आप जीवन शांति पेंशन प्लान 2023 में लें रहे हैं तो पुराने पेंशन प्लान की तुलना में कई बदलाव नजर आयेगें। ये बदलाव आपके लिए कितने लाभकारी हैं इसे पूरा पढ़ने पर आपको पता चालेगा।
जीवन शांति एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है। जिसका टेबल नम्बर 858 है। इस प्लान की सबसे अच्छी बात है कि आपको कितना पेंशन मिलेगा यह पहले से निर्धारित होता है।
इसके साथ ही जिस पेंशन रेट पर आप पेंशन लेना शुरू करेगें, उसी रेट पर पूरे जीवन पेंशन मिलता रहेगा। बैंक और मार्केट के बदलाव का इस पर फर्क नहीं आयेगा, जहाँ पर रोज ब्याज दरें घटती रहती हैं।
जीवन शांति पेंशन प्लान 2023
जीवन शांति पेंशन प्लान 2023 की बात करें तो इसमें तत्काल पेंशन का ऑप्शन हटा दिया और डेफर्ड पीरियड को कम कर दिया गया है।
अर्थात पुराने प्लान में आप बीमा लेने के अगले महीने से पेंशन लेना शुरू कर सकते थे लेकिन जीवन शांति पेंशन प्लान 2023 में आपको 1 साल का इंतजार करना पड़ेगा।

डेफर्ड पीरियड वह समय होता है जब पॉलिसी शुरू होने के बाद जितने समय अन्तराल बाद आप पेंशन लेना शुरू करते हैं उसके बीच का पीरियड डेफर्ड पीरियड कहलाता है।
मान लीजिये आपने जीवन शांति पेंशन प्लान 2023 में लिया, लेकिन अभी आपको पेंशन की जरूरत नहीं है और आप 2026 से पेंशन लेना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। इस प्रकार से 2023 से 2026 आपका डेफर्ड पीरियड रहेगा जो उदाहरण में 5 वर्ष दर्शाया गया है।
इस प्लान में न्यूनतम डेफर्ड पीरियड 1 वर्ष का और अधिकतम डेफर्ड पीरियड 12 वर्ष का है। इसका सबसे अधिक फायदा है कि, आप जितना अधिक डेफर्ड पीरियड लेगें, उतनी ज्यादा आपको पेंशन रेट मिलेगी।
बीमाधन
वैसे तो इस प्लान में न्यूनतम बीमाधन 1.5 लाख है लेकिन शर्त यह है कि, आपका मासिक न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये बनना ही चाहिए।
अतः ज्यादा उम्र में प्लान लेने पर आपका बीमाधन थोड़ा सा बढ़ सकता है।
अधिकतम बीमाधन की कोई लिमिट नहीं है।
जीवन शांति पेंशन प्लान कैसे लें ?
इस प्लान को आप अपने नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर ले सकते हैं। इसके अलावा यह प्लान आप LIC की वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

इस प्लान को लेने से पहले आपको कुछ खास जानकारी होनी चाहिए जिसे मैं आपको विस्तार से समझा रहा हूँ।
प्लान की विशेषतायें
यह प्लान आप दो तरीके से ले सकते हैं। आप चाहें तो सिंगल लाइफ पर पेंशन लें या फिर अपने साथ किसी परिवार के सदस्य को भी शामिल कर सकते हैं।
जीवन शांति में आप पेंशन चार तरीके से ले सकते हैं
1 – मासिक – न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये
2 – तिमाही – न्यूनतम पेंशन 3000 रुपये
3 – छमाही – न्यूनतम पेंशन 6000 रुपये
4 – सालाना – न्यूनतम पेंशन 12,000 रुपये
इसमें से आप कोई एक मोड़ चुन सकते हैं जिस हिसाब से आप पेंशन लेना चाहें।
इस प्लान में आपको कोई मैच्चोरिटी नहीं मिलती हैं क्योंकि आपको पेंशन मिलता रहता है। लेकिन पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को पूरा पैसा वापस मिल जाता है जो पॉलिसी खरीदते वक्त LIC में जमा किया गया था।
टैक्स लाभ
पॉलिसी लेते वक्त जो प्रीमियम आप जमा कर रहे हैं उस पर सेक्सन 80C के तहत टैक्स में छूट मिलेगी। जबकि आपकी पेंशन पर टैक्स लगेगा अगर आप इनकम टैक्स की स्लैब में आ जाते हैं।
अगर आप जीवन शांति पेंशन प्लान 2023 या उसके बाद ले रहे हैं और ज्वाइंट लाइफ चुनते हैं तो आपके पूरे जीवन पर पेंशन मिलने के बाद आपने जिसे ज्वाइंट लाइफ के लिए चुना है उसके भी पूरे जीवन भर पेंशन मिलता रहेगा और उसके बाद नॉमिनी को इसका लाभ मिलेगा।
अधिक सीखें : नेशनल पेंशन स्कीम में शामिल होने के पहले इसे जरूर पढ़ें , जीवन शांति पेंशन प्लान 2021
इस लाभ को आप पहले से ही चुन सकते हैं। नॉमिनी को आप चाहें तो पूरा पैसा एक साथ दिलवा दें या फिर 5, 10 और 15 के अन्तराल पर दिलवायें।
इसके अलावा आप चाहें तो उसका भी पेंशन शुरू करवा सकते हैं। यह सब फैसला आप प्लान लेते वक्त ही कर सकते हैं।
मेरी राय
आप अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ भी चुन सकते हैं लेकिन अनुभव के आधार पर मैं दो सलाह जरूर देना चाहता हूँ।
पहली राय है कि, जहाँ तक संभव हो आप ज्वाइंट लाइफ को ही चुनें। जिससे आपके न होने पर आपके साथी को भी पेंशन मिलता रहे।
दूसरी राय है डेफर्ड पीरियड इतना चुनें जब आपको कि अच्छे दर पर पेंशन शुरू हो सके और साथ ही अगर आप पेंशन का मोड सालाना चुनते हैं तो पेंशन कर दर और बढ़कर मिलता है।
अच्छी पेंशन से शुरुआत करते वक्त आपको जीवन भर अच्छा पेंशन मिलता रहेगा।