lic plan 5 years double money in hindi / एकदम सही जानकारी

मैनें कई जगह लिखा दिखा है कि, lic plan 5 years double money in hindi, तो मेरा ये कर्तव्य बनता है कि, मैं आपको LIC के ऐसे प्लान के बारे में बताऊँ जहाँ पर आपका पैसा 5 साल में डबल हो जाए।

क्या lic में ऐसा कोई प्लान है जो आपके पैसों को 5 साल में ही डबल कर दे ? तो मैं इसका जवाब हाँ में दूँगा

लोगों को लगता है कि, केवल म्यूच्यूअल फण्ड ही आपके पैसों को 5 साल के भीतर ही डबल कर सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है ! lic के पास भी ऐसे प्लान मौजूद हैं जो रिस्क कवर के साथ बेहतर रिटर्न देते हैं।

LIC’s प्लान

मुख्य रूप से lic में 3 कटेगरी में वे प्लान होते हैं! पहली कटेगरी में वे प्लान होते हैं जो कम प्रीमियम में ज्यादा रिस्क कवर देते हैं जैसे टर्म प्लान।

दूसरी कटेगरी में वे प्लान आते हैं जो रेगुलर समय-अंतराल में पैसे प्रदान कराते हैं जैसे मनी बैक प्लान और पेंशन प्लान आदि।

तीसरी कटेगरी में वे प्लान आते हैं जो कम समय में ज्यादा रिटर्न देते हैं। इसी कटेगरी में आपका lic plan 5 years double money in hindi भी आयेगा।

आज से 20 साल पहले मेरी माता जी ने मेरे नाम से 10 हजार रुपये का डाकघर में बांड बनवाया था, जो 5 साल में दोगुना हो गया था।

इस पैसे को दो गुना करने के लिए मुझे कोई भी रिस्क नहीं उठाना पड़ा था। लेकिन जब मैं दुबारा अपने पैसे को डबल करने गया तो मुझे पता चला कि, अब पैसा 8 साल में डबल होगा, क्योंकि सरकार ने ब्याज दर में गिरावट कर दी थी।

अब LIC की बात करें तो एलआईसी एक बीमा कंपनी है जो हमें बोनस के साथ रिस्क कवर भी प्रदान करती है। तो वह दूसरी वित्तीय संस्थाओं से आगे निकल कर हमारा पैसा 5 साल में कैसे डबल करेगी ? हम बताते हैं !

lic plan 5 years double money in hindi

lic plan 5 years double money in hindi

अगर आप LIC में ऐसा प्लान ढूँढ रहे हैं जहाँ पर आपका पैसा 5 वर्ष में दो गुना हो जाये (lic plan 5 years double money in hindi), तो आप LIC का यूलिप प्लान ले सकते हैं।

एन्डोमेंट प्लान में आपका पैसा 5 वर्ष में डबल नहीं हो सकता है लेकिन यूलिप प्लान में ऐसा हो पाना संभव है क्योंकि आपके यूलिप का पैसा शेयर बाजार में लगता हैं।

यहाँ पर मैं बताना चाहूँगा कि म्यूचुअल फंड और यूलिप प्लान में दो बड़े अंतर होते हैं। पहला कि म्यूचुअल फंड में किसी प्रकार का रिस्क कवर नहीं होता है, जबकि यूलिप में आपको रिस्क कवर मिलता है।

दूसरा अंतर यह होता है कि प्लान पर फण्ड मैनेजर की बजाय आपका अधिकार होता है और आप अपनी मर्जी से फण्ड में स्विच कर सकते हैं।

इस बात पर ध्यान दें कि मैं ये नहीं कहता हूँ कि यूलिप में पैसा 5 साल में डबल हो ही जायेगा। मेरा मतलब है कि, अगर आप इसे सर्च कर रहे हैं कि lic plan 5 years double money in hindi, तब मेरी नजर में एक ही प्लान आता है वह है न्यू एंडोमेंट प्लस 935 प्लान।

यह संभव है कि, न्यू एंडोमेंट प्लस जिसकी तालिका संख्या 935 प्लान से आपका पैसा 5 साल डबल हो जायेगा क्योंकि मार्केट के उतार-चढाव का कोई भरोसा नहीं है। शेयर बाजार में कभी-कभी लोग, रातों रात अमीर बन जाते हैं, इसके अलावा यह भी संभावना बनती है कि आपका पैसा बिल्कुल न बढ़े।

कहने का मतलब कि यह प्लान आपके पैसों को 5 साल में दोगुना कर सकता है लेकिन इसमें रिस्क अधिक है। इस प्लान का फायदा यह है कि इसमें रिस्क तो म्यूचुअल फंड के बराबर है लेकिन जीवन बीमा सरप्लस के तौर पर मिलेगा।

न्यू एंडोमेंट प्लस

इस प्लान में आपको 4 अलग-अलग फंड मिलते हैं और किस फंड में आपका पैसा लगना है उसे भी आप ही चुन सकते हैं।

ये चार फंड होते हैं।

1 – बांड फंड
2 – सिक्योर फंड
3 – बैलेंस फंड
4 – ग्रोथ फंड

यदि आप इनमें से ग्रोथ फंड को चुनते हैं तो आप सबसे ज्यादा पैसा बना सकते हैं लेकिन इसमें रिस्क भी सबसे ज्यादा होता है।

इसके अलावा आप LIC का siip प्लान भी ले सकते हैं इसमें भी आपका पैसा मार्केट में जाता है।

अधिक जानें : LIC धन रेखा पॉलिसी ( plan 863 ) लेने की सोंच रहे हैं तो जान लें ये जरुरी बातें

कुल मिलाकर यदि आप बहुत जल्दी अपने पैसों की ग्रोथ चाहते हैं तो आपको शेयर बाजार की गली में जाना ही पड़ेगा।

इसके अलावा सबसे सही तरीका है कि आप lic के म्यूचुअल फंड में निवेश करें।

LIC म्यूचुअल फंड

LIC में 5 साल के भीतर यदि आपको पैसे डबल करना है तो आप lic का म्यूच्यूअल फण्ड ले सकते हैं। टॉप 5 lic के फण्ड की जानकारी दी जा रही है।

एलआईसी एमएफ इक्विटी फंड

इस फंड का लक्ष्य मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में निवेश करके लंबी अवधि की पूंजी में वृद्धि करना है। यह सभी क्षेत्रों में मौलिक रूप से मजबूत कंपनियों में निवेश करने पर केंद्रित है।

एलआईसी एमएफ लार्ज कैप फंड

यह फंड मुख्य रूप से लॉन्ग-टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन प्रदान करने के उद्देश्य से लार्ज-कैप शेयरों में निवेश करता है। यह लगातार विकास के ट्रैक रिकॉर्ड वाली स्थिर और स्थापित कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करता है।

एलआईसी एमएफ मिडकैप फंड

यह फंड मुख्य रूप से मिड-कैप शेयरों में निवेश करके पूंजी की सराहना करना चाहता है। इसका उद्देश्य मध्यम आकार की कंपनियों की विकास क्षमता से लाभ उठाना है, जिनमें भविष्य में लार्ज-कैप कंपनियां बनने की क्षमता है।

एलआईसी एमएफ कर योजना

यह एक कर-बचत म्यूचुअल फंड है जो आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर बचत और दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि दोनों के लाभ प्रदान करता है।

यह इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करता है।

एलआईसी एमएफ बॉन्ड फंड

यह फंड मुख्य रूप से डेट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे सरकारी सिक्योरिटीज, कॉरपोरेट बॉन्ड्स और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है।

Leave a Comment