ये एलआईसी बंद करने का तरीका अपनाइये नहीं तो कट जायेंगे आपके सारे रूपये

क्या कोई एलआईसी बंद करने का तरीका है जिससे अगर हम पॉलिसी को आगे नहीं चलाना चाहें तो हमें पूरा पैसा वापस मिल जाये। यह प्रश्न मेरे मित्र ने मुझसे पूँछा जब उन्हें अपनी पॉलिसी बंद करानी थी।

वास्तव में भारत सरकार की संस्था IRDAI के बनाये गये नियम के कारण अगर आप समय पूरा होने से पहले बीमा पॉलिसी को बंद करायेगें तो आपका बहुत सारा पैसा कट जायेगा।

मित्र के सवाल के जवाब में मैनें कहा कि, एलआईसी बंद करने का तरीका तो मैं आपको बता दूँगा, लेकिन मेरी सलाह यही है कि, जब तक कोई बड़ा कारण न हो आपको एलआईसी पॉलिसी बंद नहीं करनी चाहिए।

मैं आपको भी यही सलाह देता हूँ लेकिन आप अपनी पॉलिसी को बंद कराना ही चाहते है, तो मेरे बताये गये तरीकों को फॉलो करिये जिससे ज्यादा से ज्यादा पैसा आपको वापस मिल जाये।

एलआईसी बंद करने का तरीका

बहुत लोगों को यह बात पता नहीं रहती है कि, यदि आप जीवन बीमा लेते हैं चाहे वह कंपनी LIC हो अथवा अन्य कोई बीमा कंपनी, आपको 15 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है।

फ्री लुक पीरियड वह समय होता है, जिसमें यदि आप अपनी पॉलिसी से संतुष्ट नहीं हैं तो उसे आप बंद करवा सकते हैं और आपको पूरा पैसा वापस मिल जायेगा।

एलआईसी बंद करने का तरीका

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, यह केवल शुरुआत के 15 दिन तक ही लागू होता है।

इस प्रकार से एलआईसी बंद करने का तरीका तो पहला यही है कि, यदि आप कोई नई पॉलिसी लेते हैं तो उसे आप 15 दिन के भीतर बंद करवा सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपनी पुरानी पॉलिसी बंद कराना चाहें तो आपको क्या करना होगा।

पुरानी एलआईसी बंद करने का तरीका

अगर आप अपनी पुरानी lic पॉलिसी बंद कराना चाहते हैं तो, कम से कम उस पॉलिसी प्रीमियम 3 वर्ष का जमा होना चाहिए, उसके बाद ही LIC आपको पैसे देती है।

अगर आपका तीन वर्षों का प्रीमियम जमा है तो lic 30% सरेंडर वैल्यू की गारंटी देती है। सरेंडर वैल्यू की परिभाषा बताएं तो, चालू पालिसी बंद करने के बाद जो भी पैसा मिलता है वह सरेंडर वैल्यू कहलाता है।

इसका मतलब यह हुआ कि, आपने 100 रुपये जमा किये तो 30 रुपये मिलने की गारंटी है। लेकिन बाकी के 70 रुपये वापस कैसे मिलेगें, इसका तरीका मैं आपको बताऊगाँ।

पहला तरीका तो यह है कि, यदि आपकी पॉलिसी 7 वर्षों तक चल जाये तो आपको लगभग 100% सरेंडर वैल्यू मिलता है और साथ में बोनस भी जुड़ने लगता है।

एक बात पर ध्यान दें कि, सरेंडर वैल्यू हमेशा पॉलिसी पर निर्भर करती है।

लेकिन आपके दिमाग में आया होगा कि, मुझे पैसों की आज जरूरत है तो 7 वर्ष पूरे होने का इंतजार मैं कैसे कर सकता हूँ ?

अधिक जानें : LIC एजेंट बनने के नुकसान उठाने पड़ेंगे अगर आप नहीं करेंगे ये 5 काम , बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया

इसका समाधान यह है कि, आप अपनी पॉलिसी पर लोन ले लें, क्योंकि एलआईसी पॉलिसी बंद कराने में जितनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा उतनी ही प्रक्रिया अपनाकर आपको पॉलिसी पर लोन भी मिल जायेगा।

यदि आप लोन भी न लेना चाहें तो एलआईसी बंद करने की प्रक्रिया समझ लीजिये।

एलआईसी बंद करने की प्रक्रिया

सबसे पहले जान लें कि, एलआईसी पॉलिसी कभी भी ऑनलाइन सरेंडर नहीं होती है।

एलआईसी बंद करने का तरीका यही है कि, आप ये डाक्यूमेंट लेकर उसी ऑफिस में जायें जहाँ पर आपकी पॉलिसी हुई थी।

1 – ओरिजनल पॉलिसी बांड
2 – ओरिजनल पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड
3 – बैंक एकाउंट की डिटेल

ऑफिस में जाकर आपको एक अप्लीकेशन ब्रांच मैनेजर के नाम पर देना है और साथ में सरेंडर फॉर्म 5074 भर कर अपने डाक्यूमेंट के साथ जमा कर देना है।

आपका पैसा 7 से 10 दिन के भीतर आपके बैंक एकाउंट में आ जायेगा।

एलआईसी बंद करने का तरीका यही है।

Leave a Comment