LIC BIMA RATNA PLAN 864 – जानिए LIC बीमा रत्न प्लान की एकदम सही जानकारी

LIC बीमा रत्न प्लान ( LIC BIMA RATNA ) जिसका टेबल नंबर 864 है, 27 मई 2022 के दिन लॉन्च हो रहा है। एलआईसी पिछले 6 महीने के भीतर यह दूसरा मनी बैक प्लान ला रही है। इससे पहले दिसम्बर 2021 में lic ने धन रेखा प्लान लॉन्च किया था।

वास्तव में धन रेखा प्लान में, टर्म काफी अधिक था इसी कमी को पूरा करते हुए lic बीमा रत्न ( lic bima ratna ) पॉलिसी आपके लिए लायी जिसमें आप 15 साल के भीतर ही अपना मनी बैक प्राप्त कर लेगें।

lic बीमा रत्न प्लान की विशेषतायें

इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि, यह एक लिमिटेड प्रीमियम, गारंटीड एडीशन, मनी बैक प्लान है। अर्थात इसमें आपको कम समय तक प्रीमियम देना होगा और आपको बोनस गारंटी के साथ प्राप्त होगा।

LIC बीमा रत्न प्लान बाजार से जुड़ा हुआ नहीं है इसलिए आपके लिए इसमें निवेश करने में कोई रिस्क नहीं है।

बीमाधन

lic बीमा रत्न प्लान का न्यूनतम बीमाधन 5 लाख रुपये है और अधिकतम बीमाधन की कोई लिमिट नहीं है।

LIC बीमा रत्न प्लान

पॉलिसी का टर्म

यह प्लान आपके लिए 3 टर्म में उपलब्ध होगा!
1 – 15 वर्ष
2 – 20 वर्ष
3 – 25 वर्ष

प्रीमियम कितने समय तक देना है ?

पॉलिसी टर्म के हिसाब से इसका प्रीमियम भी 3 अलग-अलग वर्षों तक देय होगा।

A – यदि आप 15 वर्ष का टर्म चुनते हैं तो आपको मात्र 11 वर्ष तक ही प्रीमियम भरना पड़ेगा।

B – अगर आप 20 वर्ष का टर्म वाला ऑप्शन चुनते हैं तो आपको 16 वर्ष तक प्रीमियम देना होगा।

C – और अगर आप 25 वर्ष का टर्म चुनते हैं तो आपको 21 वर्ष तक प्रीमियम देना पड़ेगा।

न्यूनतम और अधिकतम उम्र

lic बीमा रत्न प्लान लेने की न्यूनतम उम्र 90 दिन यानी कि 3 महीने है। और अधिकतम उम्र 55 वर्ष है।

मनी बैक कब मिलेगा ?

पॉलिसी के टर्म के हिसाब से आपको मनी बैक प्राप्त होगा।

A – यदि आपने 15 वर्ष का टर्म चुना है, तो आपको बीमाधन का 25% पॉलिसी के 13वें और 14वें वर्ष पर प्राप्त होगा और मैच्चोरिटी 15 वर्ष पर होगी।

B – अगर आपने 20 वर्ष का टर्म लिया है तो, बीमाधन का 25 प्रतिशत 18वें और 25 प्रतिशत 19वें वर्ष मिलेगा।

C – इसी प्रकार से यदि आपने 25 वर्ष का टर्म लिया है तो मनी बैक आपको 23वें और 24वें वर्ष पर मिलेगा, जो कि, बीमाधन का 25 प्रतिशत होगा।

मैच्चोरिटी अमाउंट

जैसा कि आप जानते हैं और LIC के पुराने प्लानों में देखा गया है कि, मनी बैक मिलने के बाद बचा होना धन मैच्चोरिटी पर बोनस के साथ मिलता है ठीक उसी प्रकार से lic बीमा रत्न प्लान ( lic beema ratan ) में आपको बचा हुआ 50 प्रतिशत गारंटीड एडीशन के साथ प्राप्त होगा।

उदाहरण

मान लेते हैं कि, रमेश ने 10 लाख बीमाधन का lic बीमा रत्न प्लान लिया है, और रमेश की वर्तमान में उम्र 30 वर्ष है।

इसके साथ ही रमेश ने 15 वर्ष का टर्म चुना। अब रमेश को मात्र 11 वर्षों तक ही प्रीमियम भरना होगा जो कि, बीमाधन की तुलना में काफी कम होगा।

इस प्रकार से रमेश को 13वें वर्ष पर 2.5 लाख और 14वें वर्ष पर 2.5 लाख रुपये मिल जायेगें।

और 15वें वर्ष पर रमेश को 5 लाख और साथ में बोनस भी प्राप्त होगा जो कि, काफी अच्छी रकम होगी।

यदि आपके मन में lic बीमा रत्न प्लान से संबंधित कोई प्रश्न हैं और कमेंट के माध्यम से हमसे पूँछ सकते हैं।

Leave a Comment