एलआईसी पेंशन योजना एकल प्रीमियम / जो आपको उम्मीद से बढ़कर रिटर्न देगी

शायद आपको पता होगा कि, कई एलआईसी पेंशन योजना एकल प्रीमियम में उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से सबसे बेहतर पेंशन योजना आपके लिए कौन सी होगी, इसी विषय पर आज आपको जानकारी आपको प्राप्त होगी।

एकल प्रीमियम पेंशन प्लान का मतलब है कि आप एक बार में प्रीमियम का सारा पैसा जमा कर देंगे और आपको पेंशन मिलना शुरू हो जायेगी। इस तरीके के प्लान के कई फायदे हैं जिनके बारे में आगे बताया जा रहा है।

एलआईसी पेंशन योजना एकल प्रीमियम

एकल प्रीमियम देने के कई फायदे हैं लेकिन जो मुझे सबसे अच्छे फायदे लगते हैं उनके बारे में मैं आपसे जिक्र कर रहा हूँ।

पहला कि, एक ही प्लान को दो लोग लेते हैं तो जिसने एकल प्रीमियम को चुना होगा उसे कम प्रीमियम देना पड़ेगा बजाय उसकी तुलना में जिसने रेगुलर प्रीमियम को चुना है।

दूसरा सबसे बड़ा फायदा कि, एकल प्रीमियम देने के बाद आप सकून से रह सकते हैं क्योंकि बार-बार प्रीमियम जमा करने के झंझट से आप बच जाते हैं इसलिए लोग एलआईसी पेंशन योजना एकल प्रीमियम की तलाश में रहते हैं।

बेस्ट एलआईसी पेंशन योजना एकल प्रीमियम

एलआईसी पेंशन योजना एकल प्रीमियम

मुख्य तौर पर LIC में 4 पेंशन प्लान मौजूद हैं जिन्हें हम बेस्ट एलआईसी पेंशन योजना एकल प्रीमियम की कटेगरी में रख सकते हैं।

1 – वय वंदन योजना
2 – जीवन शांति प्लान
3 – जीवन अक्षय प्लान
4 – LIC सरल पेंशन योजना

वय वंदन योजना

यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा लायी गयी योजना है जिसे आप LIC के माध्यम से खरीद सकते हैं।

इसमें आपको एक अच्छे रेट पर पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। किन्तु इसकी एक लिमिटेशन है, कि इसे केवल सीनियर सीटीजन ही खरीद सकते हैं।

आपकी जानकारी हेतु बता दें कि अब तक यह प्लान चल रहा था लेकिन 31 मार्च 2023 के बाद से यह प्लान बंद हो चुका है।

जीवन शांति पेंशन प्लान

एलआईसी पेंशन योजना एकल प्रीमियम का एक बेहतरीन प्लान जीवन शांति हो सकता है क्योंकि इसमें आपको एक अच्छे रिटर्न के साथ पेंशन मिलना शुरू होता है।

साथ ही इसे आप कम उम्र में भी ले सकते हैं।

इसके अलावा इसमें डेफर्ड पेंशन का भी विकल्प मिलता है जिससे आप जब चाहें अपने पेंशन को शुरू कर सकते हैं।

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

जीवन अक्षय पेंशन प्लान

यह भी एक अच्छा lic का एकल प्रीमियम पेंशन प्लान है। जीवन अक्षय पेंशन प्लान की तालिका संख्या है और इसमें तत्काल पेंशन मिलना भी शुरू हो जाता है।

इसमें आपको अलग-अलग 10 विकल्प मिल जायेगें। A से J में कोई भी ऑप्शन चुन कर पेंशन का लाभ उठा सकते है। इसे विस्तार से समझने के लिए क्लिक करें

lic सरल पेंशन प्लान

इस योजना के तहत आप अपने जीवन साथी को प्लान में शामिल करके चैन से पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। इसको भी आप एकल प्रीमियम के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Leave a Comment