LIC बहुत जल्द एक नया प्लान ला रही है जिसका नाम LIC धन रेखा प्लान ( lic dhan rekha plan) है। इसकी उम्मीद पहले से जतायी जा रही थी, कि LIC एक नया प्लान लॉन्च करने वाली है।
लेकिन कौन सा प्लान होगा यह LIC ने अभी तक किसी से साझा नहीं किया है। किन्तु यह बात सच है कि, LIC बहुत जल्द धन रेखा पॉलिसी लाने वाली है।
LIC धन रेखा प्लान
सूत्रों की मानें तो यह एक मनी बैक प्लान होगा, जिसमें एक निश्चित अंतराल के बाद आपको एक अच्छा एमाउंट मिलेगा।
LIC धन रेखा प्लान में मनी बैक कितना मिलेगा यह आपके बीमाधन पर निर्भर करेगा।
इसके अलावा एक दूसरा प्रश्न जो आपके मन में आ रहा होगा कि कितनी बार मनी बैक प्राप्त होगा यह आपके टर्म पर निर्भर करेगा।
कम शब्दों में कहें तो इसमें आपको वो सारे फीचर मिलेगें जो आज तक आपको एक मनी बैक प्लान में मिलते थे।

धन रेखा के अन्य फीचर ( LIC Dhan Rekha Plan )
यह एक नॉन लिंक प्लान होगा यानी कि, आपका पैसा बाजार के उतार और चढ़ाव से सुरक्षित रहेगा।
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह मशहूर प्लान बीमा बचत के विकल्प के तौर पर लाया जा रहा है क्योंकि इसमें सिंगल प्रीमियम भी देय होगा और बाद में LIC, बीमा बचत को बंद करने के बारे में भी सोंच रही है।
ऐसा दो मित्रों ने मुझसे बात साझा की थी।
मैं इस बात को नकार रहा हूँ कि, LIC एक नया प्लान धन रेखा को इसलिए ला रही है क्योंकि वह कोई प्लान बन्द करना चाहती है।
अधिक सीखें : इन 5 जीवन बीमा के नियम और शर्तों को जान लें अन्यथा बीमा लिया तो पैसा फंस जायेगा
ऐसा अक्सर देखा गया है कि, LIC अपनी सालाना क्लोजिंग के 2 माह पूर्व कोई न कोई प्लान लाती है ये भी उसका ही रूप है और यह सोंचना कि, बीमा बचत बंद हो सकती है यह एक कोरी कल्पना ही है।
धन रेखा पॉलिसी कब लॉन्च होगी ?
अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है किन्तु यह नये साल का तोहफा जरूर साबित हो सकती है। दिसंबर के अंत या जनवरी के शुरुआत में यह प्लान उपलब्ध हो सकता है।
बाकी lic धन रेखा प्लान से सम्बंधित सभी जानकारी जल्द ही सही कदम डॉट इन पर उपलब्ध करा दी जाएगी।