lic bonus rate 2020 – hindi me

आपने बीमा लेते वक्त कई शब्दों को सुना होगा जैसे बीमाधन बोनस, लॉयल्टी एडीशन, lic bonus rate आदि।

कई शब्द आपको समझ में आ गये होगें और कई शब्दों में कन्फूजन होगा। आपने संकोच वश किसी से पूँछा भी नहीं होगा।

आज यहाँ पर आपको कुछ शब्दों का मतलब समझाते हुए 2019 – 2020 का घोषित lic bonus rate की जानकारी दी जायेगी, तो शुरू करते हैं।

बीमाधन –

जितने का आप बीमा लेते हैं। उसे बीमाधन कहा है। लेकिन इस बात का बिल्कुल ये मतलब नहीं बनता है कि, बीमाधन के बराबर पैसे मिलेगें या फिर आपको इतना जमा करना होगा।

lic bonus rate 2020

इसे हम एक उदाहारण से समझते हैं।

मान लीजिये कि, राम ने एक लाख रुपये बीमाधन का जीवन आनन्द प्लान लिया, तो उसका प्रीमियम 6 से 10 हजार रुपये के बीच सलाना देना सकता है।

इस प्रकार से टर्म के हिसाब से वह कुछ फंड lic में जमा होगा।

20 साल टर्म के हिसाब से वह 1. 2 लाख से 2 लाख तक फंड lic में जमा कर सकता है, तो हम समझ सकते हैं कि, बीमाधन का ये मतलब नहीं है कि, हम कितना पैसा lic में जमा कर रहें हैं।

अगर किसी व्यकित की मृत्यु हो जाती है तो, उसे बीमाधन के अनुसार लाभ प्राप्त होता है। आसान शब्दों में हम कह सकते हैं कि, बीमाधन बराबर रिस्क कवर हमें है।

पालिसी धारक –

जिस व्यकित के नाम बीमा लिया जाता है। वह व्यक्ति पालिसी धारक होता है।

नामिनी –

पालिसी धारक की मृत्यु के पश्चात जिस व्यक्ति को रुपये मिलते हैं। उसे नामिनी कहा जाता है।

बोनस –

lic हर वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के बाद, अपने लाभ के अनुसार बोनस की घोषणा करती है। यह आपके बीमाधन अनुसार आपकी पालिसी में जोड़ दिया जाता है। इसका रेट प्रति हजार के हिसाब से होता है।

lic bonus rate

मान लीजिये कि, अगर lic में 60 रुपये बोनस है तो, इसी के हिसाब से आपको 1000 रु बीमाधन पर 60 रुपये मिल जायेगें।

अगर आपने 1 लाख रुपये जमा किये है तो, इसी के हिसाब से आपको 6 हजार रुपये मिल जायेगें अर्थात आपकी पालिसी में जुड़ जायेगें।

साथियों अब हम 2019- 20 के लिए घोषित बोनस को जान लेते है। जो कि, प्लान के हिसाब से अलग – अलग है।

होल लाइफ प्लान / lic bonus rate –

सभी प्रकार के होल लाइफ प्लान पर आपको 65-66 रुपये प्रति हजार आपको बोनस दिया जायेगा। इसकी घोषणा lic ने किया है।

जीवन लक्ष्य 833 / 933

lic ने जीवन लक्ष्य प्लान के बोनस की घोषणा कर दी है। टर्म के हिसाब बोनस का रेट अलग – अलग है।

13 से 15 साल के टर्म के लिए 37 – 38 रुपये प्रति हजार घोषित हुआ है जबकि 16 से 20 साल के टर्म के लिए 41 – 42 रुपये प्रति हजार की घोषणा हुई है।

अगर जीवन लक्ष्य प्लान में 20 वर्ष के ऊपर की बात करें तो 44 – 46 रुपये प्रति हजार घोषित हो चुका है।

