एसबीआई दुर्घटना बीमा – जानिए क्या वाकई में जरुरी है ये प्लान आपके लिए

एसबीआई दुर्घटना बीमा तो कुछ लोगों को बिना बताये ही मिल जाता है। उन्हें इसकी जानकारी तब होती है जब उनके खाते से पैसा कट जाता है। वास्तव में SBI अपने ग्राहक को पर्सनल दुर्घटना बीमा प्रदान करती है तब ऐसा होता है।

पैसा कटने की वजह से कुछ ग्राहक परेशान होते हैं और इस बात की शिकायत करते हैं कि, उन्हें बिना बताये ही उनका बीमा कर दिया जाता है।

और कुछ लोग इस बात से शांत रह जाते हैं कि, यह सरकारी नियम के तहत हुआ है और इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं।

यदि आपको भी एसबीआई दुर्घटना बीमा मिल चुका है अथवा इसमें शामिल होना चाहते हैं। तो पहले आप इसकी सही जानकारी प्राप्त कर लें फिर किसी निर्णय पर पहुँचे।

इसके साथ ही अगर आप एसबीआई दुर्घटना बीमा ( PAI ) को बंद कराना चाहते हैं तो इसका सही तरीका आज आपको पता चलेगा।

एसबीआई दुर्घटना बीमा

आपने PAI का नाम सुना होगा जिसका मतलब होता है, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस! अगर आप PAI, एसबीआई से ले रहे हैं तो हम इसे एसबीआई दुर्घटना बीमा भी कहते हैं।

लाभ

अगर दुर्घटना के कारण पालिसीधारक की मृत्यु होती है या कोई अपंगता आती है, अथवा इनकम बंद होती है तो इसका कवर प्रदान किया जाता है।

एसबीआई दुर्घटना बीमा

PAI आपको 4 प्रीमियम प्लान देता है।

1 – 100 रुपये में आपको 2 लाख रुपये का बीमा मिलता है।

2 – 200 रुपये प्रीमियम में 4 लाख रुपये का कवर मिलता है।

3 – 500 रुपये में 10 लाख का बीमा कवर मिलता है।

4 – 1000 रुपये में 20 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये बीमा कवर आपको SBI जनरल की तरफ से दिया जाता है। SBI जनरल भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अभिन्न अंग है जो इस प्रकार की सेवा देता है।

कमियाँ

1 – दुर्घटना बीमा आपको केवल एक वर्ष के लिए मिलता है उसके बाद उसे हर वर्ष रिन्यू कराना पड़ता है।

2 – इसमें किसी प्रकार की कोई भी मैच्चोरिटी नहीं मिलती है।

3 – क्लेम न लेने की स्थिति में किसी भी प्रकार की प्रीमियम वापसी नहीं की जाती है।

4 – इसमें किसी भी प्रकार की बीमारी कवर नहीं होती है केवल दुर्घटना का कवर दिया जाता है।

इसके लाभ और हानि तो अपनी जगह पर हैं ! लेकिन आप मुझसे, मेरी राय पूँछें तो मैं कहूँगा कि, यदि आपका परिवार है तो आपके पास एक अच्छा PAI होना ही चाहिए।

आपको सच बतायें तो साधू और संयासी को छोड़ कर सबके पास एक अच्छा रिस्क कवर होना चाहिए।

इसके बावजूद अगर आप एसबीआई दुर्घटना बीमा में पैसा कटे जाने की वजह से परेशान हैं और इसे बंद कराना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं।

pai बंद कराने के तरीके

पहला तरीका यह है कि, आपका एकाउंट SBI के जिस शाखा में चालू है, वहाँ के ब्रांच मैनेजर के नाम अप्लीकेशन लिखकर देना होगा।

अप्लीकेशन के साथ में अपना पहचान पत्र और एकाउंट नंबर भी बैंक में देना होगा। एक हफ़्ते के भीतर आपका एसबीआई दुर्घटना बीमा क्लोज कर दिया जायेगा।

अधिक जानिए : ये एलआईसी बंद करने का तरीका अपनाइये नहीं तो कट जायेंगे आपके सारे रूपये

दूसरा तरीका या है कि, SBI के टोल फ्री पर कॉल करें। आपको टोल फ्री नंबर SBI की वेबसाइट पर मिल जायेगा।

यहाँ पर टोल फ्री नंबर न देने की वजह है कि, समय के साथ नंबर बदल जाते हैं। और लेटेस्ट नंबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मिल जायेगा।

आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके PAI बंद कराने की प्रक्रिया शुरू करा सकते हैं।

Leave a Comment