New bima bachat lic plan 916 / हिंदी में

आपको इस प्लान में मनी बैक और FD, दोनों का लाभ मिलेगा जैसा कि, आप इस प्लान के नाम (new bima bachat) से समझ गये होगें कि, यह बीमा के साथ एक बचत योजना है।

यह प्लान हमें क्यों लेना चाहिए और इसकी क्या विशेषतायें हैं ?

इसे हम विस्तार से समझते हैं।

Bima Bachat Plan 916 :

बीमा बचत की तालिका संख्या 916 है। यह lic का एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जो कि, मनी बैक भी प्रदान करता है।

बीमा बचत प्रीमियम मोड / (new bima bachat)

जैसा कि, आपको पहले बताया गया है कि, यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। इसलिए इसमें एक मुश्त पैसा जमा होता है।

बीमा बचत का टर्म / (new bima bachat)

बीमा बचत प्लान लेने का टर्म फिक्स है। इसमें तीन टर्म प्रदान किये गये है।

new bima bachat

1 – 9 वर्ष

2 – 12 वर्ष

3 – 15 वर्ष

आप अपने पैसे को 9 साल, 12 साल अथवा 15 साल तक फिक्स कर सकते है।

प्लान लेने की आयु / (new bima bachat)

15 साल से 50 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति इस प्लान को ले सकता है। अगर कोई 50 वर्ष का व्यक्ति 9 वर्ष के लिए इस प्लान को ले, तो maturity 59 वर्ष की उम्र में हो जाएगी।

इस प्रकार से अगर 12 वर्ष या 15 वर्ष के लिए प्लान ले, तो maturity 62 वर्ष या 65 वर्ष पर होगी। इस तरीके से हम समझ सकते हैं कि, maturity की अधिकतम उम्र 59 वर्ष, 62 वर्ष और 65 वर्ष है।

बीमा धन / (new bima bachat)

अगर हम न्यूनतम बीमा धन की बात करें तो, टर्म के हिसाब से न्यूनतम बीमा धन रखा गया है।

1 – अगर हम 9 वर्ष के लिए प्लान ले रहे हैं, तो हमारा न्यूनतम बीमा धन 35,000 रुपये होगा।

2 – हम अगर 12 वर्ष के लिए प्लान ले रहें हैं, तो हमारा न्यूनतम बीमा धन 50,000 रुपये का होगा।

3 – अगर हम 15 वर्ष का टर्म ले रहे हैं, तो हमारा न्यूनतम बीमा धन 70,000 रुपये का होगा।

अगर कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये का बीमा बचत प्लान लेना चाहता है, तो उसे 9 वर्ष या 12 वर्ष का टर्म मिलेगा। जबकि 15 वर्ष का टर्म नहीं मिलेगा।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि, बीमाधन 50 हजार का है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि, आपको 50 हजार रुपये जमा करने हैं।

new bima bachat

हमेशा प्रीमियम बीमा धन से कम रहेगा जो कि, आपके उम्र पर निर्भर करेगा। अगर आपकी उम्र 20 वर्ष है और 50 हजार बीमा धन ले रहे हैं, तो आप जितना पैसा देगें उससे अधिक आपको 30 वर्ष या 40 वर्ष की उम्र में देना होगा।

उम्र के साथ आपका प्रीमियम भी बढ़ जाता है। बीमा बचत प्लान में अधिकतम बीमा धन की कोई लिमिट नहीं है आप जितने का चाहे प्लान ले सकते हैं।

मृत्यु हित लाभ / (new bima bachat)

अगर पॉलिसी लेने के 5 वर्ष के भीतर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बीमा धन मिल जाता है। अगर बीमा धारक की मृत्यु, पॉलिसी लेने के 5 वर्ष बाद होती है, तो नॉमिनी को बीमा धन, बोनस के साथ मिलता है।

अगर लायल्टी एडीशन मौजूद है तो वो भी मिलता है।

मनी बैक / (new bima bachat)

अगर आपके पास 9 वर्ष का टर्म है तो तीसरे और छठे वर्ष आपको बीमाधन का 15% मिलेगा।

अगर आपने 12 वर्ष का टर्म लिया है, तो आपको तीन बार मनी बैक मिलेगा। पॉलिसी लेने के तीसरे, छठे और नवें वर्ष पर बीमा धन का 15 % आपको मिलेगा।

अधिक जानें : lic jeevan shiromani plan 947

अगर आपने 15 वर्ष का टर्म लिया है तो आपको 4 बार मनी बैक मिलेगा। पॉलिसी लेने के तीसरे, छठे, नवें और बारवें वर्ष पर आपको बीमा धन का 15% मिलेगा।

उदाहरण से समझते हैं –

अगर आपने 2020 में, 15 वर्ष के लिए, 5 लाख बीमाधन का प्लान लिया है तो 2023, 2026, 2029 और 2032 में आपको 75 – 75 हजार रुपये मिलेगें।

maturity लाभ / (new bima bachat)

जब भी आपकी maturity होगी चाहे 9 वर्ष, 12 वर्ष अथवा 15 वर्ष हो। प्लान लेते समय आपने जो भी राशि जमा की थी उसे lic वापस कर देगी इसके साथ आपको लायल्टी एडीशन भी मिलेगा।

लायल्टी एडीशन भी एक प्रकार का बोनस ही है। जो कि अधिक समय तक lic से जुड़ने के कारण मिलती है।

सरेंडर / (new bima bachat)

आप अब चाहें पॉलिसी के सरेंडर कर सकते हैं।

उदाहरण –

राम की उम्र 40 साल है। वह 15 वर्ष के लिए 6.5 लाख बीमाधन का प्लान लेता है। इसके लिए उसे एक मुश्त 504518 रुपये दिये। 3 वर्ष, 6 वर्ष और 12 वर्ष पर राम को 97, 500 मिलेगें। 15 वर्ष के बाद राम को 504518 + 195 000 कुल मिलाकर लगभग 7 लाख रुपये राम को मिलेगा। यहाँ 195,000 रुपये लायल्टी एडीशन के है।

अगर हम टोटल करें तो राम को लगभग 11 रुपये का रिटर्न मिलता है।

Leave a Comment