बिना किसी रजिस्ट्रेशन के lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें ? जानें इसका तरीका

lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें, यह प्रश्न हर बार आपके सामने आता होगा, जब आप अपने पॉलिसी स्टेटस, नॉमिनी की जानकारी, पॉलिसी किस तिथि को जमा करनी है अथवा अपने लोन का स्टेटस आदि की जानकारी पाना चाहते हैं।

वैसे तो एलआईसी, पॉलिसी की ड्यू डेट आने से पहले आपको मैसेज करती है, लेकिन यदि आपको अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो सीधे नहीं मिल पाती है। आज आप ऐसा तरीका जानेंगे, जिससे आप बहुत आसानी से एलआईसी पॉलिसी ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

बहुत सारे प्राइवेट ऐप आपको प्लेस्टोर पर मिल जायेगें या कई सॉफ्टवेयर जो आपको आपके पॉलिसी का स्टेटस आसानी से दिखा दें, जब आपको इन पर विश्वास हो तभी आप इन सबका उपयोग करें।

lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें

यदि आपने एलआईसी के कस्टमर पोर्टल पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें? इसके लिए एलआईसी ने SMS की सुविधा दी है जिसमें आप एक मैसेज करके अपनी पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप अपनी पॉलिसी की स्टेटस जानना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें ASKLIC<policy no>STAT और इसे 56767877 पर भेजें।

यदि आप अपने नॉमिनी की डिटेल जानना चाहते हैं तो इसके लिए टाइप करें ASKLIC<policy no>NOM और इसे 56767877 पर भेजें।

यदि आप अपने पॉलिसी के लोन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टाइप करें ASKLIC<policy no>LOAN और इसे 56767877 पर भेजें।

यहां पर ध्यान रखने वाली बात है कि policy no के स्थान पर अपनी पॉलिसी का नंबर डालें और मैसेज भेजने के लिए उसी मोबाइल का इस्तेमाल करें जो पॉलिसी लेते वक्त आपने जानकारी के तौर पर दिया था, या बाद में कभी आपने एलआईसी में रजिस्टर करवाया था।

सबसे सही तरीका

lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें

lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक करने के लिए जरूरी है कि, आप lic के कस्टमर पोर्टल पर लॉगिन करें।

लेकिन कस्टमर पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको वहाँ पर एकाउंट बनाना जरूरी है, एकाउंट कैसे बनेगा इसकी प्रक्रिया बहुत आसान होगी।

बस एक बार आपको एकाउंट बनाने की मेहनत करनी पड़ेगी और उसके बाद आप हमेशा lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। कस्टमर पोर्टल पर अपना id बनाने के लिए आपको lic की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।

वहाँ पर जाकर और न्यू यूजर पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी को भरना होगा और साथ ही आपको अपनी एक ईमेल आईडी भी देना होगा।

ईमेल आप असली ही दें क्योंकि उस ईमेल का वैरिफिकेशन भी होगा।

अधिक सीखें : डेबिट कार्ड से एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन ऐसे करें

इतना करने के बाद आपका LIC में अकाउंट बन जायेगा, इसके बाद आप कभी भी दुबारा आप अपनी पॉलिसी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

अब आपको समझ में आ चुका होगा कि, lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें ! और अधिक विस्तार से जानना है तो यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment