LIC बचत प्लस प्लान बताते हुए मुझे अपने जीवन का पिछला दशक याद आ रहा है। 2021 में, LIC से जुड़े हुए मुझे 10 साल होने वाले हैं। इतने समय में, पालिसी की जानकारी हेतु, हजारों लोगो से मिला।
लगभग 70 प्रतिशत लोग ऐसा प्लान ढूढ़ते हैं जिसमें कम समय तक प्रीमियम देना पड़े। जब कोई मुझसे इस विषय पर पूँछता तो मैं कोई सटीक जवाब नहीं दे पाता था। मैं इसे LIC की कमी समझता था।
लेकिन LIC ने इस तरफ गौर किया और आपके लिए बचत प्लस प्लान लेकर आयी है।
LIC बचत प्लस प्लान ( LIC Bachat Plus )
15 मार्च 2021 के दिन LIC एक नयी योजना ला रही है। जिसका नाम बचत प्लस है। यह एक नान लिंक्ड बचत योजना है। इसका टेबल नंबर 861 है। इस प्लान को शुरू होने के पहले ही LIC ने घोषित कर दिया है कि यह प्लान 180 दिन तक ही उपलब्ध रहेगा।

बचत प्लस में बोनस आपको लॉयल्टी एडीशन के तौर पर मिलेगा। अर्थात बोनस पहले से निर्धारित नहीं होगा।
LIC बचत प्लस प्लान की विशेषताएं –
इस प्लान को आप दो तरीके से ले सकते है –
1 – सिंगल प्रीमियम
2 – लिमिटेड प्रीमियम
सिंगल प्रीमियम में आपको एक मुश्त पैसा जमा करना होगा। जबकि लिमिटेड प्रीमियम प्लान में आपको 5 वर्ष तक पैसा जमा करना होगा।
ऑप्शन A चुनने पर मृत्यु हित लाभ टेबुलर प्रीमियम का दस गुना होगा। यह पैसा आपके बीमाधन पर निर्भर करेगा। जितना अधिक आपने बीमाधन चुना होगा उसी के अनुरूप आपको पैसा मिलेगा। ऑप्शन b के चुनने पर आपको मृत्युहित लाभ सवा गुना मिलेगा। यह भी आपके चुने हुये बीमाधन पर निर्भर करेगा।
लिमिटेड प्रीमियम –
लिमिटेड प्रीमियम बचत प्लस प्लान में भी आपको दो ऑप्शन (ऑप्शन 1 और ऑप्शन 2) मिलते हैं।
अगर आपने लिमिटेड प्रीमियम प्लान में ऑप्शन 1 को चुना है तो इस दशा में आपको मृत्युहित लाभ टेबुलर प्रीमियम का दस गुना मिलेगा।
अगर आपने लिमिटेड प्रीमियम प्लान में ऑप्शन 2 को चुना है तो आपको टेबुलर प्रीमियम का 7 गुना मृत्युहित लाभ मिलेगा।
आपकी आसानी के लिए बता दें कि, सिंगल प्रीमियम बचत प्लस प्लान में आपको A और B ऑप्शन मिलते हैं। जबकि लिमिटेड प्रीमियम प्लान में आपको 1 और 2 ऑप्शन मिलते हैं।
प्लान लेने की योग्यता
जैसा कि, LIC के अधिकतर प्लान में होता है। बचत प्लस प्लान भी न्यूनतम बीमाधन 1 लाख से शुरू होता है।
इसके साथ ही अधिकतम बीमाधन की कोई लिमिट नहीं हैं।

आप कोई भी ऑप्शन चुनें, यही नियम सबके साथ लागू होगा। लेकिन न्यूनतम उम्र ऑप्शन के साथ बदल जाती है।
न्यूनतम उम्र-
आप अगर सिंगल प्रीमियम प्लान लेते हैं, तो चाहे आप ऑप्शन A चुने या B न्यूनतम उम्र 90 दिन यानी कि, तीन महीने की है।
इससे अलग अगर आपने लिमिटेड प्रीमियम का ऑप्शन 1 चुना तो न्यूनतम उम्र 90 दिन की होगी। जबकि ऑप्शन 2 को चुनने पर न्यूनतम उम्र 40 वर्ष होगी।
अधिकतम उम्र
अगर आपने सिंगल प्रीमियम का ऑप्शन A चुना है तो प्लान में शामिल होने की अधिकतम उम्र 44 वर्ष होगी। जबकि ऑप्शन B चुनने पर अधिकतम उम्र 70 वर्ष की होगी।
आप अगर लिमिटेड प्रीमियम को चुनते हैं तो, ऑप्शन 1 लेने पर अधिकतम उम्र 60 वर्ष है और ऑप्शन 2 पर अधिकतम उम्र 65 वर्ष है।
सिंगल प्रीमियम बचत प्लस प्लान (पालिसी टर्म)
सिंगल प्रीमियम में ऑप्शन चुनने पर आप से वर्ष का कोई भी टर्म ले सकते हैं। यह नियम तब लागू होगा जब आपने 40 वर्ष या इससे कम उम्र में प्लान लिया है।

अगर आप 41 से 45 वर्ष की उम्र के बीच प्लान लेते हैं और सिंगल प्रीमियम में ऑप्शन a को चुनते हैं तो आपको टर्म 10 से 16 वर्ष के बीच का मिलेगा। अगर आप सिंगल प्रीमियम बचत प्लस प्लान में ऑप्शन b को चुनते हैं तो आपको 10 से 25 वर्ष के बीच का टर्म मिलेगा।
लिमिटेड प्रीमियम पालिसी टर्म –
इससे आप कोई भी ऑप्शन चुने आपको टर्म 10 से 25 वर्ष के बीच का मिलेगा।
सरेंडर और लोन –
सरेंडर और लोन की सुविधा मौजूद है। सिंगल प्रीमियम में आप पालिसी होने के 3 महीने बाद कभी भी लोन ले सकते है। किन्तु लिमिटेड प्रीमियम में 2 वर्ष तक प्रीमियम देने के बाद लोन उपलब्ध होगा।
सिंगल प्रीमियम में आप कभी भी सरेंडर करा सकते है। जबकि लिमिटेड प्रीमियम LIC बचत प्लस प्लान का सरेंडर दो वर्ष प्रीमियम देने के बाद ही होगा।