एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान 2022 – इन 5 खूबी से बना है ये बच्चों के लिए बेस्ट प्लान

LIC में मुख्य तौर पर एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान 2022 में जीवन तरुण और न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान हैं। लेकिन एक ऐसा और प्लान है जो सभी प्लानों पर भारी पड़ सकता है।

मैं केवल कहने के लिए ये बातें नहीं कही हैं बल्कि मेरे पास इसके तथ्य भी मौजूद हैं, जो मेरी बात को सही साबित करते हैं।

अब मैं, छोटे बच्चों की बीमा योजना 2022 (एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान) में इस प्लान को बेस्ट माने जाने के पाँच कारण आपके सामने रख रहा हूँ।

बेस्ट एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान 2022

इस प्लान के पाँच कारण जो इसे सबसे आगे रखते हैं उनमें सबसे पहले इसका रिस्क कवर है!

रिस्क कवर

जब तक पिता का साया मौजूद रहता है बच्चे के जीवन पर कोई निगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि सब कुछ एक पिता ही झेलता है।

एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान

एक पिता छाते की भांति सारी तपन को खुद सहता है और बच्चे तक कोई आँच नहीं पहुँचने देता। लेकिन अगर किसी मासूम बच्चे के ऊपर से ये साया हट जाये तब सारा बोझ उस मासूम बच्चे के ऊपर आ जाता है।

कोई भी माता-पिता बीमा इसी मकसद से लेता है कि, वे रहें या न रहें बच्चों के जीवन पर कोई निगेटिव प्रभाव न पड़े। कभी भी उनके पढ़ाई-लिखाई और नौकरी में कोई भी दिक्कत ना आने पाये इसी चिन्ता में माता-पिता लगे रहते हैं।

यह एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान आपकी इसी चिंता को दूर करता है और वास्तव में आपका सपना भी पूरा करा पाता है, क्योंकि सभी प्लानों की तुलना में यह सबसे अधिक रिस्क कवर प्रदान करता है।

रेगुलर अन्तराल पर पैसा

रिस्क कवर तो इसमें बहुत मिलता ही है लेकिन यदि माता या पिता की मृत्यु हो जाती है जिसने यह प्लान लिया था, तब भी बच्चे को रेगुलर अन्तराल पर पैसा मिलता रहता है।

आप मेरी इस बात को एक उदाहरण से आसानी से समझ सकते हैं मान लीजिये एक पिता ने 10 लाख बीमाधन का प्लान 25 साल के टर्म के साथ खरीदा। औसतन उसे इसके लिए 50 हजार के आस पास प्रीमियम चुकाना पड़ेगा।

अगर उस पिता की मृत्यु 6 साल के बाद हो जाती है। तब बच्चे को अगले 19 वर्षों तक प्रति वर्ष 1 लाख रुपये मिलते रहेगें और 19 साल के बाद 28 से 30 लाख रुपये और मिल जायेगें।

इस प्रकार से इन पैसों की वजह से बच्चे की पढ़ाई-लिखाई और उच्च शिक्षा बिना किसी अन्य के मदद से आसानी से हो जाती है। यह दूसरा कारण है जिस वजह से मैं इस प्लान को छोटे बच्चों की बीमा योजना 2022 में बेस्ट मानता हूँ।

प्रीमियम माफी

जैसा कि, आपने ऊपर का उदाहरण देखा उसमें उसको सारे लाभ तो मिलेगें ही लेकिन साथ में इसके लिए उस बच्चे या अन्य किसी को कोई प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है।

क्योंकि पिता के न रहने पर सारा प्रीमियम माफ हो जाता है और आगे का प्रीमियम खुद lic अपने पास से (PWB) भरती है।

नान लिंक्ड पॉलिसी

जब किसी प्लान के अच्छे लाभ बताये जाते हैं तो लोगों को इस बात का भरोसा बहुत कम होता है कि, ये सारे लाभ मिलेगें अथवा नहीं। क्योंकि कई प्लान बाजार से जुड़े हुए होते हैं और जब भी बाजार में गिरावट आती है तो इसके लाभ भी कम हो जाते हैं।

इस एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान की चौथी अच्छी बात यह है कि, यह प्लान बाजार से जुड़ा हुआ नहीं है

टैक्स फ्री

कई बार माता-पिता के मन में ये भी बात होती है कि उनके न रहने पर लिखित तौर पर तो पैसा मिलेगा लेकिन आधा पैसा सरकार के पास टैक्स के रूप में वापस चला जायेगा। इस प्लान में 80 D के तहत बच्चे को मिलने वाली सारी रकम टैक्स-फ्री रहेगी।

अभी तक छोटे बच्चों की बीमा योजना 2022 के बेस्ट प्लान की बात चल रही थी। इसका नाम अब आपके सामने उजागर कर रहा हूँ।

यह lic का जीवन लक्ष्य प्लान और टेबल नंबर 933 है। कुछ लोग मेरी बात से सहमत और असहमत भी हो सकते हैं।

जीवन लक्ष्य प्लान को बेस्ट एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान मानने के 5 कारण मैनें बताये हैं। यदि आप किसी बात से असहमत हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर बतायें।

Leave a Comment