LIC धन रेखा पॉलिसी ( plan 863 ) लेने की सोंच रहे हैं तो जान लें ये जरुरी बातें

LIC धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) 13 दिसम्बर 2021 के दिन लॉन्च हो रही है। इसका प्लान नम्बर 863 होगा। LIC काफी लम्बे समय के बाद कोई नया प्लान लेकर आयी है।

यह प्लान आपको कितना अधिक लाभ प्रदान करेगी इसे आज आप समझने वाले हैं।

LIC धन रेखा पॉलिसी ( Dhan Rekha Policy )

एक आम व्यक्ति जब कहीं निवेश करता है तो उसकी दो बड़ी इच्छायें होती हैं। पहला कि उसे कम समय तक प्रीमियम देना पड़े और दूसरा कि उसे बार-बार पैसा मिलता है।

लेकिन ऐसा प्लान अभी तक LIC में मौजूद नहीं था, इसी की क्षति पूर्ति करते हुए LIC धन रेखा पॉलिसी ला रही है।

LIC धन रेखा पॉलिसी एक मनी बैक प्लान है जो कि, आपको लिमिटेड प्रीमियम और सिंगल प्रीमियम द्व्रारा मिलेगा।

यह एक नॉन लिंक्ड मनी बैक पॉलिसी है और इसमें मनी बैक के अलावा अन्त में गॉरन्टीड एडीशन बोनस भी प्राप्त होगा।

बीमाधन

LIC धन रेखा पॉलिसी

इस प्लान में न्यूनतम बीमाधन 2,00,000 रुपये है और अधिकतम आप कितना भी बड़ा बीमा ले सकते हैं।

पॉलिसी टर्म

LIC धन रेखा पॉलिसी आपको तीन अलग-अलग टर्म के लिए मिलेगी

1 – 20 वर्ष टर्म
2 – 30 वर्ष टर्म
3 – 40 वर्ष टर्म

अन्य प्लान की तरह इसमें आप मनचाहा टर्म नहीं ले सकते हैं इन्ही तीनों टर्म से आपको एक चुनना होगा।

प्रीमियम का पेमेंट

वैसे तो आप इसे सिंगल प्रीमियम से भी खरीद सकते हैं लेकिन इसमें लिमिटेड प्रीमियम का भी ऑप्शन मौजूद है।

तीन टर्म में जो आप चुनते हैं उसके आधे समय तक ही आपको प्रीमियम देना पड़ेगा।

1 – यदि आप 20 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको 10 वर्ष तक प्रीमियम देना होगा।

2 – यदि आप 30 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको 15 साल तक प्रीमियम भरना पड़ेगा।

3 – अगर आप 40 साल का टर्म लेते हैं तो आपको 20 वर्ष तक प्रीमियम देना होगा।

LIC धन रेखा पॉलिसी की तय उम्र

वैसे तो इस प्लान की न्यूनतम आयु 90 दिन है यदि आप 40 वर्ष का पॉलिसी टर्म चुनते हैं। लेकिन अगर आप 30 वर्ष या 20 वर्ष का टर्म ले रहे हैं तो आपकी न्यूनतम उम्र बदल जाती है।

20 वर्ष पॉलिसी टर्म के लिए न्यूनतम आयु 8 वर्ष है और 30 वर्ष पॉलिसी टर्म के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष है।

अधिकतम उम्र

अधिकतम उम्र जिसमें कोई व्यक्ति धन रेखा प्लान ले सकता है ये भी टर्म के ऊपर निर्भर करेगा।

अगर आपने सिंगल प्रीमियम देकर इस प्लान को लिया है तो 20 वर्ष पॉलिसी टर्म पर अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी और 30 वर्ष पॉलिसी टर्म पर अधिकतम उम्र 50 वर्ष की होगी।

