जीवन अक्षय पेंशन प्लान 7 की शुरुआत अगस्त 2020 से हो चुकी है वैसे तो जीवन अक्षय एक पुराना प्लान है लेकिन इसे और बेहतर बना कर जीवन अक्षय पेंशन प्लान 7 के नाम से लाया गया।
अन्य प्लान के मुकाबले यह प्लान आपको 10 ऑप्शन चुनने को देता है जिससे आप, अपना फ्यूचर प्लान और बेहतरीन बना सकते हैं।
जीवन अक्षय पेंशन प्लान 7 की खास बातें
सबसे खास बात तो यही है कि, यह प्लान आपको ही अपना भविष्य चुननें का मौका देती है, कि आप कोई ऑप्शन चुनें और अपने प्लान को अपने मुताबिक तय करें तो इस प्रकार से पहली इसकी खासियत है कि, यह एक बहुत लचीला प्लान है।
इस योजना में आपको A से J तक 10 विकल्प मिलते हैं।

लेकिन ध्यान रखें कि, चुनने के बाद आप इसे बार-बार बदल नहीं सकते हैं अतः जब भी यह प्लान लें तो सोंच समझ कर ही विकल्प का चुनाव करें।
दूसरी खास बात
दूसरी खास बात जो इस प्लान में है जो अन्य कहीं भी देखने को नहीं मिलती है।
आप कोई भी पेंशन प्लान लेते हैं तो जितने पेंशन से आपकी शुरुआत होती है, उतना ही पेंशन हमेशा मिलता रहता है।
लेकिन जीवन अक्षय पेंशन प्लान 7 में आपको एक G ऑप्शन मिलता है जिसे चुनने पर आपका पेंशन हर वर्ष 3 % दर से बढ़ता रहेगा।
समय बीतने के साथ-साथ आपका पेंशन भी बढ़ता रहता है।
जीवन अक्षय पेंशन प्लान 7 की तीसरी खास बात
इस प्लान की तीसरी खास बात है कि पेंशन का रेट आपके विकल्प पर निर्भर करेगा कि, आप कौन सा विकल्प चुन रहे हैं।
सभी विकल्प के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें !
कुछ ऑप्शन चुनने पर नॉमिनी को पैसा वापस मिल जाता है जिस पैसे को इस प्लान में निवेश किया गया था और कुछ ऑप्शन में नॉमिनी को लाभ देने की बजाय, बीमाकर्ता ही अधिक लाभ उठा सकता है।
अंत में मैं आपसे इतना कहना चाहता हूँ कि, lic में कुछ ही ऐसे प्लान है जिनका एक विशेष सम्मान होता है और जीवन अक्षय पेंशन प्लान 7 उन्ही में से एक है।
अधिक जाने : एलआईसी प्रधानमंत्री योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए
इस प्लान के इतने सारे फीचर आपको देखने को मिलेगें जितने अन्य किसी प्लान में नहीं होगें, इसलिए जब भी आप पेंशन प्लान लेने के बारे में सोंचे इसे भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।