युवा पेंशन योजना lic से आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं और इस योजना से कितना पेंशन प्राप्त होगा ? इसके आलावा आपके मन में युवा पेंशन योजना से संबंधित जितने भी प्रश्न होगें उन सबका उत्तर आपको प्राप्त होगा।
आजकल ऐसा देखने में आया है कि 10 से 11 साल के बच्चे कमाने के बारे में सोंचने लगे हैं तथा वे इस प्रकार के वीडियो तलाश करते हैं जिसमें इनकम कैसे करें इसकी जानकारी प्राप्त होती हो और इस बात की पुष्टि हमें यूट्यूब और गूगल ही करते हैं।
वे बताते है कि, आजकल के बच्चे अपना ज्यादा समय खेल में देने कि बजाये यूट्यूब पर बिताते हैं और वहाँ से खुद का चैनल शुरू करने का प्रयास करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ 18 से 20 साल के बच्चे निवेश के बारे में सोंचते हैं और सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं।
और आगे बढ़कर देखे तो 28 से 30 साल के युवा एक अच्छे पेंशन प्लान की तलाश में रहते हैं।
इस बात को समझकर युवा पेंशन योजना lic लेकर आयी है जहाँ पर कम उम्र से ही पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।
युवा पेंशन योजना lic

LIC में मुख्य 3 प्रचलित पेंशन प्लान हैं इसमें से एक इमीडिएट पेंशन प्लान है अर्थात पॉलिसी लेने के बाद तुरंत आप पेंशन योजना शुरू कर सकते हैं।
अभी हॉल ही में पुराना प्लान बंद करके LIC इस पेंशन प्लान को नये रूप में आपके सामने लेकर आ चुकी है। इसे जीवन अक्षय 7 के नाम से भी जाना जाता है जिसकी तालिका संख्या 857 है।
इसके आलावा दो पेंशन प्लान और हैं LIC सरल पेंशन प्लान और जीवन शांति पेंशन प्लान।
अगर आप युवा पेंशन योजना LIC में तलाश कर रहें हैं तो आप इन 3 प्लान में से एक को चुन सकते हैं।
युवा पेंशन योजना LIC में कैसे चुनें
कोई भी प्लान लेने से पहले आपको अपनी जरूरत को समझना होगा केवल किसी के कहने मात्र से आपको किसी प्लान अथवा योजना की तरफ आकर्षित नहीं होना चाहिए।
सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए कि, पेंशन प्लान का एक नियम होता है कि जिस रेट पर आपको पेंशन मिलना शुरू होता है वह पेंशन रेट जिंदगी भर के लिए आपके साथ बना रहता है।
अगर आप अच्छी पेंशन रेट की शुरुआत करेगें तो जिंदगी भर आपको अच्छा रिटर्न मिलता रहेगा।
इसके उल्ट अगर आप खराब रेट पर अथवा 3 से 4 % की ब्याज दर पर शुरू करते हैं तो ज्यादा फायदेमंद नहीं रहेगा। क्योंकि समय के साथ मंहगाई दर बढ़ती जाती है।
अगर आप युवा पेंशन योजना lic से ले रहें तो मेरी सलाह है कि, आप जीवन शांति पेंशन प्लान जिसका टेबल नम्बर 858 है इसको चुन सकते हैं।

अगर आप 35 वर्ष की उम्र में पेंशन लेने के बारे में सोंच रहें तो आपको जीवन अक्षय प्लान ले लेना चाहिए क्योंकि इसमें तत्काल पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।
जीवन शांति प्लान एक डेफर्ड पेंशन प्लान है जिसमें कुछ समय बाद से पेंशन मिलना शुरू होता है। इसमें न्यूनतम 1 वर्ष अधिकतम 13 वर्ष बाद भी पेंशन शुरू कर सकते हैं।
अब आप अपनी जरूरत को समझकर इन दोनों प्लान में से एक युवा पेंशन योजना lic से चुन सकते हैं।
मेरी सलाह
यदि आप 25 वर्ष की उम्र में कमाना शुरू करते हैं तो आपको चाहिए कि, प्रतिवर्ष कम से कम 1 लाख रुपये बचायें।
जब आपकी उम्र 35 वर्ष हो जाये तब आपके पास फंड के तौर पर 10 लाख या उससे अधिक बचत का पैसा जमा होना चाहिए।
अब अगर आप 10 लाख या इससे अधिक जीवन शांति पेंशन में निवेश करते हैं तो आपको बहुत अच्छा युवा पेंशन योजना lic द्व्रारा शुरू हो जायेगा।
एक बात आपको और ध्यान देना है कि, अगर आप 35 वर्ष की उम्र में 5 वर्ष का डेफर्ड पीरियड लेते हैं और अपनी पेंशन को 40 की उम्र से शुरू करते हैं तो आपको ज्यादा बेहतर पेंशन रेट मिलना शुरू हो जायेगा।
अंत में मैं आपसे एक सवाल पूँछना चाहता हूँ कि, आपकी नजर में किस उम्र से किसी व्यक्ति को पेंशन लेना शुरू कर देना चाहिए ? अर्थात आप कौन सी उम्र परफेक्ट मानते हैं जब से पेंशन की शुरुआत होनी चाहिए !
यहाँ पर में आपका केवल नजरिया जानना चाहता हूँ इसका उत्तर कमेंट बॉक्स में जरूर दें।