जीवनसाथी पेंशन प्लान लें, अगर वाकई में फिक्र करते हैं अपने साथी की

जीवनसाथी पेंशन प्लान से आप खुद का और अपने जीवनसाथी का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं। LIC से अगर आप जीवनसाथी पेंशन प्लान लेते हैं तो आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं यह सब हम इस पोस्ट के माध्यम से समझने वाले हैं।

जीवनसाथी पेंशन प्लान में आप अपने पति या पत्नी को भी पेंशन में शामिल कर सकते हैं।

इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि जब तक पॉलिसीधारक का जीवन रहेगा, उसे पेंशन मिलेगा और पॉलिसीधारक की मृत्यु के पश्चात उसके जीवनसाथी को पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा।

जीवनसाथी पेंशन प्लान क्यों लें ?

आजकल भी 90% से ज्यादा महिलाऐं घर संभालती हैं। वे अप्रत्यक्ष रूप से अपने पति की कमाई में सहयोग देती हैं किन्तु उनके हाथ में कोई धन नहीं आता।

जब तक पति जीवित रहता है उन्हें इनकम की फिर्क करने की जरूरत ही नहीं होती है। लेकिन पति के न रहने पर वे बेसहारा हो जाती है।

जीवनसाथी पेंशन प्लान

अगर उनका पुत्र और वधू बहुत अच्छे हैं तो ज्यादा स्थित नहीं बिगड़ती किन्तु अगर ऐसा नहीं है तो हालत बहुत दयनीय हो जाती है।

अगर आप ये पेंशन प्लान लेते हैं तो, जब तक आप और आपके जीवनसाथी इस दुनिया में रहेगें, पेंशन मिलता रहेगा।

जब कभी दोनों पेंशनधारी इस दुनिया में नहीं होगें तब सारा पैसा जो पॉलिसी लेते वक्त LIC में जमा किया था वह नॉमिनी (बच्चों) को वापस मिल जायेगा।

इस प्रकार से आपका पैसा भी कहीं नहीं जायेगा और पेंशन का लाभ भी उठा पायेगें।

जीवनसाथी पेंशन प्लान कहाँ से खरीदें ?

आप इस प्लान को LIC से खरीद सकते हैं लेकिन आपके समझने वाली बात यह है कि, जीवनसाथी नामक कोई पेंशन प्लान LIC में या अन्य कहीं नहीं है।

लेकिन LIC ने नाम की बजाय फीचर पर अधिक ध्यान दिया है जिससे कि, आप अपने जीवन के साथ अपने जीवनसाथी के लिए भी पेंशन प्लान ले सकते हैं।

आप जीवनसाथी पेंशन प्लान को दो तरीके से खरीद सकते हैं।

1 – सिंगल प्रीमियम
2 – रेगुलर प्रीमियम

LIC में, आप सीधे तौर पर पेंशन के लिए ज्वाइंट लाइफ ले सकते हैं मतलब कि आप अपने प्लान में पति या पत्नी को शामिल कर सकते हैं। लेकिन आपको अच्छी पेंशन पाने के लिए एक बार में अच्छा पैसा भी देना होगा।

यह प्लान जीवन शांति पेंशन प्लान 858 है और LIC सरल पेंशन प्लान 862 है। इनमें से आप कोई भी एक प्लान चुन सकते हैं अगर आप सिंगल प्रीमियम देकर प्लान को खरीद रहें हैं।

इनमें जीवनसाथी पेंशन प्लान के सभी फीचर मौजूद हैं।

इन दोनों प्लान की जानकारी आपको सही कदम पर ही मिल जायेगी, अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें

रेगुलर प्रीमियम

LIC में जो भी प्रत्यक्ष तौर पर पेंशन प्लान हैं वे सब सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान ही हैं अर्थात अगर आपको पेंशन प्लान LIC से लेना है तो एक बड़ी रकम आपके पास मौजूद होनी ही चाहिए।

जीवनसाथी पेंशन प्लान

लेकिन ज्यादा बड़ी रकम सबके पास नहीं होती तो क्या वे लोग अच्छी पेंशन नहीं ले सकते हैं ?

बिलकुल ले सकते हैं ! आप जीवनसाथी पेंशन प्लान, वे भी रेगुलर प्रीमियम देकर ले सकते हैं। इसके लिए आपको LIC का 933 टेबल नम्बर प्लान को चुनना होगा। यानी कि आप जीवन लक्ष्य प्लान को लेकर अपने जीवनसाथी को नॉमिनी बना दीजिये।

उदाहरण

मान लीजिये कि रमेश ने 10 लाख का जीवन लक्ष्य प्लान 20 वर्ष के लिए लिया और नॉमिनी अपनी पत्नी को बना दिया। अगर रमेश 20 वर्ष बाद मैच्चोरिटी लेता है तो उसे बहुत अच्छी रकम मिलेगी जिसे वह पेंशन प्लान में बदल लेगा और साथ में अपनी पत्नी को भी शामिल कर लेगा।

इस प्रकार से रमेश और उसकी पत्नी को जीवन भर के लिए पेंशन प्लान मिल जायेगा।

दूसरे केस में अगर रमेश की मृत्यु 5 वर्ष बाद हो जाती हैं तो उसकी पत्नी को तत्काल ही 1 लाख रुपये हर साल मिलना शुरू हो जायेगें और अगले 15 वर्ष बाद अच्छी रकम प्राप्त होगी।

इस रकम को रमेश की पत्नी पेंशन प्लान बदलवा कर जीवन भर पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकती है।
इस प्रकार से आप जीवनसाथी पेंशन प्लान के महत्त्व को समझ सकते हैं।

Leave a Comment