25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम एक कटिंग चाय के बराबर कैसे हो सकता है इसे अभी समझेंगे, इससे पहले मैं आपसे बताना चाहता हूँ कि, शायद आप ये बात नहीं जानते होगें कि, अधिकतर बीमा कंपनियां कुछ समय तक 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस ही नहीं बेचती थी।
इस बात को IRDAI ने समझा तो उसे पता चला एक बहुत बड़ा मध्यम वर्ग, टर्म इंश्योरेंस के लाभ से अछूता रह जा रहा था।
इसलिए IRDAI ने बीमा कंपनियों को आदेश दिया कि, कुछ ऐसे प्लान बनायें, जिससे मध्यम और गरीब वर्ग को भी इसमें शामिल किया जा सके।
इसके साथ ही इसका प्रीमियम कम रखने की सलाह दी, इसलिए 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम इतना कम आता है कि, एक गरीब व्यक्ति भी इसको खरीद सकता है।
25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम
यदि आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच में है तो जितनी उम्र बढ़ेगी उसके अनुसार आपका थोड़ा प्रीमियम भी बढ़ता रहेगा इसलिए मैं आपको 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना आयेगा उसका औसत मैं बता रहा हूँ।

यह आपके लिए कम या ज्यादा भी हो सकता है दूसरी जो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि, यह आपको ही तय करना है कि आप कौन सा प्रीमियम मोड को चुनेगें।
अलग-अलग प्रीमियम मोड पर आपका प्रीमियम भी बदलता रहेगा।
इसमें खास बात है इसमें आप लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते है। अर्थात आप चाहे तो 5 साल तक प्रीमियम भरे या 10 साल तक प्रीमियम भरे या चाहे तो 1 बार में पूरा प्रीमियम भर सकते है।
25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम एक उदाहरण के माध्यम से मैं आपको समझा रहा हूँ जिससे आप एक औसत प्रीमियम का आंकलन कर सकते हैं।
मान लीजिये रमेश की उम्र 30 वर्ष है और उसके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है इसलिए वह एक टर्म प्लान अगले 35 वर्षों के लिए खरीदना चाहता है और वह प्रीमियम पेइंग टर्म 10 वर्ष चुनता है।
तब रमेश को सालाना 4 हजार से कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा।
अधिक जानकारी : एलआईसी 1 करोड़ पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान अब संभव है ! लेकिन कैसे
अगर इसे हम 365 से विभाजित करें तो हमारे सामने प्रतिदिन का खर्चा निकल आयेगा और आप जानकर चौंक जायेगें कि, आपको 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस मात्र 10 से 12 रुपये भी मिल गये।
इस प्रकार से आप कह सकते है कि, 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम एक कटिंग चाय के बराबर हो जायेगा।