IRDAI के आदेश के अनुसार, LIC सरल पेंशन योजना लॉन्च कर दिया गया है। इसका टेबल नम्बर 862 है। चाहे LIC हो या प्राइवेट बीमा कंपनी, सभी में एक खामी थी कि यदि, आपकी उम्र बहुत ज्यादा हो चुकी है और तब आप पेंशन प्लान लेते हैं तो आपके लिए घाटे का सौदा होता था।
इसके अलावा ज्यादा उम्र हो जाने पर आप पेंशन प्लान भी नहीं खरीद सकते।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए IRDAI ने बीमा कंपनियों को इस तरह का प्लान लाने का आदेश दिया जिसके तहत बड़ी से बड़ी उम्र के लोग इसमें शामिल होकर इसका लाभ उठा पायें।
इसी के तहत LIC ने 1 जुलाई 2021 को LIC सरल पेंशन योजना लेकर आयी है।
LIC सरल पेंशन योजना 862 की विशेषतायें –
इस प्लान में शामिल होने की न्यूनतम उम्र 40 वर्ष और अधिकतम उम्र 80 वर्ष है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है और पेंशन लेने के अलग-अलग मोड हैं।
यह आप निर्भर करता है कि, आप अपनी पेंशन को सालाना, छमाही या तिमाही लेगें। आप चाहें तो हर महीने पेंशन ले सकते हैं।
सरल पेंशन प्लान के आप्शन –
इस पेंशन योजना में आपको दो विकल्प मिलते हैं।
विकल्प – 1
पहला विकल्प कहता है आप अपने जीवन पर ही पेंशन लें। ऐसा करने पर आपको जीवन भर पेंशन प्राप्त होगा और आपके न रहने पर नॉमिनी को बीमाधन वापस हो जायेगा।
इस विकल्प में सिंगल व्यक्ति को ही पेंशन प्राप्त होता है।
विकल्प – 2
इसमें ज्वाइंट लाइफ में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस विकल्प को चुनने पर आप, अपनी जीवनसाथी के साथ पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस बात का मतलब कादिप नहीं है कि, पति और पत्नी दोनों लोगों को पेंशन प्राप्त होगा।

जिस व्यक्ति ने चाहे वह पति हो या पत्नी पेंशन प्लान लिया है उसे जीवन भर पेंशन प्राप्त होगा। उसके न रहने पर दूसरे व्यक्ति को चाहे पति हो या पत्नी को पेंशन प्राप्त होता रहेगा।
अधिक सीखें : Lic New Jeevan Shanti Plan
दोनों लोगों के न रहने पर सारा पैसा नॉमिनी को मिल जायेगा।
एक बात ध्यान देने वाली है। LIC सरल पेंशन योजना के दूसरे विकल्प में आप पति-पत्नी ही शामिल हो सकते हैं। कोई अन्य व्यक्ति जैसे भाई, बहन, बेटा आदि शामिल नहीं हो सकते हैं।
सरेन्डर / लोन
सरेन्डर और लोन का लाभ प्राप्त करने के लिए DOC के बाद 6 माह तक रोकना पड़ेगा।
अर्थात जिस दिन आपने बीमा लिया है, उसके 6 महीने के बाद सरेन्डर कर सकते हैं अथवा आप इस पालिसी पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
LIC सरल पेंशन योजना को क्यों खरीदें ?
पहली खास वजह जिसे मैं मानता हूँ। वह यह कि, आप ( पति या पत्नी ) दोनों लोग जीवन भर पेंशन का लाभ लेने के बाद बच्चों के लिए बहुत सारा पैसा छोड़ कर जायेगें।

क्योंकि नॉमिनी को 100 % परचेज प्राइस वापस मिल जाती है। मतलब कि, जितना सिंगल प्रीमियम आपने पालिसी लेते वक्त दिया था वह आपके नॉमिनी को वापस मिल जायेगा।
दूसरा कारण जो मुझे नजर आता है कि, जीवन साथी में किसी एक के न रहने पर दूसरे को भी उतनी ही पेंशन जीवन भर मिलती रहेगी। मेरा यहाँ पर मतलब है बाद में पेंशन को कम नहीं किया जायेगा।
तीसरी जो सबसे खास वजह है कि, इसमें आप ज्यादा उम्र होने पर भी पेंशन ले सकते हैं और आपको न्यूनतम 12000 रुपये सलाना प्राप्त ही होगा।