LIC पालिसी नंबर चेक करना है तो हमें क्या करना चाहिए ? यदि आपने lic पॉलिसी करायी है, तो यह सवाल आपके दिमाग में जरूर आया होगा। आपने देखा होगा कि, जब प्रीमियम जमा करने की तारीख नजदीक होती है हमारे मोबाइल पर LIC की तरफ से एक मैसेज आ जाता है।
इस मैसेज पर केवल आपका पॉलिसी नम्बर और एमाउंट बताया जाता है।
अगर हमें अपनी पॉलिसी की कोई भी डिटेल जाननी हो उदाहरण के लिए अभी तक हम कितना पैसा lic में जमा कर चुके हैं, हमारा नॉमिनी कौन है, आदि!
इन सब प्रश्नों का उत्तर केवल आपके पालिसी स्टेटस के माध्यम से पता चलेगा लेकिन, किसी को जानकारी ही नहीं होती है कि अपना पालिसी नंबर कैसे चेक करें।
इसका जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलेगा पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको इतना ज्ञान हो जायेगा कि, जैसे आप घर बैठे lic policy status की जानकारी प्राप्त कर लेगें।
lic पालिसी नंबर चेक करना है तो इसे फॉलो करें
सबसे पहले आपको यह जानना है कि lic पालिसी नंबर चेक करना है तो आपको lic में रजिस्टर करना ही पड़ेगा।

LIC की वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद ही आप भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर पायेगें।
यदि कोई आपसे कहता है कि, बिना रजिस्टर किये आप lic पालिसी नंबर चेक कर सकते हैं। तब आपको उस पर बिल्कुल भरोसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि lic किसी 3rd पार्टी से अपने पॉलिसी होल्डर की जानकारी एवं कोई पॉलिसी डिटेल साझा नहीं करती है।
लेकिन आप रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से “ASKLIC” के माध्यम से 56767877 पर मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि, कभी भी आपको lic पालिसी नंबर चेक करना है तो LIC वेबसाइट और ऐप का ही सहारा लें।
अब मैं आपको आसानी से lic में रजिस्टर करने का तरीका बता रहा हूँ।
lic में रजिस्टर कैसे करें?
सबसे पहले आपको गूगल में जाकर lic कस्टमर पोर्टल टाइप करना है। आपके सामने पेज खुलकर आयेगा जहाँ पर एक बॉक्स में new user और registered user लिखा हुआ मिलेगा।
आपको new user पर क्लिक करना है आपके सामने जो पेज खुलकर आयेगा वहाँ पर आपको अपनी जानकारी भरना है। सबसे पहले आपको कोई भी lic पॉलिसी नम्बर उसका प्रीमियम भरना है।
इसके अलावा आपको आपका मोबाइल नम्बर और जन्मतिथि भी डालनी पड़ेगी। पूरी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे दिये गये छोटे से बाक्स पर टिक करना है और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।
एक बात विशेष तौर पर ध्यान रखने वाली है कि, आप जो मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी दें वह सही होनी चाहिए। मतलब वर्तमान में आप इसका उपयोग कर रहे हों।
ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेजा जायेगा और ईमेल कन्फर्मेशन लिंक भी भेजा जायेगा। जब तक आप अपने ईमेल से अकाउंट को कन्फर्म नहीं करेगें और मोबाइल पर आये OTP को नहीं डालेंगे, तब तक आप lic के पोर्टल पर रजिस्टर नहीं कर पायेगें।
मोबाइल OTP डालने के बाद आप अपना पासवर्ड चुन सकते हैं।
अधिक जानें : LIC एजेंट बनने के नुकसान उठाने पड़ेंगे अगर आप नहीं करेंगे ये 5 काम
इस प्रकार से आप अपने lic के पोर्टल में रजिस्टर हो जायेगें अब हम आपको इस बात की जानकारी दे रहें कि, lic पालिसी नंबर चेक करना है, तो आपको क्या करना होगा।

भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी स्टेटस जानें
जैसा कि, आप पहले पोर्टल पर जा चुके हैं आपको इस बार new user की बजाय registered user को चुनना है। फिर आपको user आईडी और पासवर्ड डालकर lic के पोर्टल पर लॉगिन कर देना है।
जब आप इस पर लॉगिन करेगें तो वहाँ पर आपको basic services पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुलकर आयेगें जिनमें से एक पॉलिसी स्टेटस भी होगा।
lic पालिसी नंबर चेक करना है तो बार-बार आपको रजिस्टर नहीं करना होगा। आप पॉलिसी स्टेटस पर क्लिक करके अपने स्टेटस को जितनी बार चाहें देख सकते हैं।