LIC धन वर्षा प्लान जिसकी तालिका संख्या 866 है 17 अक्टूबर 2022 के दिन लॉन्च हो रही है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जो आपको गारंटीड बचत और सुरक्षा प्रदान करेगी।आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सिंगल प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं।
lic का अभी पिछले महीने ही न्यू पेंशन प्लस प्लान आया था जो मार्केट से जुड़ा हुआ प्लान था, किन्तु lic धन वर्षा प्लान मार्केट से जुड़ा नहीं है।
एक बात पर आप ध्यान दें कि यह प्लान केवल इसी वित्तीय वर्ष तक मौजूद रहेगा। मतलब कि, lic धन वर्षा प्लान लॉन्च होने के पहले ही इसकी क्लोजिंग डेट आ गयी है, जो कि 31 मार्च 2023 होगी।
अब इस प्लान की कुछ खास बातें जान लेते हैं।
LIC धन वर्षा प्लान 866
यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें आपके पास दो विकल्प मौजूद होगें।
विकल्प 1
विकल्प 1 को चुनने पर टेबुलर प्रीमियम के 1.25 गुना मृत्यु लाभ गारंटीड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा।
मान लीजिये कि, किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 12.5 लाख गारंटीड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा।
विकल्प 2
दूसरा विकल्प चुनने पर टेबुलर प्रीमियम का 10 गुना मृत्यु लाभ गारंटीड एडीशन के साथ मिलेगा।
पिछले उदाहरण को शामिल करें तो जिसने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया था उसके नामिनी को 1 करोड़ रूपये गारंटीड बोनस के साथ मिलेगा।
आपके मन में यह बात जरूर आ रही होगी कि पहला विकल्प चुनने का क्या फायदा, जब दूसरे विकल्प में 10 गुना रिस्क कवर का पैसा मिल रहा है।
इसका उत्तर यह है कि पहला विकल्प चुनने पर, दूसरे की तुलना में आपको अधिक बोनस प्राप्त होगा।

पालिसी टर्म
lic धन वर्षा प्लान 866 में केवल दो ही टर्म मिलते हैं। या तो आप इस प्लान को 10 वर्ष के लिए ले सकते हैं अथवा 15 वर्ष के लिए !
10 और 15 वर्ष का टर्म इस प्लान के लिए फिक्स रहेगा।
पॉलिसी लेने की उम्र ( न्यूनतम )
पालिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष होगी यदि आपने 15 वर्ष का टर्म लिया है।
इसके अलावा यदि आपने 10 वर्ष का टर्म चुना है तो न्यूनतम उम्र पॉलिसी लेने की 8 वर्ष होगी।
अधिकतम उम्र
यदि आपने विकल्प 1 को चुना है तो धन वर्षा पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी।
यदि आप विकल्प दो को चुनते हैं तो अधिकतम उम्र 40 वर्ष होगी, यदि आप 10 साल का टर्म चुनते हैं। तथा यदि विकल्प 2 के साथ 15 वर्ष का टर्म लेते हैं तब पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होगी।
बीमाधन
lic धन वर्षा प्लान का न्यूनतम बीमाधन 1 लाख 25 हजार रुपये है और अधिकतम बीमाधन की कोई लिमिट नहीं है।
मैच्चोरिटी
मैच्चोरिटी पर बीमाधन के साथ गारंटीड एडीशन बोनस मिलेगा जो कि, विकल्प 1 के अधिक रहेगा।
सरेंडर
इस पॉलिसी को कभी भी पालिसी टर्म के भीतर सरेंडर कराया जा सकता है। आपको सरेंडर वैल्यू के बराबर भुगतान कर दिया जायेगा।
लोन
इस पॉलिसी में लोन की सुविधा मौजूद है आप पॉलिसी डेट से 3 महीने बाद कभी भी इस lic धन वर्षा प्लान से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
5 lk=
15= jama karne per kitna milega
This is a good plan from the end of LIC of India for the capable policy purchasers, provide me the details of rate chart.