जीवन आनन्द 149 / 815 / 915-

अन्य पालिसी की तुलना में जीवन आनन्द के 11 से 20 साल के टर्म वाली पालिसी में 40 से 42 रुपये प्रति हजार बोनस जुड़ेगा।

जबकि 20 साल से अधिक टर्म वाली पालिसी में 44 से 46 रुपये प्रति हजार जुड़ेगा।

जीवन तरुण 834 / 934 –

जीवन तरुण प्लान में 13 से 15 साल टर्म वाली पालिसी पर 34 से 34 रुपये प्रति हजार और 16 से 20 साल टर्म में 38 – 39 रुपये प्रति हजार बोनस मिलेगा।

जबकि 20 साल से टर्म में 44 से 45 रुपये प्रति हजार बोनस मिलेगा।

जीवन लाभ ( 836 / 936 ) –

बोनस रेट –

16 साल – 40 रुपये प्रति हजार
21 साल – 44 रुपये प्रति हजार
25 साल – 47 रुपये प्रति हजार

एंडोमेंट प्लान के बोनस / lic bonus rate –

12 से 15 वर्ष के टर्म के लिए प्लान में 34-35 रुपये प्रति हजार बोनस की घोषणा lic के द्वारा की गयी है।

टर्म 16 – 20 वर्ष

16 से 20 वर्ष के बीच वाले एंडोमेंट प्लान में 38 रुपये से 39 रुपये प्रति हजार बोनस घोषित हुआ है।

20 वर्ष के ऊपर टर्म –

20 वर्ष के ऊपर वाले टर्म के लिए 44 – 45 रुपये प्रति हजार बोनस की घोषणा lic द्वारा की गयी है।

सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान / lic bonus rate 2020-

जितने भी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान है। चाहे वह 817 हो या 917 उनके बोनस की घोषणा टर्म हिसाब से ही चुकी है।

10 से 15 वर्ष टर्म –

सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में 10 से 15 वर्ष पर 37 – 38 रुपये प्रति हजार की घोषणा हुई है।

16 से 20 वर्ष टर्म –

16 से 20 वर्ष टर्म पर 42 – 43 रुपये प्रति हजार पर बोनस की घोषणा हुई है।

20 वर्ष के अधिक टर्म

20 से अधिक टर्म पर 47 – 48 रुपये की घोषणा lic द्वारा हुई है।

lic bonus rate 2020

मनी बैक और न्यू मनी बैक प्लान (lic bonus rate) –

75 – 20, 820 – 20 और 920 – 20 प्लान पर 34 से 36 रुपये प्रति हजार बोनस की घोषणा हुई है।

93 – 25, 821- 25 और 921 – 25 प्लान पर 39 – 41 रुपये प्रति हजार की घोषणा हुई है।

न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक ( 832 और 932 )

टर्म – 13 से 15 वर्ष

इस आपको 34 – 35 रुपये प्रति बोनस मिलेगा

टर्म 16 से 20 वर्ष –

16 से 20 वर्ष के टर्म पर न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक पर 38 से 39 रुपये प्रति हजार बोनस lic के द्वारा प्रदान किया जायेगा।

टर्म 20 वर्ष अधिक –

20 वर्ष से अधिक टर्म पर 44 से 45 रुपये प्रति हजार बोनस मिलेगा।

Final Additional Bonus ( Fab )-

यह एक अतिरिक्त बोनस है जो उन पालिसी पर मिलता है जो 15 साल या उससे अधिक साल तक प्रीमियम जमा हो चुका है।

लायल्टी एडीशन –

जिस प्रकार से बोनस की घोषणा प्रति वर्ष lic के द्वारा की जाती है और बोनस आपकी पालिसी में जुड़ता है।

इसके उलट लायल्टी एडीशन डेथ क्लेम या परिपक्वता पर एक बार घोषित होती है।

लायल्टी एडीशन lic के द्वारा शेयर किया गया लाभ होता है जो lic अपने पालिसी धारक को प्रदान करती है।

Leave a Comment