330 रूपये में बीमा लें LIC से / मैच्चोरिटी पर पायें 2 लाख रूपये से भी ज्यादा का अमाउंट

मई 2015 में प्रधानमंत्री ने दुर्घटना बीमा योजना लांच किया था जिसमें, 330 रूपये में बीमा मिलता था लेकिन कोई मैच्चोरिटी नहीं होती थी। आज हम LIC का एक प्लान आपके समक्ष रख रहें हैं जिससे आप बहुत अच्छी मैच्चोरिटी प्राप्त करेगें।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रूपये में बीमा केवल मृत्यु हित लाभ देती है। अर्थात जीवित रहने पर कोई पैसा नहीं मिलता है।

यह 330 रुपये आपके बैंक खाते से हर साल कट भी जाते होगें।

लेकिन अगर आपको 330 रुपये देकर 2 लाख रुपये मैच्चोरिटी के तौर पर मिल जायें तो यह आपको फायदे का सौदा रहेगा कि नहीं ! यह समझाने की जरूरत नहीं है।

330 रुपये आपके लिए कितना महँगा पड़ेगा ये तो आप ऐसे समझ सकते हैं कि आप प्रतिदिन किसी न किसी दोस्त को 1 कप चाय पिलाने में जितना खर्च करते हैं, उससे भी कम लागत में आप लगभग दो लाख रुपये मैच्चोरिटी के तौर पर पा सकते हैं।

330 रूपये में बीमा के फीचर

330 रूपये में बीमा

इस प्लान को आम वर्ग के लिए बनाया गया है जिससे साधारण लोग भी बीमा का लाभ उठा सकें इसलिए इसका न्यूनतम बीमाधन 75000 रुपये रखा गया है।

इसके अलावा आप अधिकतम 3 लाख का बीमाधन खरीद सकते हैं।

यह LIC का एक एंडोमेंट प्लान है जो कि बाजार से जुड़ा हुआ नहीं है। आप 330 रूपये में बीमा लेना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।

उम्र

यदि आपकी उम्र 8 से 55 वर्ष के बीच की है तो आप यह प्लान खरीद सकते हैं। यदि आपकी उम्र 45 वर्ष से कम है तो मैच्चोरिटी का अधिक लाभ प्राप्त कर पायेगें।

अवधि

इस प्लान को आप न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष के लिए ले सकते हैं। किन्तु यदि आप 330 रूपये में बीमा लेकर बम्पर रुपये चाहते हैं तो आपको 20 का टर्म चुनना चाहिए।

330 रुपये में बीमा कैसे लें ?

सबसे पहली शर्त है कि, आपके पास एक बैंक एकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास बैंक एकाउंट नहीं है तो तीन किस्त एक साथ जमा करने पड़ेगें।

330 रुपये में बीमा एक औसत आयु पर बताया गया है जो कि एक लाख बीमाधन और 30 वर्ष पर मापा गया है। इसमें थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है जो कि, आप उम्र और बीमाधन के हिसाब से बैलेंस कर सकते हैं।

330 रूपये में बीमा

अगर आप इस 330 रूपये में बीमा का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर टेबल नम्बर 943 प्लान ले सकते हैं।

यह प्लान LIC में आधार स्तम्भ नाम से है, इसको आप 1 लाख रुपये बीमाधन का खरीदकर बताये गये लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक सीखें : सबसे सस्ता टर्म प्लान lic में ये है , LIC का नया प्लान 2021-22

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि, अगर आप पुरुष हैं तभी ये प्लान आपको प्राप्त होगा। यदि आप महिला हैं तो आपको टेबल नम्बर 944 को चुनना है।

यह प्लान LIC में आधार शिला नाम से प्रसिद्ध है इसे लेकर आप सभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment