18 से 40 वर्ष पेंशन योजना की बात करें तो लोगो को अटल पेंशन योजना की याद आती है जिसे मई 2015 में लॉन्च किया गया था। किन्तु यह हर व्यक्ति के लिए एक उत्तम प्लान नहीं साबित होता है।
इसमें आपको केवल 1 हजार से 5 हजार रुपये ही मासिक पेंशन प्राप्त होता है। मान लीजिये की आपकी उम्र 40 वर्ष है और आपने 5 हजार का पेंशन चुना तो जब आप 60 वर्ष के होगें तब आपको 5 हजार रुपये मिलना शुरू होगा।
आज से 20 वर्ष बाद 5 हजार की वैल्यू कितनी रह जायेगी, ये भी ध्यान देने वाली बात है।
एक ध्यान देने वाली बात है कि, 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना का नाम सुनकर लगता है कि, यह एक युवा पेंशन प्लान है किन्तु ऐसा नहीं है।
अटल पेंशन योजना में पेंशन मिलना तब शुरू होगा जब आपकी उम्र 60 साल की हो जायेगी। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है हम आपको 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो वास्तव में एक युवा वर्ग का पेंशन प्लान होगा।

हम आपको एक ऐसा बम्पर प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आप अपनी मनचाही उम्र से पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं और पेंशन प्राप्त करने की कोई लिमिट भी नहीं है।
18 से 40 वर्ष पेंशन योजना
समय बदल रहा है और साथ ही साथ युवाओं की सोंच भी बदल रही है। आजकल के युवा वर्ग अपनी फाइनेंसियल स्थित को मजबूत रखने के लिए भी पेंशन का सहारा लेना चाहते है जिससे वे अपनी कमाई करते हुए साथ में पेंशन लें।
मैं इस बात से सहमत नहीं हूँ कि, आपको पेंशन लेने में जल्दबाजी करनी चाहिए। क्योंकि आपको पेंशन तब लेने चाहिए जब आपकी कार्य क्षमता कम होना शुरू हो जाए।
आमतौर पर लोगों की कार्य क्षमता 55 से 60 वर्ष के बाद कम होना शुरू होती है उसके बाद पेंशन लेना एक अच्छा निर्णय साबित होगा। फिर भी आप निर्णय लेने में आजाद हैं, आप जिस उम्र में चाहें, पेंशन की शुरुआत कर सकते हैं।
18 से 40 वर्ष पेंशन योजना शुरू करने से पहले आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना है कि, आपके पास पेंशन लेने के लिए एक पर्याप्त फंड मौजूद होना चाहिए।
यह फंड कैसे बनेगा इसके दो तरीके हैं पहला कि आप अपने परिवार की मदद ले सकते हैं लेकिन इससे बेहतर दूसरा तरीका है कि खुद अपना फंड तैयार करें।
18 से 40 वर्ष पेंशन योजना का फंड
सबसे पहले आपको निर्णय लेना है कि, आप अपने मासिक कमाई से कितना पैसा बचा सकते हैं।
यह हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होगा लेकिन में एक औसत बात रहा हूँ कि, आप लगभग 10 हजार रुपये महीना बचा लेगें जब आपकी उम्र 24 से 26 के बीच में होगी।

अगर आप LIC का प्लान 933 ( जीवन लक्ष्य ) को 16 साल के लिए चुनते हैं तब आपको एक बड़ा फंड 40 के उम्र के आसपास तैयार हो जायेगा।
यह फंड निश्चित रूप से 30 लाख के ऊपर बनेगा।
18 से 40 वर्ष पेंशन योजना कैसे लें ?
आप अपने परिवार की मदद और अपनी बचत के सहारे एक बड़ा फंड पेंशन के लिए तैयार कर सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि, आप किस उम्र में पेंशन लेना शुरू करते हैं।
एक बात याद रखिये कि, जब भी आप पेंशन लेना शुरू करें, एक फंड तैयार करने के बाद ही करें। क्योंकि एक बार जो पेंशन मिलना शुरू होगी वह पेंशन पूरे जीवन भर मिलेगी।
अधिक जाने : जीवन शांति पेंशन प्लान 2021-22
समय के साथ रुपये की वैल्यू घटती है अगर किसी के पास आय का साधन केवल पेंशन होगा तो भविष्य में उसे आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
कम शब्दों में कहें तो मेरी व्यक्तिगत राय है कि, जब आपके पास एक बड़ा फंड हो जाय तो उस फंड के पैसे से lic की जीवन शांति प्लान को खरीद लें। इसे खरीदने के बाद एक से दो साल बाद से अपने पेंशन की शुरुआत कर लें।