LIC की मनी बैक पॉलिसी के बारे में बतायें, तो LIC में कुल 8 मनीबैक प्लान हैं, इनमें सिंगल, रेगुलर और चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान शामिल हैं और जीवनभर आप इसमें मनीबैक को, पेंशन के तौर पर भी ले सकते हैं।
अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमें अधिक समय लगभग 20 से 30 साल का प्लान लेना चाहिए। इसमें हमारा ही फायदा है क्योंकि लम्बे समय में हमें ज्यादा बोनस प्राप्त होता है और परिवार पर रिस्क कवर भी अधिक समय तक बना रहता है।
लेकिन दैनिक जीवन में हमें उतार और चढ़ाव से रोज गुजरना पड़ता है, कभी हमारे पास पैसा अधिक होता है तो कभी पैसों की दिक्कत भी होती है !
इस बात को मद्देनजर रखते हुए मनी बैक पॉलिसी का प्रारूप सामने आया है। मनी बैक पॉलिसी में आपके बीमाधन का कुछ प्रतिशत थोड़े -थोड़े समय अंतराल पर मिलता रहता है जिससे हमें आर्थिक समस्या से थोड़ी राहत मिल जाती है।
LIC की मनी बैक पॉलिसी

जैसा कि आपको पहले ही बताया गया है कि, LIC में 8 अलग-अलग मनी बैक प्लान हैं, जिन्हें आप सिंगल या रेगुलर प्रीमियम देकर खरीद सकते हैं।
न्यू बीमा बचत प्लान –
LIC की मनी बैक पॉलिसी में न्यू बीमा बचत बहुत मशहूर प्लान है। इसका प्लान नम्बर 916 है और यह एक सिंगल प्रीमियम मनी बैक प्लान है। इस प्लान को आप 9 वर्ष 12 वर्ष और 15 वर्ष के लिए ले सकते हैं।
इसमें आपको मनी बैक तीन-तीन साल के अन्तराल पर प्राप्त होगी, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
न्यू मनी बैक प्लान – ( 20 वर्ष )
इसका प्लान नम्बर 920 है और यह एक रेगुलर प्रीमियम प्लान है। यह प्लान आपको 20 वर्ष के लिए मिलता है।
इसमें आपको मनी बैक पॉलिसी लेने के 5वें, 10वें और 15 वें वर्ष पूर्ण होने के उपरांत मिलता है।
आपके बीमाधन का बीस-बीस प्रतिशत हिस्सा मनी बैक के रूप में मिलेगा और मैच्योरिटी होने पर 40 प्रतिशत बोनस के साथ मिल जायेगा।
न्यू मनी बैक ( 25 वर्ष ) –
इसका प्लान नम्बर 921 है और यह भी रेगुलर प्रीमियम प्लान है।
यह प्लान भी न्यू मनी बैक प्लान 920 की तरह ही है अंतर सिर्फ इतना है यह आपको 25 वर्ष के लिए मिलेगा और इसमें आपको 4 बार मनी बैक मिलेगा।
बीमाधन का 15-15 प्रतिशत आपको मनी बैक के रूप में मिलेगा।
जीवन शिरोमणि प्लान –
LIC की मनी बैक पॉलिसी में जीवन शिरोमणि एक करोड़पति प्लान है। इसका प्लान नम्बर 947 है।

इसमें न्यूनतम बीमा एक करोड़ का होता है और इसकी खास बात है कि, इसका बोनस पहले से निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
बीमा श्री प्लान –
बीमा श्री प्लान आपको 4 टर्म के लिए मिलेगा और यह चार टर्म हैं 14, 16, 18 और 20 वर्ष। इसका प्लान नम्बर 948 है।
आप जो टर्म चुनेगें उससे 4 वर्ष पूर्व तक ही आपको प्रीमियम देना होगा।
बीमा श्री में मनी बैक कब और कितना ?
14 वर्ष टर्म – 10 वीं और 12 वीं पॉलिसी वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त बीमाधन का 30 %
16 वर्ष टर्म – 12 वीं और 14 वीं पॉलिसी वर्ष पूर्ण होने पर बीमाधन का 35 %
18 वर्ष टर्म – 14 वीं और 16 वीं पॉलिसी वर्ष पूर्ण होने पर के उपरांत बीमाधन का 40 %
20 वर्ष टर्म – पॉलिसी के 16 वें और 18 वें वर्ष पूर्ण होने पर बीमाधन का 45 %
जीवन तरुण प्लान
इसका प्लान नम्बर 934 है और यह मुख्य तौर पर बच्चों के लिए मनी बैक प्लान है। आप अपने बच्चों के पढ़ाई और शादी को ध्यान में रखकर ये प्लान ले सकते हैं।
LIC जीवन तरुण प्लान में आपको 4 विकल्प मिलते हैं।
विकल्प 1 – कोई मनी बैक न लेना।
विकल्प 2 – बीमाधन का 5 % बच्चे के 20, 21, 22, 23 24 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त
विकल्प 3 – बीमाधन का 10 % बच्चे के 20, 21, 22, 23 और 24 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त
विकल्प 4 – बीमाधन का 15 % बच्चे के 20, 21, 22, 23 और 24 वर्ष के उपरान्त
न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान
LIC की मनी बैक पॉलिसी में यह बच्चों के लिए काफी मशहूर प्लान है इसका प्लान नम्बर 932 है।
इस प्लान में, जब बच्चे की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है तो बच्चे को मनी बैक मिलना शुरू हो जाता है।
बच्चे के 18 वें, 20 वें और 22 वें वर्ष बीमाधन का 20 % हिस्सा मिलता है और 25 वें वर्ष बीमाधन का 40 % हिस्सा बोनस और Fab के साथ मिल जाता है।
जीवन उमंग प्लान
इसका टेबल नम्बर 945 है और यह एक प्रकार से सम्पूर्ण जीवन बीमा प्लान जो आपको 100 वर्षों तक जीवन बीमा प्रदान करती है।
जब आपका प्रीमियम टर्म समाप्त हो जायेगा तब से आपको जीवन भर प्रत्येक वर्ष बीमाधन का 8 % मनी बैक के रूप में मिलेगा।
इस प्लान को आप एक पेंशन प्लान के तौर पर भी ले सकते हैं।
इस प्रकार से आपको 8 प्रकार की अलग-अलग LIC की मनी बैक पॉलिसी के बारे में बताया गया। आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते हैं।
LIC की प्रत्येक मनी बैक पॉलिसी की जानकारी आपको सही कदम पर मिल जायेगी।