LIC एजेंट बनने के नुकसान और फायदे तो हैं ही लेकिन आप एक बात जान लीजिये कि, कोई व्यक्ति अगर ढंग से लगकर तीन साल lic में काम कर ले, तो वह जिंदगी भर बैठ कर खायेगा। यह बात मैं अपने अनुभव से कह रहा हूँ !
लेकिन lic एजेंट बनने के नुकसान आपको अधिक उठाने पड़ सकते हैं यदि आप कुछ जरूरी बातें नहीं मानेगें।
lic एजेंट बनने के नुकसान
lic एजेंट बनने के नुकसान यह हो सकते हैं कि, लोग आपसे दूर भागने लगते हैं।
जब आप किसी से बात करते हैं तो सामने वाला व्यक्ति समझता है कि, ये मुझसे जबरजस्ती बीमा करवाना चाहता है। लेकिन यह नुकसान आपके लिए तब तक है जब तक आप अनाड़ी एजेंट हैं।
वास्तव में ये बड़ा सम्मान जनक कार्य है जब आप इसे सही तरीके से करते हैं।
यदि आप किसी से कहेगें कि, बीमा ले लो तो वह मना कर देगा और यदि आप उसी व्यक्ति को इस बात का अहसास करायेगें कि, इस बीमें की उन्हें किस प्रकार से जरूरत है, तो वह फौरन तैयार हो जायेगा !
lic एजेंट बनने के बाद आपको एक प्रोफेशनल तरीका अपनाना चाहिए, नहीं तो lic एजेंट बनने के नुकसान उठाने पड़ेगें और ये तरीके आपको आगे बताये जा रहे हैं।

प्रस्पेक्टिव लिस्ट बनाना
कैलिफोर्निया में हुए एक सर्वे के मुताबिक टॉप 500 सेल्स पर्सन में लगभग 95 प्रतिशत लोगों की पॉकेट में प्रस्पेक्टिव-लिस्ट और एक पेन जरूर मिला, जब उन पर सर्वे किया गया। अगर आप एक lic एजेंट हैं, या बनना चाहते हैं तो अपनी प्रस्पेक्टिव लिस्ट को जरूर तैयार करें।
प्रस्पेक्टिव लिस्ट क्या होती है या फिर इसे कैसे तैयार करना है यह सवाल कई लोगों के दिमाग में आ सकता है।
प्रस्पेक्टिव लिस्ट आपके संभावित कस्टमर की लिस्ट होती है जैसे आपको बात करके उन्हें अपना प्रोडक्ट बेंचना होता है।
ध्यान में रखने वाली बात यह है कि, आपको लिस्ट ईंमानदारी से बनानी चाहिए और प्रतिदिन इसे अपडेट भी करना चाहिए।
डेली एक कॉल
lic एजेंट बनने के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं अगर प्रतिदिन कम से कम एक फोन कॉल अपने प्रस्पेक्टिव लिस्ट में से किसी को भी न किया।
आपको प्रतिदिन नये कस्टमर तलाशने की लिए कुछ फोन कॉल जरूर करना चाहिए, लेकिन ज्यादा संभव न हो पाये तो बिना एक व्यक्ति को कॉल किये, आपको सोना नहीं है।
इस प्रकार का आपको नियम बनाना चाहिए।
लोगों की हेल्प करें
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि, 40 प्रतिशत से ज्यादा बीमा, आम आदमी उन लोगों से कराते हैं जिन्होंने किसी न किसी तरीके से बीमा से जुड़े कार्यों में उनकी हेल्प की हो।
यह हेल्प आप, लोगों का क्लेम दिलाकर, प्रीमियम जमा करके और उन्हें सही सलाह देकर, आसानी से कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें
सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा तरीका है जहाँ पर एक्टिव रहकर अपना प्रचार कर सकते हैं।
अधिक जानें : एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है ?
जब तक नये लोग आपसे जुड़ेगें नहीं तब तक आपका कार्य आगे नहीं बढ़ेगा। आप फेसबुक, इंस्ट्राग्राम आदि पर लोगों के सवालों का जवाब देकर काफी फेमस हो सकते हैं।

विकास अधिकारी से संपर्क रखें
जब आप lic में एजेंट के तौर पर कार्य करते हैं तो उसमें विकास अधिकारी का महत्वपूर्ण रोल रहता है। वह आपका मार्गदर्शक होता है और समय-समय पर कार्य के लिए प्रेरित भी करता रहता है।
जब तक आपको कोई प्रेरणा नहीं मिलेगी आपका आगे बढ़ना मुश्किल रहेगा, अतः विकास अधिकारी से जुड़े रहें।