्य है।

छमाही – आपने छमाही मोड़ चुना है तो आपकी न्यूनतम पेंशन 6000 रुपये होगी।

सालाना – सालाना मोड पर आपके न्यूनतम पेंशन 12,000 रुपये है।

निष्कर्ष –

जैसा कि, आपको ज्ञात होगा कि, lic के जीवन शांति प्लान में कुछ बदलाव किये जा रहे हैं। 25 अगस्त 2020 से जीवन शांति प्लान में immediate (तत्कालिक) पेंशन का विकल्प समाप्त किया जा रहा है

इसके आलावा deferred पेंशन का ऑप्शन पहले की तरह जारी रहेगा।

अब अगर, आप अपनी पेंशन को तुरंत शुरू करना चाहते है, तो आपके पास जीवन अक्षय 7(Jeevan Akshay VII) का बहुत अच्छा ऑप्शन मौजूद होगा।

वर्तमान समय को देखते हुए मेरी सलाह है कि, अगर आप जीवन अक्षय को चुनते हैं, तो यह आपका समझदारी भरा निर्णय हो सकता है।

इसके पीछे दो प्रमुख कारण है।

पहला कारण कि, LIC का प्लान होने के कारण आपका निवेश सुरक्षित रहेगा

और दूसरा कारण है कि, आपको तय पेंशन निश्चित समय पर आपके बैंक एकाउंट में पहुंच जायेगी। इसके लिए आपको कोई दौड़-भाग नहीं करना पड़ेगा।

उम्मीद है कि, आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी होगी और अधिक जानकारी के लिए सही कदम से जुड़े रहें।

Leave a Comment