इसी प्रकार से 40 वर्ष पॉलिसी टर्म पर अधिकतम उम्र 40 वर्ष ही होगी।

यदि आपकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा है तो आप 40 वर्ष वाला टर्म नहीं चुन सकते हैं।

लिमिटेड प्रीमियम ( अधिकतम उम्र )

अगर आप सिंगल प्रीमियम न देकर लिमिटेड प्रीमियम देकर प्लान लेना चाहते हैं तो आपकी अधिकतम उम्र घट जाती है।

1 – 40 वर्ष टर्म पर अधिकतम आयु 55 वर्ष है।

2 – 30 वर्ष टर्म पर अधिकतम आयु 45 वर्ष है।

3 – 20 वर्ष टर्म पर अधिकतम आयु 35 वर्ष ही है।

इस प्रकार से लिमिटेड प्रीमियम में अधिकतम उम्र 5 वर्ष कम हो जाती है।

ध्यान देने वाली बात है कि, lic धन रेखा पॉलिसी में न्यूनतम उम्र में कोई बदलाव नहीं आता है जबकि लिमिटेड प्रीमियम देने पर अधिकतम उम्र 5 वर्ष कम हो जाती है।

LIC धन रेखा पॉलिसी

कितना मनी बैक मिलेगा ?

40 वर्ष टर्म पर आपको 4 बार मनी बैक मिलेगा जो कि 20 वर्ष, 25 वर्ष, 30 वर्ष और 35 वर्ष की समाप्ति पर दिया जायेगा। यह मनी आपके बीमाधन का 20 प्रतिशत होगा।

मान लीजिये कि, आपने 40 वर्ष का टर्म चुना है और 10 लाख का प्लान लिया है तब आपको दो-दो लाख रुपये 20, 25, 30 और 35 वर्ष के अंत में मिलेगा।

अधिक जानें : LIC धन रेखा प्लान / 2022 का LIC की तरफ से आपके लिए एक नया तोहफा

30 वर्ष टर्म पर आपको 3 बार मनी बैक मिलेगा जो कि, बीमाधन का 15 प्रतिशत होगा, जो कि 15, 20 और 25 वर्ष पूर्ण करने पर मिलेगा।

20 वर्ष टर्म पर आपको 2 बार मनी बैक मिलेगा और यह बीमा धन का 10 प्रतिशत होगा। 20 वर्ष के टर्म में 10 वर्ष और 15 वर्ष पूर्ण करने के बाद मनी बैक प्राप्त होगा।

मैच्चोरिटी लाभ

अन्य मनी बैक प्लान से अलग LIC जीवन रेखा पॉलिसी ( plan no 863 ) में मनी बैक वाला एमाउंट आपकी मैच्चोरिटी से नहीं काटा जायेगा।

आम, मनी बैक प्लान में अगर आपको बीमाधन का 20-20 प्रतिशत 3 बार मिल जाता है तो अंत में आपको केवल 40 प्रतिशत बीमाधन तथा बोनस प्राप्त होता था, किन्तु जीवन रेखा पॉलिसी में आपको पूरा 100 प्रतिशत बीमाधन तथा बोनस मिलेगा।

LIC धन रेखा पॉलिसी की मैच्चोरिटी पर आपको बीमाधन प्लस गॉरन्टीड एडीशन बोनस प्राप्त होगा

मृत्यु हित लाभ

अगर किसी की टर्म के भीतर मृत्यु हो जाती है तो बीमाधन का 125% बोनस के साथ नॉमिनी को प्रदान हो जायेगा।

अगर व्यक्ति LIC धन रेखा पॉलिसी में लिमिटेड प्रीमियम दे रहा है तो सालाना प्रीमियम का 7 गुना अथवा बीमाधन का 125% जो भी ज्यादा होगा, वह नॉमिनी को बोनस के साथ देय होगा।

6 thoughts on “LIC धन रेखा पॉलिसी ( plan 863 ) लेने की सोंच रहे हैं तो जान लें ये जरुरी बातें”

Leave a Comment