lic जीवन लाभ प्लान 936 के बारे में जानिए वे बातें जो कोई नहीं बतायेगा

lic जीवन लाभ प्लान 936 एक लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान है मतलब कि, यह बाजार से जुड़ा हुआ नहीं है। इस प्लान में हर वर्ष पॉलिसी पर बोनस जुड़ता रहेगा जो कि, मैच्चोरिटी पर आपको मिल जायेगा।

lic जीवन लाभ प्लान 936

जीवन लाभ की एक बात सबसे खास कि, यह आपके लिए लिमिटेड प्रीमियम पेइंग टर्म को उपलब्ध कराता है और बेनीफिट, रेगुलर प्रीमियम पेइंग टर्म का देता है।

कहने का मतलब है कि, दूसरी पॉलिसी की तुलना में इसका प्रीमियम कम समय तक देना होगा और लाभ आपको पूरा मिलेगा, शायद इसलिए इसका नाम जीवन लाभ रखा गया हो !

टर्म

lic जीवन लाभ प्लान 936 के टर्म की बात करें तो इसमें आपको तीन टर्म मिलते हैं।
1 – 16 वर्ष
2 – 21 वर्ष
3 – 25 वर्ष

lic जीवन लाभ प्लान 936

प्रीमियम कब तक देना है

इस प्लान में आपको पूरे टर्म तक प्रीमियम नहीं भरना है।

1 – यदि आपने 16 वर्ष का टर्म लिया है तो फिर आपको 10 वर्ष तक प्रीमियम भरना होगा।

2 – अगर आपने 21 वर्ष का टर्म लिया है तब आपको 15 वर्ष तक प्रीमियम देना होगा।

3 – तीसरा टर्म यानी कि, 25 वर्ष टर्म चुनने के बाद आपको मात्र 16 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा।

पॉलिसी लेने की उम्र

lic जीवन लाभ प्लान 936 में शामिल होने की न्यूनतम उम्र 8 वर्ष है जबकि अधिकतम उम्र को टर्म के हिसाब से रखा गया है।

1 – यदि आपने 16 वर्ष का टर्म चुना है तब आप 59 वर्ष की उम्र तक इसमें शामिल हो सकते हैं।

2 – अगर आप 21 वर्ष का टर्म लेना चाहते हैं तब आपकी अधिकतम उम्र 54 वर्ष की हो सकती है।

3 – यदि आपको 25 वर्ष का टर्म लेना है तब इस प्लान में शामिल होने की अधिकतम उम्र 50 वर्ष होगी।

दूसरे तरीके से आप इस बात को समझ सकते हैं कि, किसी के जीवन पर यह प्लान अधिकतम 75 वर्ष तक ही रह सकता है।

अगर आप 75 से तीनों टर्म को घटाते हैं अतब आपकी अधिकतम उम्र निकलकर आती है जब आप इसमें शामिल हो सकते हैं।

बीमाधन

lic जीवन लाभ प्लान 936 का न्यूनतम बीमाधन 2 लाख रुपये है अर्थात आपको इस प्लान में शामिल होने के लिए कम से कम दो लाख का बीमाधन लेना ही पड़ेगा।

कुछ लोग बीमाधन को ही प्रीमियम समझ लेते हैं किन्तु ऐसा नहीं है, आप दो लाख का बीमाधन लगभग 1 हजार मासिक प्रीमियम के भीतर भी प्राप्त कर सकते हैं।

अधिकतम बीमाधन की कोई लिमिट नहीं है।

लोन की सुविधा

इस प्लान में शामिल होने के तीन वर्ष बाद से आप पॉलिसी लोन ले सकते हैं।

जितना अधिक पॉलिसी चल चुकी होगी उतना अधिक लोन प्राप्त करने के योग्य आप होगें।

प्रीमियम में छूट

lic जीवन लाभ प्लान 936

यह बात आपको कम लोग ही बताते हैं कि सालाना और छमाही प्रीमियम देने से आपको प्रीमियम में कुछ छूट भी मिलती है।

अगर आप सालाना प्रीमियम अदा करते हैं तो आपको टेबुलर प्रीमियम पर 2% की छूट मिलती है और यदि आप छमाही प्रीमियम देते हैं तब आपको टेबुलर प्रीमियम में 1% की छूट मिलती हैं।

अधिक जानें : lic plan 5 years double money in hindi / एकदम सही जानकारी , टर्म इंश्योरेंस का मतलब क्या है

मासिक और तिमाही देने वाले प्रीमियम पर कोई भी छूट नहीं मिलती है।

लाभ

lic जीवन लाभ प्लान 936 में आपको बहुत अच्छा मैच्चोरिटी लाभ प्राप्त होगा।

मैच्चोरिटी पर आपको बीमाधन के साथ बोनस और FAB दिया जायेगा।

पॉलिसी के पूरे टर्म तक जीवन पर रिस्क कवर बना रहेगा चाहे आप प्रीमियम दे रहे हों या प्रीमियम देना बंद हो चुका हो।

अंत में, मैं इस पॉलिसी के बारे में यही बताना चाहता हूँ कि, आप इस पॉलिसी को लें अगर आपको LIC से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं।

Leave a Comment